Tuesday, 4 July 2017

बड़खल उपमण्डल कार्यालय सी.एम. मनोहर का जनता को मनोहर तोहफा-सीमा त्रिखा


फरीदाबाद :4जुलाई(National24news)बड़खल उपमण्डल कार्यालय के उद्घाटन की पूर्व पावन बेला के मौके पर हरियाणा सरकार की मुख्य संसदीय सचिव एवं बड़खल हलके की विधायक सीमा त्रिखा ने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कोटि-कोटि धन्यवाद प्रकट किया है। उन्होंने इसे बड़खल व फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र की जनता के लिए मनोहर सरकार की ओर से मनोहर तोहफा बताया है। इस उपमण्डल कार्यालय भवन का उद्घाटन केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर बतौर मुख्य अतिथि 5 जुलाई 2017 (बुधवार) को प्रातः 10ः00 बजे करेंगे।

 त्रिखा ने कहा कि उनके द्वारा गत 7 जून 2015 को आयोजित की गई बड़खल हलके की विशाल विकास रैली एवं मुख्यमंत्री सम्मान समारोह में यह नया उपमण्डल बनाने की मांग रखी गई थी। जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तुरन्त मंच पर ही स्वीकृति प्रदान करके क्षेत्र की जनता का दिल जीत लिया। श्रीमती त्रिखा ने इस उपलब्धि के लिए केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का भी हार्दिक आभार प्रकट किया है। 

उन्होंने कहा कि हरियाणा के स्वर्ण जयन्ती वर्ष के अन्तर्गत मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से यहां के लोगों को दिया गया यह एक स्वर्णिम तोहफा है जो कि स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। मुख्यमंत्री ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक की भावना पर चलते हुए पूरे प्रदेश में भेदभाव को पूर्णतः खत्म कर दिखाया है। श्रीमती त्रिखा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल अंत्योदय एवं अनूठे विकास की ओर अग्रसर हो रहे हैं जिससे हरियाणा प्रदेश अभूतपूर्व विकास की बुलन्दियों को छू रहा है। 
Share This News

0 comments: