Thursday, 27 July 2017

मेयर सुमन बाला ने गौशाला का किया औचक निरीक्षण - गौशाला में गायो की हालत देख जमकर लगायी अधिकारियो को फटकार !!!


फरीदाबाद 27 जुलाई (National24news)नंदी ग्राम गौशाला में गायों की दुर्दशा की खबर मिडिया में आने के बाद फरीदाबाद को मेयर सुमन बाला ने गौशाला का औचक निरीक्षण किया और पाया गौशाला में मौजूद कर्मचारी वहां मौजूद नहीं है वहीँ गायो की हालात गंभीर है बीमार है । इतने में गुस्साई मेयर सुमन बाला ने वहां मौजूद कर्मचारियो और अधिकारियो को फटकार लगाई। 
मिडिया से बात करते हुए मेयर सुमन बाला ने कहा की उन्हें मिडिया के माध्यम से पता लगा को गौ शाला में गौ माता की हालत बहोत खराब है उन्हें समय से चारा तक नहीं दिया जा रहा था वहीँ गौशाला में गंदगी का अंबार लगा हुआ है उन्होंने ये भी कबूल किया कि कही ना कहीं गलती नगर निगम के कर्मचारियों की भी है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । मेयर ने बताया कि यह बात आज ही संज्ञान में आयी है और जो भी दोषी है उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी । 
Share This News

0 comments: