फरीदाबाद 30 जुलाई (National24news) रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाऊन द्वारा हरित फरीदाबाद अभियान के तहत फलदार वृक्षों का पौधारोपण किया गया। एन.एच.-1 स्थित राजकीय मिडिल व प्राईमरी स्कूल में किए गए इस पौधारोपण समारोह में बडख़ल विधानस ाा क्षेत्र की विधायक सीमा त्रिखा ने ाी मु य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुए पौधारोपण किया। पौधारोपण कार्यक्रम में रोटरी क्लब के सदस्यों के अलावा स्कूली छात्रों ने ाी बढ़-चढक़र हिस्सा लेते हुए फलदार पौधे लगाए।
इस अवसर पर रोटरी क्लब के प्रधान नवीन गुप्ता, कोषाध्यक्ष महेन्द्र बब्बर, पूर्व प्रधान महेन्द्र सर्राफ प संजय गोयल, चार्टर सदस्य सु ााष जैन, संजय अत्री, सौर ा मित्तल, आकाश बहल, ईनर व्हील क्लब की प्रधान नेन्सी बब्बर व डॉ.रंजीता वर्मा सहित मिडिल स्कूल के हेडमास्टर ओमप्रकाश, प्राईमरी विंग के हेडमास्टर सुनील तथा स्कूल के अध्यापक-अध्यापिकाएं व स्कूली छात्र ाी मौजूद थे।
इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा ने कहा कि बरसात के इस मौसम में हमें चाहिए कि हम ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाएं ताकि इससे जहां पर्यावरण की रक्षा हो सके वहीं बच्चों को खाने के प्राकृतिक फल ाी मिल सके। स्कूल के स ाी बच्चों ने स्कूल प्रांगण में लगाए छायादार पौधों को वृक्ष बनाने का संकल्प ाी लिया।
0 comments: