Sunday, 30 July 2017

पोधापोरण के माध्यम है हम प्रदूषण को दूर कर सकते है :दीपांशु अरोडा


फरीदाबाद 30  जुलाई (National24news)वृक्ष वह माध्यम है जिससे हम प्रदूषण रूपी राक्षस से दूर रह कर अपना एवं अपनो का स्वास्थय  सही रख सकते है यह उदगार मुजेसर थाना एसएचओ विनोद कुमार ने सैक्टर 22 की मार्किट में भाजपा मुजेसर मण्डल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पौधारोपण करने के उपरंात उपस्थित जनो को सम्बोधित करते हुए कहे। इस अवसर पर हैड कास्टेबल राम कुमार, उद्यम सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे।

श्री विनोद कुमार ने कहा कि हम सभी को अपने जीवन में एक पौधा अवश्य लगाना चाहिए और उस पौधे की देखभाल भी हमें अपने बच्चो की तरह करनी चाहिए ताकि वह एक अच्छा वट वृक्ष बनकर हमें लाभ पहुंचा सके।

इस अवसर पर प्रमोद गिल, अनुराग गर्ग, दीपांशु अरोडा ने भी संयुक्त रूप से कहाकि वह सबसे पहले तो पुलिस अधिकारियों का आभार जताते है जिन्न्होंने इस कार्य में हमारा निमंत्रण स्वीकार कर इस कार्य के लिए लोगों को जागरूक किया है। उन्होंने कहा कि एसएचओ श्री विनोद कुमार ने जो बाते आज हमें बतायी है वह वाकई में एक सीख है और हम सभी को उससे प्रेरणा लेकर इस कार्य को अंजाम देना चाहिएद्ध

इस अवसर पर भाजपा पदाधिकारियों में प्रमोद गिल, अनुराग गर्ग, दीपांशु अरोडा, गर्वित, योगेश चोपडा, गोपाल मित्तल, सुरेश मंगला, दीपक नारंग, हार्दिक नारंग, संदीप गर्ग, संदीप गोयल, दिव्यांशं गोयल, दीपक गर्ग, विरेन्द्र तोमर, डा. चंदा, निर्भय सब्रवाल, मोहम्मद साहिद, धन सिंह, बसंत शेखावत, एस के वर्मा सहित अन्य क्षेत्रवासी उपस्थित थे। 


Share This News

0 comments: