Saturday 15 July 2017

पलवल डिपो के बस स्टैंड परिसर में चालक प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ


पलवल:15 जुलाई (National24news)  मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला ने शनिवार को हरियाणा राज्य परिवहन पलवल डिपो के बस स्टैंड परिसर में चालक प्रशिक्षण केन्द्र का शुभारंभ किया।  इस मौके पर उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, पलवल पंचायत समिति के चेयरमैन प्रेमचंद तथा हरियाणा राज्य परिवहन पलवल के महाप्रबंधक एन.के. गर्ग मुख्य रूप से मौजूद थे।

मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव ने कहा कि चालक प्रशिक्षण केन्द्र के आरम्भ होने से पलवल जिला सहित अन्य आस-पास के क्षेत्र के लोग प्रशिक्षण ले सकेंगे। अब तक चालक प्रशिक्षण के लिए पलवल जिले के युवक दूसरे जिलों में जाते थे। उन्होंने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने चालक प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में पलवल जिला को एक बहुत बडी सौगात दी है। इससे युवाओं में एक उत्साह का वातावरण है। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण से बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगें। 

इस चालक प्रशिक्षण केन्द्र में प्रात: 09:00 बजे से सांय 05:00 बजे तक प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण लेने उपरांत हरियाणा परिवहन विभाग द्वारा उन्हें एक सर्टिफकेट दिया जाएगा जिसके बाद क्षेत्रीय यातायात प्राधिकरण कार्यालय द्वारा भारी वाहन लाईसैंस मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि चालक प्रशिक्षण के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जो चालक पहले पंजीकरण कराएगा उन्हें पहले प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

राज्य परिवहन पलवल के महाप्रबंधक एन.के. गर्ग ने बताया कि चालक प्रशिक्षण केन्द्र में 05 बसों द्वारा प्रत्येक मास में 100 चालकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण 35 दिनों के लिए है जिसमें 30 दिन प्रशिक्षण लेना अनिवार्य होगा।

इस अवसर पर किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष वीरपाल दीक्षीत, निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, हरेन्द्र सिंह तेवतिया, फरीदाबार सहकारी बैक के निदेशक धर्मचंद शर्मा, केशव अवतार, मनोज मंगला, पवन पोसवाल, रवि गोस्वामी, बच्चू डागर के अलावा हरियाणा रोडवेज के निरंजन शर्मा, प्रधान बिजेन्द्र रावत, भरतलाल, अविनाश भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे।   
Share This News

0 comments: