Friday, 14 July 2017

संगठन मजबूती को लेकर विधायक ललित नागर ने की राहुल गांधी से मंत्रणा


फरीदाबाद:14 जुलाई (National24news)तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने आज अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात करके उनके समक्ष संगठन को मजबूत करने के सुझाव रखे। हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान सहित अन्य प्रदेशों में गुर्जर समाज सहित ओबीसी मतदाताओं में कांग्रेस की पैठ मजबूत करने के  लिए सांसद राहुल गांधी के दिल्ली स्थित 15 जीआरजी रोड कांग्रेस कार्यालय पर देश के ओबीसी वर्ग के नेताओं की एक बैठक बुलाई थी, 

जिसमें फरीदाबाद जिले के एकमात्र कांग्रेसी विधायक ललित नागर को मंत्रणा के लिए बुलाया गया था। राहुल गांधी के बुलावे पर श्री नागर ने इस महत्वपूर्ण बैठक में भाग लेकर श्री गांधी के समक्ष संगठन को मजबूत करने तथा ओबीसी वर्ग सहित आम मतदाताओं पर जमीनी पकड़ बनाने तथा किसान, कमेरे व व्यापारी वर्ग में पैठ जमाने के लिए उनकी आवाज बनकर जमीनी स्तर पर कार्य करने का सुझाव रखा। इसके साथ-साथ उन्होंने महिलाओं एवं युवाओं को भी पार्टी संगठन में महत्व देने की बात रखी। विधायक ललित नागर ने राहुल गांधी को बताया कि देश में लगभग 50 फीसदी ओबीसी वर्ग के मतदाता है,

 पिछले लोकसभा चुनाव से पूर्व यह मतदाता कांग्रेस का मजबूत स्तम्भ रहा है, लेकिन लोकसभा चुनाव के दौरान उस समय के प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी ने एक रणनीति के तहत झूठी लोक-लुभावनी बातें करके ओबीसी वोटरों को कांग्रेस से दूर करके भाजपा की तरफ मोड़ दिया, परिणाम स्वरूप कांग्रेस सत्ता में आने से चूक गई, जबकि इतिहास गवाह है, जब-जब ओबीसी वोटर कांग्रेस पार्टी के साथ रहा है, तब-तब कांग्रेस ने सत्ता हासिल की है इसलिए कांग्रेस पार्टी को अब ओबीसी वर्ग में अपनी पुरानी पैठ जमाने के लिए फिर से ओबीसी वर्ग की आवाज बनकर प्रत्येक कार्यकर्ता को जमीनी स्तर कार्य करते हुए संघर्ष का बिगुल फूंकना होगा वहीं संगठन व सत्ता में भी इस वर्ग की पूरी भागेदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। 

उन्होंने परत-दर-परत सुझाव देते हुए कहा कि देश में ओबीसी कमेरा व मेहनतकश वर्ग है और इनमें ज्यादातर लोग खेती करने वाले व नौकरीपेशा होते है तथा इन्हें आम मतदाता ही माना जाता है इसलिए कांग्रेस के शीर्ष ओबीसी नेताओं को समय-समय पर जिलास्तर पर सेमिनारों के माध्यम से ओबीसी वर्ग की समस्याओं को प्रशासन व सरकार के समक्ष प्रमुखता से उठाकर उनके हितों के लिए कार्य करने चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान में ओबीसी वोटरों की संख्या बहुतायत है इसलिए ओबीसी वर्ग को कांग्रेस पार्टी द्वारा महत्व देते हुए इस वर्ग को मजबूत करना होगा।

 कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने करीब एक घण्टे की इस बैठक में मंत्रणा के दौरान एक-एक सुझाव को बारीकि से सुना वहीं हरियाणा प्रदेश के मौजूदा हालातों एवं संगठन के बारे मे भी विस्तार से सुझाव लिए। वहीं बैठक में विधायक नागर ने श्री गांधी को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में उनके द्वारा कोई कसर बाकि नहीं छोड़ी जा रही है और वह आम आदमी की आवाज बनकर सडक़ से लेकर विधानसभा तक उनकी आवाज को उठाने का काम कर रहे है तथा जिला फरीदाबाद हरियाणा में इस संघर्ष का जीता जागता उदाहरण है। 

Share This News

0 comments: