Tuesday 25 July 2017

कार्णिक राज शर्मा ने दिल्ली स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में जीते चार गोल्ड मेडल


नई दिल्ली : 25जुलाई (National24news)भारत के निशानेबाजों ने पूरी दुनिया में अपना दबदबा कायम किया है, अब दिल्ली की डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में हुई दिल्ली स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में कई नए शूटर उभरकर आए हैं, 

दिल्ली के निशानेबाज़, भले ही कम उम्र हैं, मगर हौसला बड़ा रखते हैं, हालाँकि निशानेबाज़ी बहुत महंगा खेल है, लेकिन दिल्ली स्टेट शूटिंग चैम्पियनशिप में कार्णिक राज शर्मा ने ट्रैप और डबल ट्रैप इवेंट्स में चार गोल्ड मेडल जीतकर सबको हैरान कर दिया है, 

चार गोल्ड मेडल जीतने वाले निशानेबाज़ कार्णिक राज शर्मा ने कहा ''मैंने चार गोल्ड मेडल जीते हैं, अभूत अच्छा लग रहा है, लेकिन दिल्ली में शॉटगन की प्रैक्टिस के लिए सिर्फ ये एक ही रेंज है, जो लोग दूर से आते हियँ उन्हें परेशानी होती है,''

निशानेबाज़ी के इस दंगल में दिल्ली के तकरीबन पांच सौ निशानेबाज़ों ने हिस्सा लिया, इससे पहले दिल्ली इंटर-स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप में भी करीब दो सौ बच्चों ने भाग लिया, दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के सचिव राजीव शर्मा कहते हैं कि शूटिंग रेंज कम होने के बावजूद इस खेल को बढ़ावा देने के लिए हम लोग भरपूर कोशिश कर रहे हैं, ज़रूरी है कि दिल्ली के हर कोने में शूटिंग रेंज खोली जाएं, ताकि बच्चों कि मशक्क्त कम हो, 

दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन के सचिव राजीव शर्मा ने बताया ''शूटिंग का स्तर हर साल बढ़ रहा है, छोटे बच्चों का जूनियर लेवल पर पार्टिसिपेशन बढ़ गया है, दिल्ली में कर्णी सिंह शूटिंग रेंज है जहाँ फायर आर्म्स भी चला सकते हैं, छोटी दस मीटर कि कई रेंज बन गई है, जितनी ज़्यादा रेंज होंगी उतना ही फायदा होगा, दिल्ली के हर कोने में शूटिंग रेंज खोली जाए, स्कूल लेवल पर भी शूटिंग पॉपुलर हो''

दिल्ली के पिस्टल शूटर फरीद अली ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल और 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल इवेंट में सिल्वर मैडल जीते, तो वहीं दस मीटर एयर पिस्टल और 50 मीटर फ्री पिस्टल इवेंट में ब्रॉन्ज़ मेडल जीते, दिल्ली में कई ऐसे उभरते शूटर भी हैं जो सुविधाओं के अभाव में भी ओलिम्पिक में पदक जीतने का जज़्बा और क़ुव्वत रखते हैं, 

दिल्ली स्टेट राइफल एसोसिएशन दिल्ली के निशानेबाजों के लिए हर सम्भव सुविधा उपलब्ध करवा रही है, ... लेकिन फेडरेशन के पास अपनी ज़मीन नहीं है, जिसपर एक अच्छी शूटिंग रेंज बनाई जा सके, और स्पोर्ट्स अथॉरिटी की डॉक्टर कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में अक्सर नए शूटर्स की एंट्री बन्द कर दी जाती है, जिससे नए और उभरते निशानेबाजों का मनोबल टूटता है, ... ज़मीन लेने के लिए फेडरेशन ने कई बार कोशिश की है लेकिन दिल्ली में ज़मीन की भाव अब आसमान पर हैं और दिल्ली रायफल संघ के पास इतना पैसा नहीं, अगर केंद्र सरकार या दिल्ली के उपराज्यपाल चाहें तो डी.एस.आर.ए. को ज़मीन मुहैय्या कराई जा सकती है, या फिर साईं ही अपनी पालिसी में सुधार करके सबको अभ्यास का बराबर मौका दे, 

Share This News

0 comments: