Saturday, 22 July 2017

पूर्व हरियाणा रणजी खिलाडी धरमेंदर फागना ने अजय रतरा को इंडिया अंडर 19 कोच बन्ने पर मुबारकबाद दी


फरीदबाद: 22जुलाई (National24news)बीसीसीआई के इंडिया अंडर-19 क्रिकेट कैंप लेने को पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय रतरा फरीदाबाद से बैंगलूरू के लिए शनिवार को रवाना हो गए। नेशनल क्रिकेट अकादमी में 24 जुलाई से 16 अगस्त तक लगने वाले इस कैंप में उन्हें बीसीसीआई ने विकेटकीपिंग और फिल्डिंग कोच की जिम्मेदारी सौंपी है।  पूर्व हरियाणा रणजी खिलाडी धरमेंदर फागना ने क्रिकेटर अजय रतरा मिठाई खिलाकर मुबारकबाद दी और धरमेंदर फागना ने बताया की जिस तरह अजय रतरा ने भारतीय क्रिकेट टीम के हिस्सा बने थे फरीदाबाद का नाम रोशन किया था और अब फिर इंडिया अंडर 19 के कोच बन कर नाम रोशन किया है 
Share This News

0 comments: