Sunday, 23 July 2017

तिगांव क्षेत्र की बदहाली के लिए कृष्णपाल गुर्जर जिम्मेदार : ललित नागर


फरीदबाद: 23जुलाई (National24news)तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने कहा है कि ‘सबका साथ-सबका विकास’ का नारा देने वाली भाजपा सरकार 1000 दिन में जनाकांक्षाओं पूरी तरह से फेल साबित हुई है। पिछले ढाई वर्षाे के दौरान उन्हें क्षेत्र के विकास के लिए एक रुपए की भी ग्रांट न देना सरकार की द्वेष भावना की नीति और नीयत को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि तिगांव क्षेत्र की जनता ंने पूरे देश में मोदी लहर होने के बावजूद अपने बेटे को विजयी बनाकर विधानसभा में भेजा, जिसके लिए वह ताउम्र क्षेत्र की जनता के ऋणी रहेेंगे। श्री नागर आज क्षेत्र के गांव बादशाहपुर में ग्रामीणों द्वारा आयोजित विशाल सम्मान समारोह में पूरे गांव से हजारों की तादाद में आए लोगों को संबोधित कर रहे थे। इस मौके उनके साथ मुख्य रुप से होडल के विधायक चौ. उदयभान एवं नगर निगम के पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर पं. मुकेश शर्मा मौजूद थे। 

ग्रामीण हरिजन चौपाल से ढोल-नगाड़ों के साथ विधायक ललित नागर व उदयभान का स्वागत करते हुए उन्हें स्वागत समारोह तक लेकर आए, जहां गांव की मौजिज सरदारी ने बड़ी माला व सम्मान रुपी पगड़ी पहनाकर उनका भव्य स्वागत करते हुए उनके समक्ष गांव की समस्याएं रखते हुए बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार में गांव में आधे से ज्यादा लोगों को 100-100 वर्ग गज के प्लाट मिले थे, लेकिन इस सरकार में पिछले 3 साल में किसी भी जरुरतमंद पात्र को प्लाट नहीं मिला। वहीं लोगों ने बताया कि गांव में बिजली की भीषण समस्या है और गर्मी के मौसम मेें कुछ घण्टे ही लोगों को बिजली मिल पा रही है। इसके अलावा बादशाहपुर कालोनी और टिकावली कालोनी में सडक़, पानी, सीवर, नालियां जैसी मूलभूत सुविधाओं को तरस रहे है। वहीं किसानों ने विधायक को बताया कि हुडा विभाग ने उनकी जमीन अधिग्रहण की थी, लेकिन आज तक उसका मुआवजा नहीं दिया गया। 

ग्रामीणों की समस्याएं सुनने के बाद विधायक ललित नागर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी इन सभी मांगों को लेकर वह जल्द ही संबंधित अधिकारियों से मिलकर उनका समाधान करवाने का भरसक प्रयास करेंगे और कांग्रेस सरकार बनते ही सबसे पहले गांव के पात्र लोगों को प्लाट देने का काम किया जाएगा। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने तिगांव क्षेत्र में विकास कार्य न होने का ठीकरा केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर पर फोड़ते हुए कहा कि जिस व्यक्ति को इस तिगांव क्षेत्र की जनता ने तीन बार विधायक व एक बार सांसद बनाकर भेजा, उस मंत्री का आज 32 हजार करोड़ का बजट है, अगर वह चाहे तो इस क्षेत्र को विकास के मामले में चमन बना सकते है परंतु द्वेष भावना के तहत वह इस क्षेत्र से भेदभाव बरतते हुए अपना घर भरने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि पहले तो फरीदाबाद को एक मामा लूटता था, 

अब तीन-तीन मामा फरीदाबाद को लूटने में लगे हुए है। उन्होंने कहा कि पिछले ढाई वर्षाे के दौरान उन्होंने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि का दायित्व पूरी ईमानदारी से निभाते हुए क्षेत्र की समस्याओं की आवाज को सडक़ से लेकर विधानसभा तक पुरजोर तरीके से उठाया है और आगे भी क्षेत्र की जनता के हितों के लिए वह संघर्ष करते रहेंगे। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक उदयभान ने भाजपा सरकार को दलित विरोधी बताते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार में 3 लाख 85 हजार बीपीएल कार्डधारकों को 100-100 वर्ग गज के प्लाट मुफ्त देने क काम किया गया था, जबकि भाजपा सरकार ने ढाई वर्षाे में किसी भी बीपीएल धारक को प्लाट नहीं दिया, इससे साबित होता है कि इस सरकार में दलित समाज के लोगों का जमकर शोषण हो रहा है। 

इस मौके पर रमजान सरपंच, राजबीर सरपंच, मंगत सरपंच, चंदा सरपंच, भान सिंह सरपंच, जयचंद सरपंच, रामलाल सरपंच, पवन त्यागी, प्रमोद भारद्वाज एडवोकेट,  पंडित छाजूराम, रामचंद नंबरदार, श्यामबीर मेम्बर, सुखबीर चौहान, बिजेंद्र शर्मा, चौ. मांगेराम, लालाराम प्रजापति, जगदीश मल्होत्रा, उमेद सिंह, राजेंद्र शर्मा, रविन्द्र वाल्मीकि, जयपाल चौहान, प्रदीप चौहान, नैन सिंह प्रधान, बाबूलाल रवि, रामजीलाल, अशोक रावल सहित गांव के सैकड़ों गणमान्य लोग मौजूद थे। 


Share This News

0 comments: