Sunday 16 July 2017

रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद ने रोपे 100 फलदार पौधे


फरीदाबाद:16 जुलाई (National24news)  रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद अरावली के सदस्यों ने सेक्टर-15 स्थित पार्क के सामने 100 फलदार पौधे लगाए। इस कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि इसमें रोटेरियन के परिवारों के साथ-साथ छोटे-छोटे बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए पौधे रोपे। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में डीजीई रोटेरियन विनय भाटिया उपस्थित थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप में एजी रोटेरियन संजय गोयल व कांग्रेसी नेता एवं रोटेरियन सुमित गौड़ मौजूद थे। 

रोटेरियन विनय भाटिया, संजय गोयल व सुमित गौड़ ने संयुक्त रुप से समाज के लोगों से वृक्षारोपण के प्रति जागरुक करते हुए कहा कि पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़-पौधे लगाने चाहिए और यह हर नागरिक का नैतिक दायित्व बनता है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक शहरवासी अगर एक-एक पौधा लगाकर उसकी पेड़ बनने तक पूरी देखभाल करें तो बढ़ते हुए प्रदूषण की पूरी तरह से रोकथाम की जा सकती है ताकि हमारी आने वाली पीढिय़ां प्रदूषणमुक्त वातावरण में जीवन यापन कर सके। 

कार्यक्रम में विशेष तौर पर रोटेरियन मोहित आनंद भाटिया, जोनल डायरेक्टर रोटेरियन सुरेश चंद्र, रोटेरियन जितेंद्र अरोड़ा, रोटेरियन राजेश अरोड़ा, सतीश परनामी प्रेसीडेंट विशाल परनामी, सैक्रेटरी रोटेरियन सुमित वोहरा, आईपीपी रोटेरियन प्रशांत गर्ग, नवीन तलवार, कपिल कपूर, शेखर बुद्धानी, राघवेंद्र सिंह, तरुण खुराना, संधीर मलिक, तनुज गोयल, सचिन चंदीला, गौरव आहुजा, मरीनल प्रसाद, प्रतीक आहुजा, अंश मित्तल, एन्नी शैली गोयल, पूजा भाटिया, दीक्षा परनामी, मेघा वोहरा, शिखा तलवार, अल्पिका गर्ग, सोनू अरोड़ा, दीक्षा चंदीला, रिक्की गोयल, प्रियंका बुद्धानी, श्वेता प्रसाद के अलावा बच्चों में नयसा गर्ग, मिरनाल गर्ग, विराज परनामी, अर्नव आहुजा, आर्यवीर भाटिया, दीक्षा अरेाडा, अद्वितीय अरोडा, म्यारा चिलाना, सिया चिलाना, तनुश्री गोयल, अंकिता गोयल, अर्जुन गोयल, प्रियांशी बुद्धानी, शिवांशी बुद्धानी, साहिरा प्रसाद उपस्थित थे। 

Share This News

0 comments: