Sunday, 16 July 2017

वृक्षारोपण अवश्य ही करना चाहिए: मुकेश शर्मा


फरीदाबाद:16 जुलाई (National24news) अशोका इन्कलेव विकास मंच के सदस्यों द्वारा आज अशोका इन्केलव ए ब्लाक स्थित शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी पूर्व जिला सचिव मुकेश शर्मा ने शिरकत की। इस अवसर पर शालीन मंगला, धमेन्द्र कुमार पंाडेय, ब्रजेश शर्मा, विजय चौहान, विनय गर्ग, नवीन मेहरा, लोकेश गर्ग,  पुष्पा शर्मा, मोनिका मंगला, नीतू शर्मा, अन्नू पाडेय आदि ने एकजुट होकर विभिन्न फल, छायादार वृक्ष लगाये।

इस अवसर पर मुकेश शर्मा ने कहा कि वृक्षारोपण हम सभी को अपने जीवन में अवश्य करना चाहिए उन्होंने कहा कि हमें अपने कुछ खास दिन जैसे जन्मदिन, सालगिरह, बच्चो के जन्मदिन पर अवश्य ही अपने आसपास या पार्को में पौधे लगानेे चाहिए और उनकी देखभाल भी करनी चाहिए क्योकि आज के इस प्रदूषण रूपी राक्षस ने हम सभी के स्वास्थ्य को जो हानिया पहुंचाई है उन हानियो से बचने के लिए हमें वृक्षारोपण अधिक से अधिक करना चाहिए साथ ही उन्होंने कहा कि हमें वृक्षारोपण तक ही सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि इन वृक्षो की देखभाल भी उसी तरह से करनी चाहिए जैसे हम अपने बच्चो की करते है समय पर पानी, समय पर खाद्य आदि देते रहना चाहिए ताकि यह एक अच्छा बड़ा वृक्ष बनकर हम सभी को लाभ पहुंचाये। इस अवसर पर उपस्थित सभी जनो ने प्रण किया कि हम खास मौकेा पर अवश्य ही पौधे लगायेंगे।


Share This News

0 comments: