फरीदाबाद :3 जून (National24news.com) इन्टरनेशनल नेचूरोपैथी आर्गनाईजेशन फरीदाबाद, एलायन्स क्लब इंटरनेशनल अरोग्य फरीदाबाद एवं वर्धमान महावीर सेवा सोसायटी फरीदाबाद एवं रैजीडेन्ट वैलफेयर काउन्सिल सैक्टर 17 के सानिध्य में सामुदायिक भवन सैक्टर 17 में योग शिविर का आयोजन किया जा रहा है इस योग शिविर का आयोजन आगामी 21 मई से 21जून तक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष में किया जा रहा है। यह शिविर पूरी तरह से निशुल्क है जिसमें आप अधिक से अधिक संख्या में हिस्सा लेकर योग करे और स्वस्थ रहें।
इस अवसर पर डा. सुभाष जैन, टी डी गुलाटी, एम एल जैन, अशोक कक्कर ने बताया कि सैक्टर 17 में आयोजित यह योग शिविर रोजाना प्रात: 5 बजे से 6.30 बजे तक चलाया जाता है जिसमें योग के कई आसनों के माध्यम से आये हुए लोगों को योग कराया जाता है एवं उन्हें योग से क्या क्या लाभ है उसके बारे में भी जानकारी दी जाती है। उन्होंने बताया कि इस योग शिविर का मुख्य उददेश्य अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के उददेश्य से किया जा रहा है। इस योग शिविर को सफल बनाने में डी डी शर्मा, डी एन चौधरी, बी एस सोनी, एल्ली मनोज जैन, श्रीमती सतीश सेनी, डी के लाम्बा, आई आर कालडा सहित अन्य का महत्वपूर्ण योगदान है।
0 comments: