फरीदाबाद :3 जून (National24news.com) सातवें वेतन आयोग और 11 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर आज म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन के पदाधिकारियों ने आज बल्लबगढ विधायक श्री मूलचंद शर्मा जी को ज्ञापन दिया। आज नगर निगम के कर्मचारी म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन के तत्वावधान में सैक्टर-7-10 चैक पर स्थित श्री मूलचंद शर्मा, विघायक बल्लबगढ के कार्यालय में नगर निगम, फरीदाबाद को सातवें वेतन आयोग का लाभ देने एवं कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने सहित 11 सूत्रीय मांग पत्र देने हेतु एकत्रित हुए ।
मूलचन्द शर्मा स्वयं चैक पर आये व फेडरेषन के पदाधिकारियों से ज्ञापन लिया तथा आष्वासन दिया कि सातवें आयोग का लाभ शीघ्र ही नगर निगम, फरीदाबाद में लागू करवाया जायेगा व इस सम्बन्ध में एवं फेडरेशन की 11 सूत्रीय मांग जिसमें पिछले 20-25 वर्षो से कार्यरत दैनिक वेतनभेागियों को पक्का करने व अन्य मागों बारे माननीय मुख्य मन्त्री, हरियाणा सरकार को उनके 5 जून के फरीदाबाद के दौरे में अवगत करवाया जायेगा । ज्ञापन देने वालों में फैडरेषन के अध्यक्ष रमेष कुमार जागलान, महासचिव महेन्द्र कुमार चैटाला, वरिष्ठ उपप्रधान शाहबीर खान, कोषाध्यक्ष रण सिंह भडाना, कार्यालय यूनियन के प्रधान लाला राम, वरि0 उप प्रधान नरेश बैसला, उप प्रधान संजय हसीजा, सचिव दषरथ, मैकेनिकल यूनियन के प्रधान अतर सिंह भडाना, वरिष्ठ उपप्रधान कर्मचन्द बघेल, सचिव महेन्द्रपाल, धर्मवीर धामा, शिवराज भडाना, रमेष पहलवान, सुरजीत नागर, अमित शर्मा, सहित पदाधिकारीगण व काफी भारी संख्या में कर्मचारी शामिल थे।
म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन द्वारा इससे पहले 27 मई को मुख्य संसदीय सचिव, हरियाणा सरकार श्रीमति सीमा त्रिखा, 20 मई को हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल, 13 मई को केन्द्रीय राज्य मन्त्री श्री कृष्णपाल गुर्जर, 9 मई को निगमायुक्त श्रीमति सोनल गोयल, 5 मई को महापौर श्रीमति सुमन बाला को और 3 मई को निगम के अतिरिक्त आयुक्त श्री पार्थ गुप्ता को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा था। फैडरेषन के अध्यक्ष रमेष कुमार जागलान ने फरीदाबाद के उपरोक्त सभी मंत्रियों एवं विधायकों से पुनः अपील की कि वे आगामी 5 जून के माननीय मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार के फरीदाबाद दौरे में म्यूनिसिपल कारपोरेषन एम्पलाइज फेडरेषन के मांगपत्र को रखे व जल्द से जल्द इन मागों को पूरा करवायें ताकि नगर निगम फरीदाबाद के कर्मचारियों को भी हरियाणा के अन्य विभागों की तरह 7वें वेतन आयोग का लाभ मिले व पिछलें काफी सालों से निगम में कार्यरत कच्चे कर्मचारी रेगुलर हो सके।
र
0 comments: