फरीदाबाद:17 जून (National24news.com) आजकल के युवा किसी ख़ास मौके पर दो चार यार दोस्तों के संग बैठकर हजारों उड़ा देते हैं | जन्मदिन वगैरा पर हजारों के गुब्बारे फोड़ दिए जाते हैं और यहाँ तक कि केक के ऊपर टाँगे गए बड़े बड़े गुब्बारे जब फोड़े जाते हैं तो गुब्बारे में भरे चमकीले पदार्थों से अच्छे खासे केक का सत्यानाश हो जाता है और खाने लायक नहीं रह जाता | वर्तमान समय में युवाओं की सोंच में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है और अधिकतर युवा समाज के बारे में समाज के गरीबों के बारे में सोंचने लगे हैं और कुछ युवा खास मौकों की खुशी गरीबों संग बांटने लगे हैं | फरीदाबाद में भी शनिवार को कुछ अलग देखा गया | युवा भाजपा नेता सचिन ठाकुर ने अपने जन्मदिन पर दो दर्जन गरीब बच्चों को वो खुशी दी जो उन्हें अब तक नहीं मिल सकी थी |
शहर के प्याली चौक के पास कूड़ा बिनने वाले दो दर्जन गरीब बच्चों को सचिन ठाकुर एक फाइव स्टार रेस्टोरेंट में ले गए और सभी बच्चों को उनके पसंद का भोजन कराया | होटल में कुर्सी पर बैठकर इन बच्चों ने अपनी जिंदगी में पहली बार खाना खाया, बच्चे ठीक से चम्मच भी पकड़ नहीं पा रहे थे जिस देख लगा कि इन्हे कभी ऐसा मौका ही नहीं मिला कि इन्होने कभी चम्मच से भोजन किया हो |
खाने की मेज पर कई तरह के पकवान देख बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और जब बच्चों ने खाना खा लिया और होटल से बाहर निकले तो बार बार पीछे मुड़कर होटल देख रहे थे | बच्चों को भोजन कराने के बाद सचिन ठाकुर ने उन्हें समझाते हुए कहा कि अगर आप लोग भी पढोगे तो आप सब भी बड़े आदमी बनोगे और ऐसे होटल में बार बार आओगे | पिंड बलूची रेस्टोरेंट वाले भी बच्चों को एकटक देखते रहे जैसे कि ऐसा ग्राहक उन्होंने जिंदगी में पहली बार देखा हो |
सचिन की इस बात पर सभी बच्चों ने ताली बजाते हुए कहा कि हम भी पढ़ना चाहते हैं और घर जाकर अपने घर वालों से कहेंगे कि वो हमें स्कूल भेजें | मालुम हो कि शहर में कूड़ा बिनने वाले हजारों ऐसे बच्चे हैं जो सुबह स्कूल जाने के बजाय कूड़ा बिनने जाते हैं | ये बच्चे शिक्षा से बंचित रह जाते हैं |
0 comments: