Thursday, 8 June 2017

मध्यप्रदेश में किसानों की हत्या के विरोध में कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन :ललित भड़ाना



फरीदाबाद ; 8 जून (National24news) मध्यप्रदेश के मंदसौर में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर गोलीबारी करने और गोलीबारी में हुई 5 किसानों की मौत के पश्चात मृतकों के आश्रितों को सांत्वना देने पहुंचे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं संासद राहुल गांधी को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने के विरोध में आज जिला कांग्रेस फरीदाबाद के पदाधिकारियों ने गहरा रोष जताते हुए भाजपा सरकार की इस दमनकारी कार्यवाही के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति के नाम जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा परंतु उनकी अनुपस्थिति में कांग्रेसियों ने यह ज्ञापन डीआरओ पीडी शर्मा को ज्ञापन सौंपा। 

ज्ञापन सौंपने से पूर्व कांग्रेसियों ने सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय पर जमकर भाजपा सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मध्यप्रदेश में किसानों पर बर्बरतापूर्वक की गई गोलीबारी की कडी निंदा की। इस मौके पर मुख्य रुप से हरियाणा कांग्रेस के संगठन सचिव ललित भड़ाना, राजीव गांधी पंचायत राज संगठन के संयोजक डा. धर्मदेव आर्य, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अनीशपाल, पूर्व जिला महासचिव राजेश आर्य  व श्याम लाल शर्मा मौजूद थे। इस मौके पर कांग्रेसी नेताओं ने एक स्वर में किसानों के साथ हुई इस कार्यवाही को पूरी तरह से हिटलरशाही करार देते हुए कहा कि एक तरफ तो भाजपा सरकार किसानों की हितैषी होने के बड़े-बड़े दावे करती है परंतु भाजपा सरकार की इस कार्यवाही ने सरकार का असली चेहरा उजागर किया है।

 उन्होंने कहा कि भारतीय लोकतंत्र में हर मनुष्य को अपनी बात रखने का अधिकार है और मध्यप्रदेश के किसान भी अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे परंतु सरकार ने बर्बरतापूर्वक कार्यवाही करके न केवल लोकतंत्र की हत्या की बल्कि यह साबित कर दिया कि भाजपा सरकार किसान हितैषी नहीं बल्कि किसानों की हत्यारी सरकार है। उन्होंने कहा कि हरियाणा का किसान भी सरकार की दमनकारी नीतियों से इस कद्र परेशान है कि उसमें भी सरकार के खिलाफ रोष पनपने लगा। कांग्रेसी नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं की गई और दोषी पुलिस कर्मियाकें के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई तो कांग्रेसी कार्यकर्ता सडकों पर उतरकर सरकार की ईट से ईट बजा देंगे।

Share This News

0 comments: