फरीदाबाद ; 8 जून (National24news) भारतीय जनता
पार्टी की महिला मोर्चा की सदस्य मंजू गुलाटी ने बताया की पंडित दीन दयाल उपाध्याय
अल्पकालिक विस्तारक योजना के तहत के अंतर्गत बड़खल विधानसभा बूथ संख्या 100 से,110 sgm नगर में जाकर घर-घर जाकर
भाजपा की नीतियों से अगवत कराया एवं उनकी योजनाओं का किस तरह से लाभ उठाये के बारे
में जानकारी दी।उन्होंने वहां रहने वाले पार्टी कार्यकर्ता, नागरिक व विद्यार्थियों से सम्पर्क किया व बूथ से जुड़े प्रत्येक घर
में रहने वाले लोगों को सरकार और संगठन की नीतियों के अलावा पं. दीनदयाल उपाध्याय
के विचारों से जनता को अवगत कराया , संबंधित साहित्य भी दिया।
इस अवसर पर उनके साथ भाजपा नेता ओम प्रकाश ढींगरा,
संजीव
ग्रोवर ,करण ,वैभव , मंजू गुलाटी , आशा और रवि उपस्थित थे।
0 comments: