फरीदाबाद :8 जून (National24news) अग्रवाल वैश्य समाज के प्रदेशाध्यक्ष अशोक बुबानी बाला व युवा प्रदेशाध्यक्ष विकास गगँ पिहोवा व अन्य पदधारियों ओल्ड फरीदाबाद में एक बैठक ली और वहा पर टीम की घोषणा की ओर उस टीम युवाओ का ज्यादा से ज्यादा जोड़ने के लिए कहा कि आने वाली पीढ़ी हमारी समाज को आगे बढ़ाती है इस मोके पर वैभव जैन को फरीदाबाद से अग्रवाल वैश्य समाज युवा फरीदाबाद लोकसभा ईकाई का वरिष्ट उपाध्यक्ष बनाया गया । ओर वैभव जैन ने कहा कि मैं पद का सम्मान करता हु । ओर काफी युवाओ के साथ अग्रवाल वैश्य समाज में सदस्यता ली । और पाधिकारियो ने वैभव जैन को फूलमाला पेहनकार स्वगात किया ।इस मोके पर निकुंज गर्ग ,अजय मित्तल,नरेश गर्ग,मनोज अग्रवाल ,यश जैन ,हर्ष जिंदल उपस्थित थे ।
0 comments: