Friday, 2 June 2017

1400 छात्रों को जीवन में प्रकाश बनो प्रकाशित करो की दी शिक्षा : मनोज नासवा


फरीदाबाद :2 जून (National24news.com) जानी मानी समाजसेवी संस्था वर्ल्ड विजन इंडिया ने शहर की डबुआ कालोनी के सरकारी स्कूल में पांच दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जिसका समापन शुक्रवार को हुआ | इन पांच दिनों में संस्था ने नेहरू कालोनी और डबुआ कालोनी के लगभग 1400 छात्रों को जीवन की पाठशाला 2017 के तहत प्रकाश बनो, प्रकाशित करो के विषय में विस्तार से शिक्षा दी | संस्था के पदाधिकारी संजय सिंह ने बताया कि संस्था ने छात्रों को स्वच्छता, आत्मविश्वास, राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी एवं अपने से बड़े का आदर सम्मान कैसे किया जाये इस बारे बताया | 

उन्होंने कहा कि संस्था का उद्देश्य है कि  छात्रों में ऐसी भावना जागृत की जाए जिससे आगे भविष्य में उन्हें किसी समस्या का सामना न करना पड़े और वो अपने और अपने परिवार, अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी समझ सकें | समापन समारोह के मुख्य अतिथि भाजपा नेता राकेश खटाना थे जबकि विशिष्ठ  अतिथियों में वार्ड 11 के पार्षद मनोज नासवा, भाजपा नेता अमित आहूजा, गढ़वाल सभा के महासचिव सुरेंद्र रावत थे | संस्था की तरफ से नव प्रयास सेवा संगठन के चेयरमैन एवं  भाजपा नेता राकेश खटाना ने सभी अतिथियों का स्वागत किया | 
इस मौके पर संस्था ने खास रूप से एक युवा विकास खटाना और क्राइम ब्रांच बड़खल के सतबीर सिंह और हरीश यादव को सम्मानित किया | विकास खटाना को उनकी बहादुरी के लिए सम्मानित किया गया क्यू कि 25 मई को वो बल्लबगढ़ सोहना रोड पर जा रहे थे, रास्ते में तीन युवाओं ने उन्हें रोकना चाहा लेकिन वो नहीं रुके फिर युवाओं ने आगे जाकर उनके सामने गाड़ी लगा दी और उनकी गाड़ी छीनने का प्रयास करने लगे |

 विकास खटाना उन युवाओं से भिड़ गए जिसके बाद एक युवा ने खटाना पर चाकू से वार कर दिया लेकिन लहूलुहान खटाना उन युवाओं से नहीं डरे और एक को पकड़ लिया और क्राइम ब्रांच के हवाले कर दिया |  क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने पकडे गए युवक से पूंछतांछ की तो पता चला कि खटाना से उलझने वाले तीनो युवक बदमाश थे और लोगों को मारपीटकर उनसे  वाहन छीनना उनका धंधा था | 

कार्यक्रम में स्कूल के छात्रों ने कई तरह के सांस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किये | कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि राकेश खटाना ने कहा कि अगर सामाजिक संस्थाएं इसी तरह से स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों को जागरूक करती रहें तो छात्रों के भविष्य में चार चाँद लग जाएंगे | 

उन्होंने वर्ल्ड विजन संस्था के सभी पदाधिकारियों की तारीफ की साथ में पांच दिन तक छात्रों को कई तरह की शिक्षा देकर जागरूक करने वाले लगभग 53 अध्यापकों की सराहना की और उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया |  इस मौके पर संस्था वर्ल्ड विजन के महावीर सोनी, दिनेश महतो, अनूप कुमार सहित कुछ समाजसेवी संस्थाओं के लोग मौजूद थे जिनमे आदेश यादव, एच के राजौरा, डाक्टर सीपी नागर, सुदामा, सुनील यादव, वीरेंदर कथूरिया, जोगिन्दर, नागपाल और गौरव खटाना प्रमुख थे | 
Share This News

0 comments: