Saturday, 13 May 2017

शहरों की तर्ज पर किया जा रहा है पृथला क्षेत्र का विकास : टेकचंद शर्मा


फरीदाबाद 13 मई(National24news.com)  पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के आर्शीवाद से पृथला विधानसभा क्षेत्र में युद्धस्तर पर विकास कार्य चल रहे है, क्षेत्र में मीठे पानी के लिए रेनीवेल परियोजना की आधारिशला रखी जा चुकी है और स्किल डिवलपमेंट यूनिवर्सिटी का कार्य भी चल रहा है। आने वाले दो वर्षाे में विकास के मामले में पृथला विधानसभा क्षेत्र हरियाणा का अव्वल विधानसभा क्षेत्र बनकर उभरेगा। श्री शर्मा आज गांव भनकपुर में लाखों रुपए के विकास कार्याे का उद्घाटन करने के उपरांत उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। 

इस दौरान श्री शर्मा ने गांव की रंगा पट्टी की चौपाल की मरम्मत, सौन्दर्यकरण व नई विशेषतौर से बनाई गई हरिजन चौपाल व 15 लाख के रास्तों, गांव डुंडसा में नई बनी हरिजन व  प्रजापत चौपालों व एक रास्ते व शमशान घाट के 21 लाख के कार्यो के अलावा 32 लाख की लागत से राष्ट्रीय राजमार्ग से डुंडसा तक बनने वाली सडक का उद्घाटन किया। इस मौके पर पृथला व गांव भनकपुर की मौजिज सरदारी ने ढोल नगाडों के साथ पगडी पहनाकर श्री शर्मा का स्वागत कर उनका विकास कार्याे के शुभारंभ करने पर आभार जताया। विधायक पं. टेकचंद शर्मा ने कहा कि पिछले तीन वर्षाे के दौरान पृथला क्षेत्र के समुचित विकास के लिए उन्होंने कोई कोर कसर बाकि नहीं छोड़ी, मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से जब भी वह क्षेत्र के विकास के लिए मिले, तब-तब मुख्यमंत्री जी ने पृथला क्षेत्र के विकास के लिए दिल खोलकर ग्रांट मंजूर की और आज उन्हीं के आर्शीवाद से पृथला विधानसभा क्षेत्र का विकास शहरों की तर्ज पर हो रहा है और लोगों को तमाम मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहे है। 

उन्होंने कहा कि चुनाव से पूर्व क्षेत्र की जनता से उन्होंने विकास के जो वायदे किए थे, उन वायदे को वह धीरे-धीरे पूरा कर रहे है और आने वाले तीन वर्षाे में पृथला विस क्षेत्र की विकास के मामले में पूरी तरह से कायाकल्प हो जाएगी। विधायक श्री शर्मा ने चौपालों के उद्घाटन उपरांत वहां पेड़ लगाकर उपस्थित लोगों विशेषत: युवाओं को वृक्षारोपण व स्वच्छता के प्रति सतर्क रहने तथा पानी की व्यर्थ रोकने के लिए सजग रहने का आह्वान किया। 

इस अवसर पर खण्ड विकास एंव पंचायत अधिकारी पूजा शर्मा, डॉ तेजपाल शर्मा, जिला पार्षद शैलेन्द्र नबंरदार, उप मण्डल अधिकारी पंचायती राज प्रदीप शर्मा, कनिष्क अभियंता संजय कुमार, कनिष्क अभियंता अब्दुल, कनिष्क अभियंता बच्चू सिंह, ग्राम सचिव रेनू व रवि पंचायती राज, सचिन सरपंच, डालचन्द सरपंच, विनोद सरपंच, सतवीर सरपंच, कुलदीप शर्मा, अशोक शर्मा सहराला, जगविन्दर रावत, सोहनपाल सरपंच, एडवोकेट कृपाल रावत, रामपाल मास्टर, चिरंजी लाल, मोतीराम रावत, किरण पाल सरपंच, डालचन्द नबंरदार, राजेन्द्र सिंह, कमल गौतम, रामशरण पूर्व जिला पार्षद, सुरेन्द्र कर्दम, रमेश प्रजापत सहित अनेकों मौजिज लोग उपस्थित थे। 

Share This News

0 comments: