फरीदाबाद 14 मई(National24news.com): रेनबो प्ले स्कूल के सौजन्य से एन. एच. मण्डल महिला मोर्चा की तरफ से गाँधी कॉलोनी में फ्री हेल्थ चेक अप कैंप लगाया गया। वैलनेस फिटनेस मंत्रा हेल्थ चेकअप के सहयोग से लगाया है सका शुभारम्भ जिला महिला अध्यक्ष अनीता शर्मा ने किया और एन .एच . मंडल अध्यक्ष प्रियंका भारद्वाज कक्कर ने अनीता शर्मा का फूलो का गुलदस्ता देकर स्वागत किया इस अवसर पर प्रियंका भारद्वाज कक्कर का कहा की हमें अपने स्वास्थ्य को समय - समय पर चेक करवाना चहिये और चेकअप कैंप मैं मरीजो ने हार्ट चेकअप ,बी पी चेक और आँखों का चेकअप करवाया I प्रियका ने बताया की हम ऐसे चेकअप कैम्प समय -समय पर लागते रहेते है और इसमें 100 लोगो ने अपना चेक अप करवाया इसमें बच्चो से लेकर बुर्जुग ने भाग लिया जिसमें बहुत मात्रा में लोगो ने लाभ उठाया।
इसमें महिला मोर्चा की पूरी टीम ने अपना योगदान दिया I इस मोके पर भाजपा नेता ओमप्रकाश ढींगरा , स्वीटी ,सुनीता ,मंमता ,नीलम ,मंजू शर्मा ,आशा भाटिया ,अजीत कौर ,देवी रानी ,तजेन्दर कौर उपस्थित थे I
0 comments: