फरीदाबाद:16मई(National24news.com) प्रर्यावरण संरक्षण में पेड़ पौधों की कमी को लेकर गांव पंचायत बडौली व प्रहलादपुर की सरपंच संतोष देवी ने एक बैठक पंचायत घर में आयोजित की, बैठक की अध्यक्षता करते हुए सरपंच संतोष देवी ने कहा कि प्रर्यावरण को संरक्षित रखने में पेड़-पौधों का अहम योगदान होता है, बैठक में सभी पंचों ने भाग लिया, बैठक में पंचों की सहमति से प्रस्ताव पास किया गया कि पंचायत की तरफ से गांव की फिरनी पर हरे-भरे पेड़-पौधे लगाये जायेंगे, मन्दिर, धर्मशाला, शमशानघाट, पंचायत घर, चौपालों पर पेड़-पौधे लगाया जायेगा और उनके देखभाल की जिम्मेबारी ग्रामवासियों की रहेगी। पंच अनू वशिष्ठ ने कहा कि गांव के लोगो को पेड पौधे लगाने के लिए जागरूकता अभियान चलाएगे और हर घर में जाकर लोगो को पेड पौधे लगाने के लिए पे्ररित करेगे।
अगर पेड़-पौधों की कमी इसी प्रकार होती चली गई तो आक्सीजन की कमी होती चली जायेगी जिससे सांस लेना भी दुर्भर हो जायेगा और जीवन खतरे में पड़ जायेगा। अपितु पार्यावरण को सुरक्षित रखने में ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाये जाये, भूमि जल बचाव संर्घष समिति के अध्यक्ष शिवदत्त वशष्ठि एडवोकेट ने कहा कि गर्मी बरदास करना मुश्किल हो गया है गांवों में नए मकानों के निर्माण के वक्त पेड़-पौधों को निरन्तर कटा जा रहा है दूर-दूर तक गांवों में भी पेड-पौधे कम दिखाई पड़ रहे है और सडक़ों के किनारे भी पेड नजर नहीं आते हमें प्रर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाने होंगे और पेड़ बचाने होंगे। जगह-जगह पेड़ लगाने से ही इसकी भरपाई होगी। पेड लगाने के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर देनी चाहिए, युवा पीढी को पेड़ लगाने के लिए आगे आना चाहिए और लोगों को जागरूक करना चाहिए।
प्रर्यावरण संरक्षक न होने के कारण लगातार तापमान बढ़ रहा है, पेड़ों को तो काट दिया जाता है लेकिन उसके बदले में दोबारा पेड़ नही लगाये जाते, वशिष्ठ ने कहा कि अगर हम अभी नहीं सभलेंगे तो इसका युवा पीढि को बहुत नुकसान उठाना पड़ेगा हमें सजक रहने की जरूरत है। बैठक में ग्राम सचिव अखतर, हुसैन, पंच श्रीमति गीता, पंच रीना, विरेन्द्र, सुरेन्द्र चन्दीला, साबीर खान, समीम, नफीज खान, नन्द किशोर, रविन्द्र, मिथलेश, बीबा अफरिम, अजय वीर, नरेन्द्र, लक्ष्मण, मोहित, रामधन, नरेश बाल्मीकि, अशोक आदि पंच मौजूद थे।
0 comments: