Friday 12 May 2017

प्याऊ मनियारी में मीट की 25 दुकानों पर कार्रवाई, लाईसेंस रद्द करने का आदेश


सोनीपत:12 मई(National24news.com) कुंडली स्थित प्याऊ मनियारी चौक व लांडा कालोनी में चल रही मीट की 25 दुकानों पर शुक्रवार को एसडीएम निशांत यादव के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। सभी दुकानों के लाईसेंस जांच करने पर पाया गया कि उनके पास मीट बेचने के लाईसेंस तो थे लेकिन जानवरों को काटने (स्लाट्रिंग) के लाईसेंस नहीं थे। जांच करने पर पाया गया कि मीट दुकानदार निर्धारित नियमों के अनुसार भी मीट नहीं बेच रहे थे। 

    एसडीएम निशांत यादव ने बताया कि पिछले काफी दिनों से शिकायतें मिल रही थी कि कुंडली व आस-पास के क्षेत्रों में काफी संख्या में मीट के अवैध विक्रेता हैं। यह सभी जानवरों को यहीं पर खुले में काटते हैं जिससे आस-पास के लोगों को दिक्कत होती है और लोगों के स्वास्थ्य पर दूषित मीट खाने से असर भी पड़ता है। इसी आधार पर शुक्रवार को 25 दुकानों पर कार्रवाई की गई। इनमें से अधिकतर के पास मीट बेचने के लाईसेंस पाए गए लेकिन वह निर्धारित नियमों को पूरा नहीं कर रहे थे। ऐसे में फूड सेफ्टी अधिकारी को तुरंत इन सभी मीट विक्रेताओं के लाईसेंस रद्द कर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं।
Share This News

0 comments: