फरीदाबाद : 14 मई(National24news.com) संगीम प्रेमियों का इंतजार अब जल्द खत्म होने जा रहा है, 16 मई से पंजाब की संस्कृति को दर्शाने वाली पारिवारिक एलबंम 21 (ट्वंटी वन ) एज रिलीज हो रही है, रोहतक वाली और ओ नैना जैसी बैक टू बैक सुपरहिट एलबम देने वाले फरीदाबाद के सौरव पंडित पूरे विश्व में अब शहर का सितारा बनकर चमकेंगे। (ट्वंटी वन ) 21 एज नामक एलबंम में मुख्य अभिनय कर सौरव पंडित ने पंजाब में सबका दिल जीत लिया है और अब एलबंम रिलीज होने के बाद करोडों संगीत प्रेमी उनके मुरीद हो जायेंगे। (ट्वंटी वन ) 21 एज सांग पंजाबी मिक्स और बूगल बॉलीवुड चैनल पर प्रसारित किया जायेगा। सौरव पंडित के फैन कम स्पोर्टरों के लिये एक और खुश खबरी है पंडित का सफर अब रुकने वाला नहीं है, बता दें कि जुलाई में पंडित पंजाबी रोमांटिक सांग बंसती में मुख्य अभिनय करने वाले हैं जिसके गायक और लेखक आनंद ककडोंनीवाला हैं, इतना ही नहीं जुलाई के महीने में स्टीलबर्ड एंटरटेनमेंट के बैनर तले कलाकार एलबंम से ठुमके झुमके पहला टै्रक सांग रिलीज होगा जिसकी सूङ्क्षटक जोरों पर है।
बुलंदियों को छू रहे सौरव पंडित ने बताया कि (ट्वंटी वन ) 21 एज एलबंम रोलोनवाला प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट की गई है जिसमें उन्होंने मुख्य कलाकार की भूमिका अदा की है, जिसकी सूटिंग पंजाब के गांव चुन्नी में हुई है, इस एलबंम के बोल काशी रोलोनवाला ने लिखे हैं तो डी मान ने जिन्हें अपनी आवाज से संजोया है, सबर फिल्म ने पहली बार डाईरैक्ट करते हुए इस पूरी एलंबम को बनाया है। इस एलबंम में म्यूजिक मिस्टा बाज द्वारा दिया गया है। पंडित ने बताया ये एलबंम पंजाब की संस्कृति को दिर्शा रही है, आज कल पंजाब में नशा और हथियारों के शौक पर अनेकों गाने और एलबंम बनाई जा रही है मगर इस एलबंम में ऐसा कुछ भी नहीं है, ये एलबंम साफ और सुथरी छवि वाले मस्त पंजाब को दिशाने वाली पारिवारिक है।
0 comments: