Tuesday 11 April 2017

एन आई टी विधान सभा क्षेत्र में समास्यो का लगा अम्बार,, सुन लो मेरी भी पुकार , बना दो मुझे भी स्मार्ट


एन आई टी विधान सभा क्षेत्र राजनीती का है शिकार ???????????
फरीदाबाद :12 अप्रैल (National24News.com) एन आई टी विधान सभा क्षेत्र के जवाहर कॉलोनी स्थित सारन स्कूल वाली सड़क में रहने वाली महिलाओं ने सीवर ओवरफ्लो व पीने के पानी की समस्या काे लेकर हो रहे परेशान । वार्ड 5 ,6 ,के स्थानीय लोगो ने कहा कि नगर निगम अधिकारियों से पिछले एक सालों से शिकायत की जा रही है लेकिन समाधान अभी तक नहीं हुआ है। गलियों में सीवर का पानी ओवरफ्लो होने से लोगों को परेशानी हो रही है। लोगो का कहना है की  हमारी ये समस्या काफी समय से चल रही है एन आई टी विधान सभा क्षेत्र के विधायक के चक्कर काट काट कर थक गए अगर हमारी सीवर की समस्या जल्द समाधान नहीं हुआ तो हम एक बड़ा पर्दशन करेगे I

स्मार्ट सिटी बनने की  राह में जहां कोशिशें की जा रही हैं। वहीं एन आई टी विधानसभा क्षेत्र में स्मार्ट सिटी बनाने की दिशा में कदम नहीं बढ़ रहा है । वह केवल अपने क्षेत्र के विकास के नाम पर खानापूर्ति कर रहे हैं।  जहां पर जगह-जगह गंदगी के अंबार नज़र आ रहे हैं। कूड़ा जैसे महीनों से नहीं उठ रहा है।  लोगों का कई जगहों से गुजरना मुश्किल हो गया है। लोगों का कहना है कि वह अधिकारियों से लेकर विधायक तक शिकायत कर चुके हैं। लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है। गर्मी के चलते इस वजह से लोग बीमार होने लगे हैं। बाबजूद इसके विधायक और अधिकारी नहीं सुन रहे है । 
गंदगी से बुरा हाल I 

डबुआ कॉलोनी, डबुआ मंडी, प्याली रोड, जवाहर कॉलोनी सहित एनआईटी विधानसभा क्षेत्र कूडे व गंदगी के अंबार से पड़ा है। लोगों का कहना है कि महीने भर से कर्मचारी भी कूड़ा उठाने की खानापूर्ति कर रहे हैं। इस वजह से ही इस विधानसभा क्षेत्र में कूड़े-गंदगी के अंबार लगने लगे हैं।  ऐसे में इस कूड़े के सडऩे से कई जगहों पर तो निकलना दूभर हो गया है। बीमारियां फैल रही हैं। 

डबुआ एयर फ़ोर्स सड़क पर सीवर  गन्दा पानी भरा हुआ है जिससे बहुत परेशानिया हो रही है स्कूल के बच्चो  का जाना मुश्किल हो गया है इतनी गन्दी बदबू आ रही निकला मुश्किल हो गया है कितनी बार नगर निगम के अधिकारियो से कहने के बाद भी ये हल नहीं हो पा है I लोगो की माने तो ये हाल पिछली पूर्व मंत्री के टाइम भी था और वो हल नहीं निकाल पाए है जिस तरह से हमारा फरीदाबाद स्मार्ट बन रहा है पर एन आई टी विधानसभा क्षेत्र मैं कही स्मार्ट सिटी का नाम नहीं है I 

बीके अस्पताल में भी इस वजह से ही बीमार लोगों की भीड़ बढ़ रही है। इस मामले को सभी जगह से कार्रवाई होते न देख विधायक तक के कई बार सज्ञान में लाया गया है। बाबजूद इसके अभी तक भी इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया है। अब कौन सवारेगा इस विधान सभा को ???????। 
लोगों का कहना है कि अगर यह मामला जल्द नहीं सुलझाया गया तो वह आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। स्मार्ट सिटी के प्रपोजल की धज्जियां उड़ाने में भी पीछे नहीं हट रहे है I 

पर्वतिया कॉलोनी मेंं सीवर ओवरफ्लो की समस्या काफी ज्यादा है। गंदे पानी से निकलने वाली बदबू से  लोग परेशान है। सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को होती है। नगर निगम अधिकारियों को शिकायत करने के बावजूद सीवर लाइनों की सफाई का काम नहीं किया जाता है। पूरी सीवर लाइन जाम पड़ी हुई है। इसे साफ करने के लिए सुपर सकर मशीन की जरूरत है। वहीं पीने के पानी की स्थिति भी काफी बेकार है। गर्मियों के दिनों में तो एक एक हफ्ते तक पीने का पानी नहीं आता है। लोगों को प्राइवेट टैंकरों पर निर्भर रहना पड़ता है। इस बारे में स्थानीय पार्षद को भी कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ है। 
Share This News

Author:

0 comments: