Sunday, 23 April 2017

साईं धाम मंदिर में हुए सामूहिक विवाह में मुस्लिम जोड़े का भी हुआ निकाह


फरीदाबाद : 23 अप्रैल(National24news.com) साईधाम संस्था ने आज 15 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न करवाया। जिसमें एक जोड़ा मुसलिम जाति का था जिसका निकाह मौलवी द्वारा करवाया गया। विवाह के बंधन में बंधे जोड़ों को घर-गृहस्थी के लिए हर प्रकार का घरेलू सामान दिया गया जैसे बर्तन, कपड़े, बिस्तर, गैस चूल्हा, साईकिल, सिलाई मशीन आदि शामिल है। अभी तक संस्था द्वारा  700 से अधिक असहाय कन्याओं को विवाह बन्धन में बंधवा चुकी है।

सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय उपायुक्त श्री समीरपाल सरो एवं श्रीमती किरण चौपड़ा, निर्देशक पंजाब केसरी पब्लिकेशनश व डॉ. प्रशान्त भल्ला, चांसलर मानव रचना यूनिर्वसिटी ने वरिष्ठ अतिथि के रूप में कार्यक्रम की शोभित किया। 

संस्था के संस्थापक डॉ. मोतीलाल गुप्ता ने अतिथियों का अभिनंदन करते हुए प्रशासन एवं समाज के सभी वर्गों का आह्वान किया और कहा कि सामूहिक विवाह आयोजनों को अधिक से अधिक माध्यम बनाऐ और कमजोर वर्ग के बच्चों की शिक्षा हेतू अपना सहयोग दें। 

मानननीय उपायुक्त समीरपाल सरो ने अपने सम्बोधन में डॉ. मोतीलाल गुप्ता को 'मैन विद मिशन व विजन' तथा समाज एवं मानवता के प्रति योगदान की भूरी-भूरी प्रशंसा की एवं नव-विवाहित जोड़ों को अपनी शुभकामनायें दी। तथा प्रशासन द्वारा अवश्यक सहयोग देने का आश्वासन दिया 

इस क्रार्यक्रम में ओपी भल्ला संस्थापक मानव रचना शिक्षण संस्थान को लॉइफ टाईम अचिवमैंट अवार्ड उनके सुपुत्र डॉ. प्रशान्त भल्ला को माननीय उपायुक्त फरीदाबाद के कर कमलों द्वारा दिया गया। डॉ. भल्ला ने मानव सेवा हर मानव का धर्म और कर्म होना चाहिए। वरिष्ट अतिथि श्रीमती किरण चौपडा चैयपरसन, वरिष्ठ नागरिक केसरी क्लब ने अपने सम्बोधन में बुजुर्गों की सेवा को महादान बताया और समाजिक कुरितियों से बचने का आव्हान किया। 
इस अवसर पर शहर के जानेमाने पत्रकारों को साईधाम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जहां शिरडी साई बाबा स्कूल के बच्चों ने मनमोहक सास्कृतिक कार्यक्रम पेश किया वही वरिष्ट नागरिक केसरी क्लब के सदस्यों ने सास्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। श्री टीडी जाटवानी ने क्लब की गतिविधियों की जानकारी दी। प्रसिद्व भजन गायक श्याम कालरा व सीमा कालरा ने अपने भजनों द्वारा सबको मन मुग्ध किया। 

कार्यक्रम के आयोजन में राजेन्द्र गुप्ता, सुशील आहुजा, ईनरविल क्लब की प्रधान पुनीता गुप्ता, अनीता जैन सुनीता सिंह, शैली गोयल, मंजू बंसल व संगीता गुप्ता तथा  बीआर महाजन, अरुण गोयका, एसएस गुप्ता, विजय राघवन, कृष्ण दत, हजारीलाल गुप्ता, रमेश कुमार, सुधीर सुखीजा आदि का आर्थिक रूप से विशेष सहयोग रहा। समाज सेवी आरडी शर्मा ने कार्यक्रम का मंच संचालन करते हुए संस्था की गतिविधियों पर रोशनी डाली व कार्यक्रम का सम्मापन एमएल बिदानी द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से कान्ता गुप्ता, डीएन कथूरिया, पवन गुप्ता, अनील जैन, जगदीश सहदेव, किशन बहल व संदीप सिंघल आदि मौजूद थे। 
Share This News

0 comments: