फरीदाबाद 23 अप्रैल(National24news.com) नगर निगम वार्ड 3, 22 फुट रोड पर शराब के ठेके के विरोध मे आज सैकडों वार्ड के निवासियों ने अंगद चौरसिया के नेतृत्व में विशाल धरना प्रदर्शन किया। इस धरने प्रदर्शन को पुलिस अधिकारियों ने मौके पर आकर बंद करवाया और आश्वासन दिया कि यह ठेका नहीं खोला जायेगा। इस मौके पर समाजसेवी अंगद चौरसिया ने कहा कि आबकारी विभाग फरीदाबाद के विभिन्न धार्मिक स्थलों, कालोनियों व शिक्षण संस्थाओ के समक्ष ठेके खोलने का आदेश दे रखा है जिससे क्षेत्र की जनता में काफी रोष है। उन्होंने कहा कि यह ठेका कालोनी के बीचो बच है
जिसके कारण यहां काफी परेशानियों का सामना करना पड सकता है। अंगद चौरसिया ने कहा कि इस ठेके के खुलने से जहां यहां के बच्चो सहित युवाओं पर गलत असर पडेगा वही यहां रहने वाली मॉ, बहन, बेटियों को भी शराबियों के तानों को सुनना पडेगा इसीलिए इस ठेके को हम किसी भी कीमत पर यहां नहीं लगने देंगे अगर जल्द ही यह ठेका यहां से बंद नहीं किया गया तो हम सभी वार्ड वासी सडकों पर उतर आयेंगे और आबकारी विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे।
इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों को आश्वासन दिया कि वह सम्बंधित विभाग से बातचीत करके इस ठेके को यहां नहीं खोलने देंगे जिस पर समस्त क्षेत्रवासियों ने उनकी बात मानकर धरना प्रदर्शन बंद किया। और जल्द से जल्द इस ठेके को यहां से स्थानान्तिरित करने की चेतावनी दी। इस धरना प्रदर्शन में भोला गुर्जर, अरुन टोगंर, अनिमेस, विक्की यादव, धर्मवीर, अजय, अतर सिंह, सुजीत,गौरव,शेरसिंह, महीला, सत्तो, सयामति, संतोष, अनिता, रोशनी, सीमा,राखी,बाला,उर्मिला,रेनु, ईंदु सहित क्षेत्र के वृद्ध, वृद्धाओं सहित सैकडों लोगों ने एक स्वर में ठेके का विरोध किया।
0 comments: