Tuesday, 25 April 2017

पति की बात नहीं मानी तो, खत लिखकर भेजा तलाकनामा


अमरोहा :25 अप्रैल(National24news.com) यूपी के अमरोहा में तलाक का दंश रुकने का नाम नही ले रहा है। तीन तलाक का दंश झेल रही महिलाओं में एक नाम और जुड़ गया है अलका परवीन का। अलका परवीन के पति ने प्रेमिका के खातिर पहले पत्नी अलका से मारपीट कर घर से निकाला और फिर स्पीडपोस्ट के जरिये तलाक की चिट्ठी भेजकर प्रेमिका के साथ दूसरी शादी रचा ली।

अलका धनोरा क्षेत्र थाना क्षेत्र के गांव चुचैला कला  की रहने वाली है जिसकी शादी 8 जून 2014 को बछरायूं थाना क्षेत्र के गांव मंजूर पुर गांव निवासी आरिफ अली पुत्र मेहंदी हसन के साथ हुई थी शादी के शुरुआती दौर चल रहा लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता गया,परिजनों व् आरिफ के द्वारा उस को प्रताड़ित करना शुरु कर दिया गया  

हर रोज उसे पीटता था। शादी के कुछ दिनों बाद आरिफ दिल्ली चला गया, लेकिन अलका को लेकर नहीं गया, अलका के जिद करने पर आरिफ अलका को लेकर दिल्ली चला आया, अलका का कहना है कि दिल्ली में आकर आरिफ रोज शराब पीने लगा और नशे में मारपीट करने लगा। एक दिन तो अपने दोस्तों के साथ लड़कियों को लेकर आ गया और उनके साथ शारीरिक संबंध बनाए मेरे सामने, कुछ दिन बाद दोस्तों के सामने मुझसे भी शारीरिक संबंध बनाए और दोस्तों से भी जबर्दस्ती सम्बन्ध बनवाये। 

जब मैने यह सब करने के लिए मना किया तो मुझ को घर से निकाल दिया। दहेज की मांग को लेकर मारपीट कर घर से निकालने के बाद पुत्री के घर पहुंचने पर परिजनों ने मामला सुलझाने के लिए प्रयास किया लेकिन पति उसके घर में रखने के लिए तैयार नहीं हुआ । क्योकि आरिफ का दिल्ली में अब किसी और से प्रेम प्रसंग चल रहा था। उसी से शादी कर ली है और आरिफ के पास दूसरी पत्नी से पांच माह की बेटी है। में अपने माँ बाप पर बोझ ना बनू इसलिए सिलाई कड़ाई करके अपना खर्चा चला रही हु। 

10 दिन पहले कुछ डाक से मिले एक पत्र में तलाक की बात को सुनकर अलका का अवाक रह गयी। मामले की बात पुलिस को बताई लेकिन अलका को कोई न्याय नही मिला।अब पीड़िता अलका ने प्रधानमंत्री व् मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखकर न्याय की मांग की है, और सरकार से गुहार लगायी है कि तीन तलाक बंद होनी चाहिए।
Share This News

0 comments: