फरीदाबाद 3 अप्रैल (National24News.com) बेटी बचाओ अभियान ने आज सरकारी स्कल सैक्टर 3 में कन्याओं का सामुहिक जन्म दिन मनाते हुए कार्यक्रम किया । अध्यक्ष वासदेव अरोड़ा ने बताया कि हमने इस स्कूल में अप्रेल माह में जिन जिन बच्चीयों को जन्म दिन होता है उनके जन्म दिन पर एक कार्यक्रम करके उनका जन्म दिन मनाया सभी बच्चीयों को उपहार देकर तिलक लगाते हुए उनका जन्म दिन मनाया । उन्होने बताया कि हमारा यह कार्यक्रम हर स्कूल में चलेगा । इस मौके पर क्लास में प्रथम , द्विवतीय और तृतिय आने वाली बच्चीयों को भी स मानित किया गया
राष्टृीय सयोंजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि हम कंजके पुजते हुए उनका आर्शिवाद लेते हैं यह हमारी संस्कृति है और हमारी यही संस्कृति हमको संदेश देती है कि कंजके हमारे देश में माता रानी के रूप में पूजनिये हैं और हमेशा रहेंगी एैसे देश में कन्याओं की भू्रण हत्या केवल घटिया सोच वाले लोग ही कर सकते हैं और इस घटिया और घृणित सोच को बदलने के लिये शिक्षा का हर प्रगण ही उचित स्थान हैं जहां से हमारे गुरूजन समाज को शिक्षित बच्चे देश की धरोहर देते हैं ।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य प्रवीन करदम ने बेटी बचाओ अभियान की टीम का अभिनन्दन किया और नन्ही कन्याओं ने अभियान की टीम को तिलक लगाकर इस महान कार्य के लिये अपना आर्शिवाद दिया ।
इस मौके पर जगजीत कौर , वी के उप्पल, महेश पाहूजा, शीतल लूथरा, सीमा शर्मा,अ िबका शर्मा, सुमन रेखा कपूर,चित्रा नैन, माध्वी सक्सेना,दर्शना रावत,वानी शर्मा आदि ने बच्चीयों को उपहार दिये ।
जिनका जन्म दिन मनाया गया अंजु , अंजली,पूजा,खुश्बू,प्रिया,नेहा,नैना,मुस्कान,संतोष,कुसुम,संगीता आदि
स्कूल में प्रथम आने वाली बेटीयां राधिका,पायल,मुस्कान,पायल रानी व बेबी मुस्कान
द्वितिये आने वाली बच्चीयां मुस्कान,काजल,खुश्बू,सुधा,मुस्कान,सपना व चंचल
तृतिय आने वाली बच्चीयां भावना,काजल,चाहत,आरती व मुस्कान
0 comments: