Monday, 3 April 2017

वैष्णोदेवी मंदिर में सप्तवीं पर मां कालरात्रि की भव्य पूजा पर झूमते रहे श्रद्धालुगण



महारानी वैष्णोदेवी मंदिर में नवरात्रों के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा करते हुए पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा एवं अन्य भक्तगण
फरीदाबाद 3 अप्रैल (National24News.com) श्री महारानी वैष्णोदेवी मंदिर  में नवरात्रों के  सातवें दिन मां दुर्गा के सप्तम रूप मां कालरात्रि की भव्य पूजा अर्चना की गई। मंदिर में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां की पूजा अर्चना पर नाच गाकर मां को खुश किया। इस अवसर पर पूर्व पार्षद योगेश ढींगड़ा सहित अनेक श्रद्धालु मां के दरबार में हाजिरी लगाने के लिए पहुंचे। योगेश ढींगड़ा ने मां कालरात्रि की पूजा अर्चना में हिस्सा लिया।

मां के जयकारों के बीच माता कालरात्रि की महिमा का गुणगान करते हुए मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने भक्तों को बताया कि दुर्गा के सप्तम रूप मां कालरात्रि को महायोगिनी एवं महायोगेशवरी का रूप भी माना जाता है। यह नागदौन औषधि के रूप में जानी जाती है। सभी प्रकार के रोगों की नाशक सर्वत्र विजय दिलाने वाली मन एवं मष्तिक के समस्त विकारों को दूर करने वाली औषधि है।

इस पौधे को घर में लगाने पर घर के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। यह सुख देने वाली एवं सभी विषों का नाश करने वाली औषधि है। इसके साथ साथ मां कालरात्रि की सच्चे मन से अराधना करने पर भक्तों को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। इसलिए नवरात्रों के सातवें दिन मां कालरात्रि की पूजा करके भक्त धर्मलाभ ले सकते हैं।

इस अवसर पर नवरात्रे के सातवें दिन शहर के प्रमुख उद्योगपति के.सी. लखानी ने भी मां के दरबार में हाजिरी लगाई। उनके अलावा मंदिर संस्थान के चेयरमैन प्रताप भाटिया, कोषाध्यक्ष गिर्राजदत्त गौड़, प्रभारी बसंत कालड़ा,  शिवम, राहुल, धीरज, रोहित, मोहित, तरूण , सतीश, साहिल, चिराग, अनुज, ललित, आदित्य, अमित, मनीष, बीआर कथूरिया, , विनोद पांडे, नीरज, मनदीप, आर के बत्तरा, सागर, हुक्मचंद एवं रवि प्रदीप ने भी मां के दरबार में आयोजित पूजन में शामिल होकर धर्म लाभ ग्रहण किया।
Share This News

Author:

0 comments: