फरीदाबाद, 7 अप्रैल। विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर आज उपायुक्त समीरपाल सरों ने जिला की नीमका जेल का दौरा किया। उनके साथ जेल अधीक्षक दीपक शर्मा, उपाधीक्षक साजिद खान, रोहन हुड्डा व कृपा राम, सहायक अधीक्षक श्याम सुन्दर, तहसीलदार मनोज कुमार तथा बल्लबगढ़ सदर थाना प्रभारी राजदीप सिंह मोर प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
उपायुक्त श्री सरों ने महिला वार्ड में प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र, सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र, ब्यूटीशियन व फेशियल तथा मेहन्दी प्रशिक्षण केन्द्र सहित अन्य सभी आवश्यक सुविधाओं का निरीक्षण किया। महिला कैदियों ने उपायुक्त से चैकलेट बनाने का प्रशिक्षण दिलवाने की इच्छा व्यक्त की। जिस पर श्री सरों ने खुशी प्रकट करते हुए प्रशिक्षण की उचित सुविधा मुहैया करवाने और उत्पाद को सूरजकुण्ड मेला जैसे आयोजन में स्टाल लगाकर प्रदर्शित करवाने का आश्वासन दिया।
सरों ने पुरूष कैदियों के भोजनालय, ठहराव प्रबन्ध, विभिन्न प्रकार की वर्कशाॅप्स में लेथ, फैन मोटर वाईडिंग, मोटर साईकिल रिपेयरिंग, कारपेंट्री, प्रिंटिंग, टेलरिंग तथा स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान के अलावा जेल अस्पताल, सांस्कृतिक केन्द्र, पंेटिंग रूम और परिजन मुलाकात केन्द्र का भी निरीक्षण किया। सांस्कृतिक केन्द्र में भगवान सिंह की मण्डली ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया तथा नौं बंदी कलाकारों ने कदमों से मिलते हैं कन्धे-कदमों से कदम मिलते हैं गीत के बोलों पर आकर्षक व मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। श्री सरों ने बंदी सुधीर व लल्लन कुमार द्वारा इस वर्ष स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उन्हंे डिग्रियां भी प्रदान की।
उपायुक्त सरों जिला जेल नीमका की समस्त प्रकार की व्यवस्था को देखकर प्रसन्न व संतुष्ट हुए। उन्होंने कुछ अन्य सुधार कार्यों बारे जेल अधीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और अस्पताल में डयूटी दौरा और अधिक बढ़ाने के लिए डाक्टरों को आदेश दिए। उन्होंने बन्दियों से कहा कि वे भी समाज का अभिन्न अंग हैं और किन्हीं हालातवश यहां पर बन्दी हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने विचारों में सुधार करके और कोई भी हाथ का हुनर सीख कर अपनी सजा समाप्त होने के बाद समाज में सम्मानजनक जीवन जीनें की ओर अग्रसर हों। उपायुक्त ने उन्हें अन्तर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस पर स्वस्थ रहने की भी शुभकामनाएं दी।
0 comments: