Wednesday, 12 April 2017

पैरा ओलंपिक में गोल्ड मेडल विजेता कंचन लखानी का बेटी बचाओ अभियान ने किया स्वागत - राष्टृीय सलाहाकर जगजीत कौर


फरीदाबाद :12 अप्रैल (National24News.com) बेटी बचाओ अभियान ने होटल मिलेनियम में बेटियों के नाम धूमधाम से मनाया लाडली वैसाखी उत्सव । इस मौके पर देश भक्ति गीत , भंगड़ा व पंजाबी गिदे पर सभी झूम ऊठे । इस मौके पर शहर की बेटी पैरा ओलंपिक में 3 गोल्ड मेडल जीती कंचन लखानी को शाल ओडक़र
 समानित किया गया । पलवल से आई 9 वर्ष की बेबी प्रियंका ने कन्या भ्रूण हत्या पर अपने गीतों से सबका मन मोह लिया और सांवरे बैड़ व गुरु नानक पब्लिक सीनियर स्कूल के बच्चों ने अपने गीतों से सबको नचाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपरस्त आई सी सिगंल व अध्यक्ष वासदेव अरोड़ा ने की ।

अध्यक्ष वासदेव अरोड़ा ने कहा कि आज के दिन किसान फसल काटते हैं और नाच-गाकर अपनी खुशियों का इज़हार करते हैं उन्होने कहा कि आज ही के दिन $गुरू गोबिंद सिहं जी ने सिख धर्म की स्थापना की थी । वासदेव अरोड़ा व जगजीत कौर ने हरियाणा में लिगं अनुपात में रिकार्ड सुधार पर हरियाणा वासियों को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारी बेटी बचाओ अभियान की पुरी टीम की पिछले 7 वर्षों की मेहनत का नतीजा है ।
कार्यक्रम में संबोधित करते हुए राष्टृीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद ने बेटियों के महत्व को बताते हुए बताया कि हम शहर वासियों के लिये गर्व की बात है कि हमारी शहर की बेटी ने पैरा ओलंपिक में 3 गौल्ड मेडल जीत कर शहर और कुल का नाम रोशन किया हैं ।

उन्होने कहा कि जहां एक ओर आज का दिन फसल की कटाई की खुशी में याद किया जाता है वही आज के दिन को जलिंयांवाले बाग में निहत्थे लोगों पर अग्रेजी हकूमत के काले कानून के द्वारा गोलियां चलने से सैकड़ो शहीदों के लिये भी याद करके आखें नम हो जाती हैं । राष्टृीय सलाहाकर जगजीत कौर ने कहा कि जलियांवाले बाग कांड दे हमारे देश को दो महान आज़ादी के दिवाने दिये शहीद भगत सिंह व मदन लाल ढ़ीगंड़ा जिन्होन जनरल डायर से इसका बदला लेने की कसम खाकर देश की आज़ादी की लड़ाई से जुड़े थे।

इस मौके पर सरपरस्त आई सी सिंघल,अध्यक्ष वासदेव अरोड़ा,राष्टृीय संयोजक हरीश चन्द्र आज़ाद,सलाहाकार जगजीत कौर, सचिव सीमा शर्मा व शीतल लूथरा,उपाध्यक्ष ध्रमेन्द्र सिधवानी व सुमन रेखा,सह संयोजक रेखा वोहरा, गुरूग्राम प्रधान तिलकराज शर्मा,जिला प्रधान सावित्री तंवर ,सुमन भाटिया,चित्रा नैन व माध्वी सक्सेना,युवा अध्यक्ष दीपक छाबड़ा,युवा महासचिव हितेष आर्या,वानी शमा ,वी के उप्पल,यशपाल भल्ला,सुरेन्द्र सिहं बोबी आदि उपस्थित थे ।

इस मौके पर अतिथियों का स्वागत किया गया जिसमें एस एस मान,मंगल सिहं,जगा सिहं,इन्द्रजीत सिहं,आकाश शर्मा,अजय भडाना,पवन रावत,दुर्गपाल,अरविन्द भारद्वाज,गुरमीत सिहं रंधावा,जसबीर सिहं,तेजिन्द्र सिहं,अचला मनोचा,कुलवंत सिहं,प्रेम सिहं,ललित गुसाईं,किशन मुंजाल,विषनु सूद,टोनी पहलवान ,अनिल आर्या हरीश भाटिया आदि को स मानित किया गया ।

Share This News

Author:

0 comments: