Wednesday, 12 April 2017

जागरण से लौट रहा व्यक्ति नहर में गिरा


फरीदाबाद : 12 अप्रैल (National24News.com) 11 अप्रैल की देर रात जागरण से लौट रहे पवन नाम के व्यक्ति का पाँव फिसलने से नहर में गिरा। 55 वर्षीय पवन गुरुग्राम का रहने वाला था। पवन का शव गोताखोरों द्वारा बहुत खोजे जाने के बाद नहीं मिलने से नेवी की टीम को बुलवाकर पवन के शव को खोजने की तलाश शुरू कर दी. मृतक के दोस्तों के अनुसार कल रात जब वह जागरण से शापुराह नहर के पुल की और से लौट रहे थे तो अचानक पवन को शौच के लिए नहर किनारे बैठना पड़ा।  जब बहुत देर तक पवन लौट कर नहीं आया तो उन्होंने नीचे जाकर देखा पवन वहां नहीं दिखाई दिया उन्होंने बताया की शायद पवन इस नहर में गिर गया होगा और उसकी मौत हो गयी होगी।  फिलहाल अभी तक पवन के शव की तलाश जारी है. 
Share This News

Author:

0 comments: