Wednesday, 12 April 2017

बी0 एड0 के छात्रों ने सीखा को-ओपरेटिवलर्निंग स्ट्रक्चर


फरीदाबाद:12 अप्रैल (National24News.com) जीवा पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या देविना निगम ने अपनेटीक के साथ आलमपुर गाँव(सोहनारोड)स्थितबी0 एस0 अनंगपुरिया शिक्षण संस्थान में एक कार्यशाला का आयोजन कियाजिसमें श्रीमतीदेविनानिगम नेको-ओपरेटिवस्ट्रक्चर के विषय में बी0 एड0 एवं डी0 एड0 के छात्रों कोबताया। लगभग अस्सीछात्रों के एक दल एवं स्टाफ तथाफेकल्टी ऑफ एजूकेशन के सदस्यों ने इस शैक्षणिक सत्र में भाग लिया। 

इस सत्र में आनेवालेसमय में अध्यापन कार्यचुनने वाले सभी बी0 एड0 एवं डी0 एड0 के छात्रों ने अध्यापन कार्य के सभी मूलसिद्घांतों एवं नई तकनीकों कोविस्तारपूर्वक समझा। इस कार्यशाला में को-ओपरेटिवस्ट्रक्चर के कई मुख्यसिद्घांतों को एक्टिविटी के माध्यम सेसमझायाजिनमें उन्हेंटीम बिल्डिंग, ईच वनराईटवन, टीम ब्रेनस्ट्रॉमिंग, फैन एंड पिक, कक्षाव्यवस्था, जीवन कौशल आदि एक्टिविटी करवाई गई।प्रधानाचार्याने उपस्थितसभीछात्रों एवं स्टाफ कोबताया कि यहसभी गतिविधियाँ जीवास्कूल में प्रतिदिन अध्यापन के दौरानप्रयोग की जातीहैं।

इन एक्टिविटी के माध्यम सेछात्रों ने कार्यशाला के मुख्यसिद्घान्तों, उद्ïदेश्यों कोसमझासाथही उन्होंनेयहभीजाना कि यहसभी गतिविधियाँ अध्यापन कार्य में बहुत अधिक लाभदायक हैं।वेपारम्परिक शिक्षणप्रणालीसेहटकर नई गतिविधियों की ओरअग्रसरहुए जिससे उन्हेंपता चला कि इन क्रियाकलापों से कक्षा अत्यंत रोचक बन जातीहै।इन गतिविधियों कोसमझाने के लिए एक पावरपॉइंट प्रेज़ेन्टेशनभी दिखाई गई। इसके अलावा उन्हें आत्मिक जागरूकतातुरंतनिर्णयलेने की क्षमता, सहयोग, गहनसोच, अध्यापक के दायित्व, कुशलतापूर्वक बात करने की क्षमता, सामाजिक निपुणता, रचनात्मक एवं क्रियाशीलविचार औरराष्टï्र के प्रतिसमर्पण की भावनासेभी अवगत कराया गया।बी0 एस0 अनंगपुरियाशिक्षणसंस्थान की प्रधानाचार्याडॉ0 आरती काचरू नेसभी आमंत्रितजीवा की अध्यापिकाओं की प्रशंसा की एवं श्रीमतीदेविनानिगम तथा उनकी टीम कोप्रशंसनीय कार्य के लिए बधाईदी।

विद्यालय के अध्यक्षश्री ऋषिपाल चौहान एवं उपाध्यक्षश्रीमती चंद्रलता चौहाननेभीइस उत्कृष्टï कार्य के लिए बधाईदी और कहा कि अध्यापिका ही इस समाज कोसहीदिशादिखा सकतीहै।
कैप्शन :- 1 - बी0 एस0 अनंगपुरिया की प्रधानाचार्याजीवा की अध्यापिकाओं के साथ
2 - बी0 एड0 के छात्रों को को-ओपरेटिवलर्निंग स्ट्रक्चर की एक्टिविटीकरवातीहुईं
3 - जीवा की अध्यापिकाएँ पावरपॉइंट प्रेज़ेंटेशनदेतीहुई
4 - बी0 एड0 के छात्र, कॉलेज की अध्यापिकाएँ औरजीवा की अध्यापिकाएँ 

Share This News

Author:

0 comments: