Monday, 10 April 2017

केवीपीवाई परीक्षाओं फरीदाबाद के विद्यार्थी छाए


फरीदाबाद:  10 अप्रैल (National24News.com)भारत सरकार के के विज्ञान एवं तकनीक विभाग द्वारा घोषित किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना (केवीपीवाई) स्टेज-2 के परिणाम में फिटजी फरीदाबाद सेंटर के टू ईयर क्लासरूम प्रोग्राम के विद्यार्थी प्रियांशु गुप्ता ने एसएक्स स्ट्रीम के दौरान जहां हरियाणा में टॉप किया है वहीं राष्ट्रीय स्तर पर 12वां रैंक हासिल किया है।

फिटजी फरीदाबाद सेंटर के प्रमुख अंबरीश श्रीवास्तव ने आज यहां जारी एक जानकारी में बताया कि क्लास रूम प्रोग्राम के तहत छात्र गल्व कपूर ने अखिल भारतीय स्तर पर 69 वीं रैंक हासिल करने के साथ ही एसए सेग्मेंट में हरियाणा में टॉप किया है। 

उन्होंने बताया कि एसए स्ट्रीम में फरीदाबाद के कुल 13 विद्यार्थियों का चयन हुआ था जिनमें से आठ विद्यार्थी फिटजी संस्थान के थे। उन्होंने बताया कि फिटजी के लांग टर्म क्लास रूम प्रोग्राम के विद्यार्थियों ने एसए स्ट्रीम में टॉप 20 में छह स्थान, टॉप 50 में 17 स्थान और टॉप 100 में 44 स्थान हासिल किए हैं। 

वहीं एसएक्स स्ट्रीम में केवीपीर्वाइ स्टेज-2 के परिणामों में टॉप 20 में 4, टॉप 50 में 8 और टॉप 100 में 18 का चयन हुआ है। अंबरीश श्रीवास्तव ने कहा कि उनके लिए यह गर्व की बात है कि सफल होने वाले विद्यार्थियों ने फिटजी की गौरवशाली परंपरा को नई ऊंचाई पर पहुंचाया है। उल्लेखनीय है कि केवीपीवाई की लिखित परीक्षा नवंबर 2016 में आयोजित की गई थी और फरवरी 2017 में साक्षात्कार के बाद अब हालही में परिणाम घोषित किए गए हैं। 

Share This News

Author:

0 comments: