Saturday, 15 April 2017

एनआईटी विधानसभा 86 के विधायक इस परेशानी को दूर कर पाएंगे


 
  फरीदाबाद :16 अप्रैल (National24news.com) एक तरफ फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने में सरकार और प्रशाशन ने जी तोड़ म्हणत कर रही है।  वही NIT विधानसभा क्षेत्र अपनी दुर्दशा पर रो रहा है।  हर तरफ गन्दगी ही गन्दगी है , आवारा पशु हर जगह घूमते दिखाई दे रहे है।  दिखाई दे रहा है यह नजारा एयर फोर्स सड़क का है  यहाँ कोई बरसात का पानी नहीं है  भरे हुए नालों का पानी है और यह पिछली सरकार में भी इस तरह से सड़को  पर भरा रहता है पानी लोगों को आने जाने में हो रही है परेशानी ।
पूर्व मंंत्री भी विफल रहे इस व्यवस्था को ठीक कराने में ।

एनआईटी विधानसभा 86 के वर्तमान विधायक इस परेशानी को दूर कर पाएंगे।
जानते हैं पब्लिक का हाल ।
समाज सेवी सतेंदर राजपूत का कहना है कि यह सड़कों पर भरा हुआ पानी गंदा सीवर का पानी है जो नालों में भरा हुआ है नाले ओवरफ्लो हो चुके हैं ना सरकार सुन रही है नाविधायक सुन रहे हैं ना नगर निगम प्रशासन सुन रहा है कई बार  नगर निगम प्रशासन मेंशिकायतें कर चुके हैं यहां के विधायक नागेंद्र भड़ाना से भी  बोल दिया है  फिर भी नहीं होरहा है समाधान । अगर सड़क पर  सीवर के भरे हुए  पानी का जल्द ही समाधान नहीं हुआ । तो डबुआ एयर फोर्स सड़क के सारेदुकानदार बहुत जल्द एक धरना प्रदर्शन करेंगे ।

 कौन करेगा इसका हल
 एम् सी एफ की  तरफ से कोई सफाई की व्यवस्था नहीं है या ये कहे जो कर्मचारी लगाए गए है वे या तो नाकाफी है या वो सफाई के लिए आते ही नहीं है। जवाहर कॉलोनी मैं दूसरी तरफ पानी की समस्या बहुत ज्यादा हो गई और कई बार शिकायत करने पर भी समस्या का हल नहीं हो रहा है कर्मचारी कहते है की शिकायत लिख दी है हो जाये गा जाओ अब उसके बाद भी नहीं हो रहा है हल I

NIT विधानसभा क्षेत्र मैं सीवर भरे हुए है  सीवर का गन्दा पानी  सड़को पर भरा हुआ है और जिससे बीमारिया का घर बना हुआ है जब इस बारे मैं लोगो से पूछा तो ये बताया की ये पानी कोई बारिश का नहीं ये सीवर का गन्दा पानी है जो पिछले कई दिनों से भरा हुआ है और शिकायत करने के बाद भी नहीं खाली हुआ है I जब लोगो ने NIT विधानसभा क्षेत्र विधायक  को फ़ोन किया तो वो फ़ोन नहीं उठा रहे है और लोगो ने बताया की कभी तो फ़ोन बंद मिलता है

NIT विधानसभा के लोगो से बात करी तो लोगो ने बताया की हम चक्कर काट  काट का थक गए है समाज सेवी सतेंदर राजपूत ने बताया कि जनता इतनी त्रस्त  है की उन्होंने विधायक नगेंदर भड़ाना के लिए "विधायक मस्त जनता त्रस्त " जैसे स्लोगन बना रखे है।

Share This News

Author:

0 comments: