Saturday 15 April 2017

वार्ड नंबर 11 में स्वच्छ भारत मिषन के तहत खुले शौच को मुक्त कराने के लिये नगर निगम ने चलाया स्वच्छता अभियान -- पार्षद मनोज नसवा


फरीदाबाद : 15अप्रैल(National24News.com) स्वच्छ भारत मिषन के तहत फरीदाबाद को खुले में शौच मुक्त कराने के लिये नगर निगम ने चलाया वार्ड नंबर 11 में स्वच्छता अभियान I  पार्षद मनोज नसवा ने अपने वार्ड में लोगो को जागरूक किया ,इस मोके पर पार्थ गुप्ता, अतिरिक्त आयुक्त,  अनील मेहता, अधीक्षक अभियन्ता, नगर निगम फरीदाबाद ने  मनोज कुमार नासवा, पार्षद वार्ड नं0 11,  श्याम सिंह, स्वास्थ्य अधिकारी, मदन लाल शर्मा, कनिष्ठ अभियन्ता,  चन्द्र दत्त शर्मा, सफाई निरीक्षक (मु0),  निर्मल कुमार, सहायक सफाई निरीक्षक (आउटसोर्सिंग), निगरानी कमेठी के  आदेष कुमार,  चैकसी,  गौरव व  तरुण के साथ स्वच्छ भारत मिषन के तहत फरीदाबाद को खुले में शौच मुक्त कराने के लिये नगर निगम, फरीदाबाद के वार्डो में स्वच्छता अभियान चलाकर लोगो को खुले में शौच न करने, शौचालय का इस्तेमाल करने, खुले में शौच जाने से होने वाली बिमारियों के बारे, कुछ स्थानों पर नगर निगम द्वारा मोबाइल ज्वपसमज की सुविधा उपलब्ध करवाने व इनकी साफ सफाई बारे,, तथा स्थानीय नागरिकों की निगरानी कमेठी बनाकर लोगो में जागरुकता पैदा की गई, जिसमें वार्ड नं0 8 की डबुआ सब्जी मण्डी, वार्ड नं0 9 में नंगला गाजीपुर रोड पर, वार्ड नं0 10 में 3 नं0 पुलिया के पास, वार्ड नं 11 में प्याली चैक के पास व जलघर हाजरी तिकोना पार्क के पास, वार्ड नं0 13 में मिलार्ड नगर के सामने ग्रीन पार्क के मैदान व मिलार्ड कम्यूनिटी सेन्टर के पास, वार्ड नं0 14 में भगत सिंह कालोनी, वार्ड नं0 15 में राहुल कालोनी, वार्ड नं0 16 में जमाई कालोनी और सैनिक कालोनी के गेट नं0 3 के सामने, वार्ड नं0 17 में सैक्टर-46 के मैदान के सामने, वार्ड नं0 18 में एन0एच0-4 हनुमान मन्दिर के साथ, वार्ड नं0 20 में सैक्टर-46 के खाली मैदान में, खुले में शौच न जाने वाले लोगो को जगरुक किया।

Share This News

Author:

0 comments: