Saturday 15 April 2017

विजयन पंचाल के जाँबाज खेल से श्रदानंद कालेज को मिली हैरत अंगेज़ जीत


दिल्ली : 15 अप्रैल (National24News.com) विजयन पंचाल के शानदार हरफ़नमौला खेल (76 रन, तीन छक्के, सात चौके, 69 गेंदे व 8-1-22-2) व योगेश कुमार के 42 गेंदो पर तीन छक्को और 6 छक्को की मदद से 58 रनो की बदौलत पिछले वर्ष की विजेता स्वामी श्रदानंद कालेज ने शिवाजी कालेज मैदान पर खेले जा रहे 27वें अखिल भारतीय स्पेरी ओम नाथ सूद स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट में रण स्टार क्रिकेट क्लब को 37 रनो से हराकर न केवल चमतकारी जीत हासिल की बल्कि क्वॉर्टर फाइनल में भी प्रवेश किया ! 

पहले बल्लेबाजी का न्योता पाकर श्रदानंद कालेज ने 37.1 ओवर्स में 215 रन बनाए ! लक्ष्य का पीछा करने उतरी रण स्टार क्रिकेट क्लब की टीम दो ओवर शेष रहते 178 रनो पर ही सिमट गई ! मुख्य अतिथि हरीश मखीजा ने बी.डी.एम. मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार विजयन पंचाल को प्रदान किया ! विजयन पंचाल व योगेश कुमार ने नोवें विकेट के लिए सर्वाधिक 108 रनो की साझेदारी निभाकर एक नया रेकॉर्ड कायम किया ! इससे पूर्व 23 अप्रैल 1998 को रोशनारा क्लब मैदान पर अम्बैसडर स्काइ सैफ के मनविन्दर सिंह (92 रन) ने प्रमोद पाल (32 नाबाद) के साथ मिलकर नोवें विकेट के लिए 95 रनो की साझेदारी निभाई थी !   

टास जीतकर पहले फीलडिंग करने का निर्णय रंण स्टार क्रिकेट क्लब को खूब रास आया ! परमेश खोखर (3/39) व कृशन पाल (2/38) की घातक गेंदबाजी के चलते श्रदानंद कालेज ने केवल 95 रनो पर ही अपने आठ विकेट खो दिए ! इसके बाद विजयन पंचाल व योगेश कुमार ने नोवें विकेट के लिए न केवल 82 गेंदो पर 108 रनो की साझेदारी निभाई बल्कि अपनी टीम को 200 रनो के पार पहुँचा मैच में कुछ हद तक वापसी भी की !  

जीत के लिए 216 रनो का आसान सा लक्ष्य पाने उतरी रण स्टार की टीम ने बल्ले से कमाल दिखाने वाले विजयन पंचाल (2/22) व बाए हाथ के फिरकी गेंदबाजी रमेश प्रसाद (7-2-28-3) की घातक गेंदबाजी के चलते 10.3 ओवर्स में 37 रनो पर ही चार विकेट खोकर अपने लक्ष्य को मुश्किल बना लिया ! इसके बाद मोहित अहलावत (64 रन) ने विकास दीक्षित (48 रन) के साथ पाँचवें विकेट के लिए 82 रनो की साझेदारी निभाकर स्थिति को संभालने का प्रयास किया ! इसके बाद मनीष सहरावत (2/42) ने लगातार दो गेंदो पर दो विकेट लेकर अपनी टीम को जीत की ओर प्रशस्त किया !

Share This News

Author:

0 comments: