फरीदाबाद :11 अप्रैल (National24News.com) फरीदाबाद नगर निगम चुनाव मैं वॉर्ड 11 पार्षद मनोज नासवा ने जिस तरह अपने जीत हासिल की थी प्रत्याशी के होश उडाये थे और उसी को देकते मनोज नासवा को दिल्ली नगर निगम चुनाव मैं साउथ दिल्ली वार्ड 76 का प्रभारी बनाया और मनोज नासवा ने भाजपा प्रत्याशी अनीता सिंघल का प्रचार किया और वहा जाकर भाजपा की नीतियों को जागरूक किया I
मनोज नासवा ने कहा की जिस तरह अपना वोट देकर बीजेपी सरकार को केंद्र मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार को बनाया और उसके बाद हरियाणा मैं बीजेपी सरकार मैं मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल जी सरकार को हरियाणा मैं बनाई है I आप दिल्ली नगर निगम सदन मैं प्रत्याशी अनीता सिंघल भेजते है तो सरकार को और मजबूती मिलेगी और आपके सभी विकास कार्य करने मैं और आसानी होगी I इस मुके पर आई टी सेल चेयरमैन अमित आहूजा ,भाजपा नेता राजू श्योराण I
0 comments: