Thursday, 6 April 2017

हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पं. दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरूषों द्वारा खून-पसीने से सींची गई


चंडीगढ़, 6 अप्रैल (National24News.com)  हरियाणा के वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पं. दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महापुरूषों द्वारा खून-पसीने से सींची गई राष्ट्रीय एकता की विचारधारा वाली पार्टी है। वे आज यहां भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में पार्टी के 38वें स्थापना दिवस के अवसर पर पार्टी का झंडा फहराने के बाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने पार्टी के स्थापना दिवस की कार्यकताओं को बधाई देते हुए कहा कि देश के महान नेताओं ने जनसंघ के रूप में एक नई विचारधारा को जन्म दिया और बाद में भारतीय जनता पार्टी की राजनैतिक दल के रूप में स्थापना की। उन्होंने कहा कि पं. दीनदयाल उपाध्याय, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण अडवाणी जैसे वरिष्ठ नेताओं ने इस राजनैतिक दल को अपने खून-पसीने से सींचा और अब यह विश्व का सबसे बड़ा दल बन गया है। 

कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि वर्तमान में इसी पार्टी के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमित शाह देश के 125 करोड़ लोगों की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी की विचारधारा से लोगों का जुड़ाव बढऩे के कारण भाजपा की कई राज्यों में सरकार है। उन्होंने कहा कि पं.दीनदयाल उपाध्याय  के अंत्योदय व एकात्मवाद के दर्शन पर चलते हुए भाजपा शासन वाली सरकारें सभी वर्गों के हित में कार्यरत हैं।

इस अवसर पर हरको बैंक के चेयरमैन गुलशन भाटिया, लोक निर्माण विभाग में तकनीकी सलाहकार विशाल सेठ, पंचकूला भाजपा के जिला प्रधान दीपक शर्मा, जिला महामंत्री हरेंद्र मलिक, नवीन कुमार, रामदयाल नेगी, अजय मित्तल, वरिंदर गर्ग, प्रवेश दीक्षित, संजीव कौशल, नरेश कुमार, श्यामलाल बंसल, अरूणा कुमारी, वैशाली कांसल, डिम्पल शर्मा समेत कई कार्यकता उपस्थित थे।
Share This News

Author:

0 comments: