Thursday 6 April 2017

फरीदाबाद में पासपोर्ट केंद्र का शुभारम्भ होगा 15 अप्रैल को और हम चाहते है हरियाणा में शराब और अवैध बूचड़खाने बन्द हो --सीपीएस सीमा त्रिखा


फरीदाबाद  6 अप्रैल (National24News.com)  15 अप्रैल तक फरीदाबाद में होगा पासपोर्ट केंद्र का शुभारम्भ - हम चाहते है हरियाणा में शराब और अवैध बूचड़खाने बन्द हो - सीपीएस सीमा त्रिखा 

15 अप्रैल तक फरीदाबाद में शुरू हो सकता है पासपोर्ट केंद्र - यह बयान सीपीएस सीमा त्रिखा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिया। वहीँ उन्होंने प्रदेश में अवैध बूचड़खानो के बंद होने की वकालत भी की और साथ ही साथ रिहायशी इलाको में शराब के ठेको को लेकर मचे बवाल पर उन्होंने कहा की उनके अनुसार शराब के ठेके बन्द होने चाहिए। इस मौके पर उनके साथ फरीदाबाद की मेयर सुमन बाला और पार्षदगण भी मौजूद थे. 

 सीपीएस सीमा त्रिखा ने कहा की प्रदेश में अवैध बूचड़खाने बिलकुल बन्द होने चाहिए वहीँ उन्होंने कहा की आगामी 15 अप्रैल तक फरीदाबाद के मुख्य डाकघर में पासपोर्ट केंद्र शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज , मुख्यमंत्री हरियाणा और सांसद एवं राजयमंत्री कृष्णपाल गुर्जर का धन्यवाद किया और कहा की पिछले साल बड़खल विधानसभा की रैली में मुख्यमंत्री के सामने पासपोर्ट केंद्र खोलने की मांग रखी गयी थी जो अब पूरी होने जा रही है. वहीं उन्होंने  रिहायशी इलाको में शराब के ठेको को लेकर मचे बवाल पर उन्होंने कहा की उनके अनुसार शराब के ठेके बन्द होने चाहिए। 

इस मोकेपर प्रियंका कक्कड़, रीता नवजीवन गोसाई, रवि कुमार,भाजपा स्थापना दिवस, जनसहयोग हॉल 2 नंबर के ब्लाक में। एन एच मंडल द्वारा। गोपाल शर्मा , सीमा त्रिखा, बिशम्बर भाटिया, सुमन बाला, मनोज नासवा, जसवंत सिंह, राज कुमार वोहरा, जोगिन्दर चावला, भगवान सिंह, संजीव भाटी,अमित आहूजा, बब्बू खत्री,योगिन्दर, संजीव ग्रोवर, कृष्ण शर्मा, मनु सिंह, गौरव बत्रा, संजय महेंद्रू, ॐ प्रकाश, पीयूष मोजोद थे I
Share This News

Author:

0 comments: