Previous
Next

Wednesday, 30 April 2025

सिद्धार्थ जून की तूफानी शतकीय पारी से उदय भान क्रिकेट क्लब ने जीता मुकाबला

सिद्धार्थ जून की तूफानी शतकीय पारी से उदय भान क्रिकेट क्लब ने जीता मुकाबला


नई दिल्ली: 50वीं ऑल इंडिया त्यागमूर्ति गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2025 के अंर्तगत आज का मुकाबला उदय भान क्रिकेट क्लब और यंग फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय स्थित एसजीटीबी खालसा कॉलेज ग्राउंड में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में उदय भान क्रिकेट क्लब ने सिद्धार्थ जून की 57 गेंद पर 128 रन की पारी की बदौलत 5 विकेट से शानदार जीत दर्ज की।

टॉस जीतकर उदय भान क्रिकेट क्लब ने यंग फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। यंग फ्रेंड्स क्लब ने निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 275 रन बनाए। टीम के लिए अचिंत्य ने 62 गेंदों में 62 रन, सम्पूर्ण त्रिपाठी ने 40 गेंदों में 59 रन और मनप्रीत सिंह ने 38 गेंदों में 43 रन बनाए।

उदय भान की ओर से शौर्य मलिक ने घातक गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट मात्र 54 रन देकर झटके, जबकि सक्षम कैम ने 2 विकेट और सूरज वशिष्ठ ने भी 2 विकेट हासिल किए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी उदय भान क्रिकेट क्लब की शुरुआत तेज़ रही। टीम ने केवल 30.1 ओवर में 5 विकेट पर 276 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। जीत के नायक रहे सिद्धार्थ जून, जिन्होंने मात्र 57 गेंदों में 128 रनों की विस्फोटक पारी खेली। उनके साथ आदित्य भंडारी ने 53 रन और सिद्धांत जून ने 38 रन का योगदान दिया। यंग फ्रेंड्स की गेंदबाज़ी में धनंजय सिंह ने 2 विकेट और पीयूष चिकारा ने 1 विकेट हासिल किया। सिद्धार्थ जून को मैन ऑफ द मैच और शौर्य मलिक को स्पोर्टसन प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

Sunday, 27 April 2025

जनहित योजनाओं को घर-घर पहुंचाएं, कार्यकर्ता   : सोहनपाल सिंह

जनहित योजनाओं को घर-घर पहुंचाएं, कार्यकर्ता : सोहनपाल सिंह

 


भाजपा बल्लभगढ़ ने की  7 मंडलों की कार्यकारिणी की घोषणा


जनहित योजनाओं को घर-घर पहुंचाएं, कार्यकर्ता   : सोहनपाल सिंह

जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह ने संगठन मजबूत करने पर दिया जोर

 

भाजपा का हर कार्यकर्ता है, संगठन की रीढ़: सोहनपाल सिंह

फरीदाबाद 27 अप्रैल। भाजपा बल्लभगढ़ जिले के अध्यक्ष सोहनपाल सिंह की उपस्थिति में भाजपा जिला कार्यालय ‘अटल कमल’ पर भारतीय जनता पार्टी जिला बल्लभगढ़ के 14 मंडलों में से  7 मंडलों मुजेसर मंडल, चावला कालोनी मंडल, पाली मंडल, डबुआ मंडल, जवाहर कालोनी मंडल, गौछी मंडल, और छायंसा मंडल  के  अध्यक्षों कुलदीप  मथारू, गौरव विरमानी, संदीप भडाना, गीता शर्मा, सुशील कुमार, प्रदीप दायमा और रिंकू सैनी  ने अपने-अपने  मंडल की कार्यकारिणी की घोषणा की।   इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता टीपर चंद  शर्मा, कवीन्द्र चौधरी, कार्तिक वशिष्ठ, अनुराग गर्ग और मंडलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे। मंडलों की  कार्यकारिणी में मंडल अध्यक्ष के अलावा दो महामंत्री, पांच उपाध्यक्ष, पांच सचिव, एक कोषाध्यक्ष, एक कार्यालय सचिव,  मीडिया प्रमुख,  सोशल मीडिया प्रमुख,  आई टी प्रमुख  और कार्यकारिणी सदस्यों  समेत कुल 46 कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई । मंडल कार्यकारिणी में 33% महिलाओं को स्थान दिया गया और अनुसूचित एवं पिछड़े वर्ग के कार्यकर्ताओं को भी स्थान दिया गया । बल्लभगढ़ के  जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह, टीपर चंद  शर्मा, कवीन्द्र चौधरी और उपस्थित सभी  नेताओं ने मंडल पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की।    

 

भाजपा  बल्लभगढ़ के जिला अध्यक्ष सोहनपाल सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ अपने संबोधन में  कहा कि  भाजपा का हर कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ है और कार्यकर्ताओं के दम पर भाजपा विश्व की  सबसे बड़ी पार्टी बनी है ।  मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी मंडल पदाधिकारी और  कार्यकर्त्ता  बूथ को मजबूत कर संगठन को मजबूत करें और अपने मंडल को सक्रिय मंडल बनायें । पार्टी के सभी संगठनात्मक कार्यक्रमों को बूथ स्तर तक मनाना है और इसके लिए मंडल अध्यक्ष और मंडल पदाधिकारी बूथ स्तर तक के सभी कार्यकर्ताओं को सक्रीय करने का कार्य करें  । श्री सोहनपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जनहित योजनाओं के माध्यम से समाज के सभी वर्गों गरीबों, महिलाओं, युवाओं और किसानों को सशक्त करने का कार्य कर  रहें है । जनहित योजनाओं  को जनता को ज्यादा से ज्यादा कैसे लाभ मिले, इसके लिए मंडल के बूथ स्तर के कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनसंपर्क बढ़ाएं और जनता को योजनाओं  का लाभ दिलवाएं । श्री सोहनपाल सिंह ने कहा कि मंडल कार्यकारिणी की  घोषणा से संगठनात्मक कार्यों में तेजी आएगी और संगठन मजबूत होगा।  


डॉ. कावेश्वर घुरा की सर्जरी ने बचाई युवक की टांग, ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे के बाद अपने पैरों पर लौटा घर

डॉ. कावेश्वर घुरा की सर्जरी ने बचाई युवक की टांग, ट्रैक्टर ट्रॉली हादसे के बाद अपने पैरों पर लौटा घर

 


ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे कुचले पैर का डॉक्टरों ने किया सफल इलाजठीक होने पर युवक हॉस्पिटल से अपने पैरों पर चलकर घर गया

 

· पैर में बैक्टीरियल इन्फेक्शन और फंगस इन्फेक्शन के कारण बढ़ रहा था मरीज की जान को खतरा

 

फरीदाबाद: हाल ही में मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स में प्लास्टिक एवं रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी टीम ने एक्सीडेंट के बाद राइट (दायां) पैर में गंभीर इन्फेक्शन के साथ आए मथुरा निवासी 27 वर्षीय कृष्ण कुमार का बेहतरीन इलाज कर न केवल उसे विकलांग होने से बचाया बल्कि उसकी जान बचाने में भी बड़ी सफलता हासिल की है। मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स में प्लास्टिक एवं रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. कावेश्वर घुरा ने बताया कि एक्सीडेंट होने के 10 दिन बाद मरीज हमारे पास आया। उस समय मरीज को हाई ग्रेड फीवर था। जाँच करने पर हमें पता चला कि मरीज के पैर में बैक्टीरियल सेप्टिसीमिया (गंभीर रक्त संक्रमण) भी है और फंगल सेप्टिसीमिया भी है इसलिए एंटी फंगल और एंटी बैक्टीरियल दवाइयां शुरू की गई और नियमित रूप से पट्टियाँ की गईं। हमने लगभग एक महीने में मरीज को पूरी तरह से ठीक कर दिया और उसके पैर को भी कटने से बचा लिया। ठीक होने के बाद मरीज हॉस्पिटल से अपने पैरों पर चलकर घर गया। अगर मरीज का सही से इलाज न होता तो मरीज को जान जा सकती थी।

 

ट्रैक्टर ट्रॉली के टायर के नीचे आने से मरीज के पैर की पूरी थाईबटक (कूल्हे का पिछला मांसल हिस्सा)पॉटी वाली जगह और घुटने के जोड़ से नीचे की सारी जगह कुचल गई थी। मरीज के पैर की हड्डी सुरक्षित थी लेकिन बटककमर से लेकर थाई तक सारी चमड़ी हड्डी से अलग होकर संक्रमित हो गई थी। ब्लड वेसल्स बच गई थीं। शुरुआत में मरीज को फरीदाबाद शहर के किसी अन्य बड़े हॉस्पिटल में ले जाया गयावहां पर उसके पैर को बचाने के लिए कई बार कोशिश की गई लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। मामला काफी जटिल हो गया था।

 

डॉ. कावेश्वर घुरा ने कहा कि यह केस हमारे लिए भी बहुत ज्यादा चुनौती भरा था। मरीज के पैर में फंगस इतने अधिक गंभीर रूप से लग गया था कि यह कंट्रोल नहीं हो रहा था। मरीज आईसीयू में भी लगभग दो हफ्ते रहा। फंगस इन्फेक्शन के साथ-साथ बैक्टीरियल इन्फेक्शन भी लगातार बना हुआ था क्योंकि एक्सीडेंट के समय सारी मांसपेशियां हड्डी से अलग हो गई थीं। फंगस इन्फेक्शन लग जाने पर मांसपेशियां मर जाती हैं और फिर मरीज को ठीक करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। एक समय ऐसा भी आया था कि मरीज की जान बचाने के लिए उसके पैर को कुल्हे के जॉइंट से काटने की नौबत भी आ गई थी लेकिन मरीज की इच्छा शक्ति और हमारी लगभग एक महीने की कड़ी मेहनत के बाद हम मरीज को पूरी तरह ठीक करने में कामयाब हो गए।



 Book Fair in Modern School

Book Fair in Modern School

Faridabad : Book fair in school plays  a significant role in promoting reading habits and fostering a love for books  in students.


This not only encourages reading culture in the school  but  also exposes students to a wide variety of books, sparking interest in reading beyond textbooks.




Besides ,Book fair provides  affordable access to Books.Books are  offered   at discounted prices, making them more accessible to students and their  families.
Keeping this in view,every year a Book Fair is organized in Modern School .
This year a Book fair was  organised from April 24 to 26th April,2025 under the aegis of Learning Tree publication.This was inaugurated by Mr . A.D..Bhatt, a renowned Educationist ,Author and  Motivator on April 24. On 26th this was open for parents and culminated with appreciation all around the city.
Parents and children appreciated the school Management and Principal Dr.Neelima Jain for providing books of varied skills and interests under one roof.

Tuesday, 22 April 2025

श्री कुंदन कुमार ने IDA के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाला

श्री कुंदन कुमार ने IDA के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार संभाला

नई दिल्ली: बिहार भवन, नई दिल्ली में रेजिडेंट कमिश्नर और बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (BIADA) के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत आईएएस अधिकारी श्री कुंदन कुमार ने आधारभूत संरचना विकास प्राधिकरण (IDA) के प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार संभाल लिया।

अब श्री कुमार बिहार की दो अहम संस्थाओं—BIADA और IDA—की जिम्मेदारी संभालेंगे। BIADA के माध्यम से वे पहले से ही राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने और निवेश को आकर्षित करने का काम कर रहे हैं। अब IDA के साथ वे सड़कों, पुलों, भवनों और अन्य अधोसंरचना से जुड़ी योजनाओं को भी गति देंगे।

बिहार सरकार ने उन्हें यह अतिरिक्त दायित्व अस्थायी रूप से सौंपा है ताकि राज्य में चल रही अधोसंरचना परियोजनाओं को तेज़ी से और समय पर पूरा किया जा सके।

श्री कुंदन कुमार को एक अनुभवी और दूरदर्शी प्रशासनिक अधिकारी माना जाता है। BIADA में उनके नेतृत्व में औद्योगिक विकास को नई दिशा मिली है। अब IDA के साथ उनकी भूमिका राज्य की बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने और विकास की रफ्तार बढ़ाने में भी अहम होगी।

प्रभार ग्रहण करते हुए श्री कुमार ने कहा कि वे दोनों संस्थाओं के माध्यम से समग्र विकास की दिशा में एकजुट होकर काम करेंगे और सरकार की योजनाओं को तय समय में पूरा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।

Tuesday, 1 April 2025

कुरूक्षेत्र क्रिकेट अकादमी ने जिले सिंह क्रिकेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को 3 विकेट से हराया |

कुरूक्षेत्र क्रिकेट अकादमी ने जिले सिंह क्रिकेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को 3 विकेट से हराया |


फरीदाबाद : एक्स अंडीफिटेड आर्मी 8th ऑल इंडिया रविंद्र फागना U-17 डे–नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट रविंद्र फागना क्रिक्रेट भूमि ग्राउंड फरीदाबाद पर  खेला गया यह मैच जिले सिंह क्रिकेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस और कुरूक्षेत्र क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया। इस मैच मैं कुरूक्षेत्र क्रिकेट अकादमी ने जिले सिंह क्रिकेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस को 3 विकेट से हराया, यह मैच 40 ओवर का था और जिले सिंह क्रिकेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। जिले सिंह क्रिकेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की ओर से बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 222 रन का लक्ष्य  दिया । जिले सिंह क्रिकेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की ओर से बल्लेबाजी करते हुए अंशुल यादव ने 92 गेंदों पर 16 चौके, 1 छक्के की मदद से 112 रन, और ध्रुव 40 गेंदों पर 3 चौके, 2 छक्के की मदद से 43 रन बनाए। कुरूक्षेत्र क्रिकेट अकादमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए सुप्रीत यादव ने 7 ओवर 1 मेडन में 28 रन देकर 3 विकेट, यशदीप मेहला ने 5 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट और ग्राक ने 1 विकेट हासिल किए। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए कुरूक्षेत्र क्रिकेट अकादमी ने 30.3 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाकर जीत हासिल की। कुरूक्षेत्र क्रिकेट अकादमी की और से बल्लेबाजी करते हुए समर जीत ने 84 गेंद पर 8 चौके की मदद से 63 रन, अर्जुन मोर ने 37 गेंदों पर 7 चौके की मदद से 45 रन बनाए। जिले सिंह क्रिकेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की ओर से गेंदबाजी करते हुए युवराज ठाकुर, राज सिंह ने 2–2 विकेट, हर्ष भारद्वाज, मानस भाटिया और अंशुल यादव ने 1–1 विकेट लिया।
मैन ऑफ द मैच सुप्रीत यादव व फाइटर ऑफ द मैच अंशुल यादव को घोषित किया गया।
फरीदाबाद निगम क्षेत्र में निगम बनाएगा पेट (  डॉग ) पार्क:- निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास

फरीदाबाद निगम क्षेत्र में निगम बनाएगा पेट ( डॉग ) पार्क:- निगमायुक्त ए मोना श्रीनिवास

 





एनिमल बर्थ कंट्रोल यूनिट की भी बढ़ाई जाएगी क्षमता,जल्द चिन्हित की जाएगी यूनिट लगाने के लिए जगह:- निगमायुक्त 

फरीदाबाद, 01 अप्रैल 
नगर निगम फरीदाबाद की तरफ़ से पीपल फॉर एनिमल्स ट्रस्ट फरीदाबाद द्वारा संचालित एनिमल बर्थ कंट्रोल (ABC) प्रोग्राम ने हाल के महीनों में इस पहल के तहत लगभग 2000 नसबंदी सर्जरी पूरी की गई हैं, जिससे शहर में सड़क पर रहने वाले कुत्तों की आबादी के मानवीय नियंत्रण और रेबीज उन्मूलन में मदद मिल रही है।
निगम कमिश्नर ए मोना श्रीनिवास ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एनजीओ जनता की शिकायतों के आधार पर विभिन्न जोन से कुत्तों को पकड़कर उनकी नसबंदी कर रहा है, जिसमें सफल सर्जरी , रेबीज टीकाकरण, के साथ पोस्ट-ऑपरेटिव देखभाल भी शामिल है। 
इस सुव्यवस्थित प्रक्रिया ने न केवल एमसीएफ में जनता का भरोसा बढ़ाया है, बल्कि नसबंदी के महत्व को लेकर लोगों में जागरूकता भी बढ़ाई है।

इस कार्यक्रम का प्रभाव केवल पशु कल्याण तक सीमित नहीं है, बल्कि यह पशु चिकित्सा क्षेत्र के लिए एक ज्ञान केंद्र भी बन गया है। अब हरियाणा और आसपास के राज्यों से पशु चिकित्सक इस यूनिट में आकर नसबंदी प्रक्रिया और प्रोटोकॉल सीख रहे हैं।

"पहले पशु चिकित्सकों को उन्नत प्रशिक्षण के लिए शहर से बाहर जाना पड़ता था, लेकिन अब हमारा यूनिट उन्हें यहाँ सीखने के लिए आकर्षित कर रहा है। इस यूनिट में डॉ. दक्ष वर्मा, जैसे प्रमुख पशु चिकित्सक कार्य कर रहे हैं ।

इस कार्यक्रम की सफलता में निगम आयुक्त ए मोना श्रीनिवास सहित निगम के समर्पित अधिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जो जनस्वास्थ्य और पशु कल्याण को प्राथमिकता दे रहे हैं।

"इस मजबूत कार्यप्रणाली को संभव बनाने में एमसीएफ के अधिकारियों की नेतृत्व क्षमता और दूरदृष्टि का अहम योगदान है, जो पशु कल्याण और जनस्वास्थ्य को महत्व दे रहे हैं," निगम द्वारा यह कार्य सुश्री वृंदा, प्रमुख, पीपल फॉर एनिमल्स ट्रस्ट फरीदाबाद को दिया गया था जो बेहतर तरीके से इस कार्य को के रही हैं ।

आगे की योजना के तहत, एमसीएफ इस कार्यक्रम की क्षमता बढ़ाने की दिशा में काम कर रहा है ताकि नसबंदी अभियान को और मजबूत किया जा सके। इसके अलावा, एमसीएफ फरीदाबाद का पहला डॉग पार्क विकसित करने की योजना पर चर्चा कर रहा है। इस पार्क में वॉकिंग ट्रैक्स, खेल का मैदान, पालतू कुत्तों के लिए विशेष झूले और अन्य आकर्षक सुविधाएँ शामिल होंगी। यह पहल पालतू जानवरों के लिए एक सुरक्षित और व्यवस्थित स्थान प्रदान करेगी, जहाँ उनके मालिक कुत्तों को उचित व्यायाम और समाजिकरण (सोशलाइजेशन) का अवसर मिले। यह पार्क पशु कल्याण में सामुदायिक भागीदारी को भी बढ़ावा देगा, जिससे शहर में एक समावेशी और जिम्मेदार पालतू-मैत्रीपूर्ण वातावरण विकसित हो सकेगा।



Sunday, 30 March 2025

 हिन्दू समाज में उत्सव के रुप में मनाया जाता है नवरात्रों का पर्व : राजेश भाटिया

हिन्दू समाज में उत्सव के रुप में मनाया जाता है नवरात्रों का पर्व : राजेश भाटिया

 



हिन्दू समाज में उत्सव के रुप में मनाया जाता है नवरात्रों का पर्व : राजेश भाटिया

फरीदाबाद की मेयर ने की सिद्धपीठ हनुमान मंदिर मार्केट नंबर 1 में महामाई की ज्योत प्रचण्ड

फरीदाबाद। सिद्धपीठ श्री हनुमान मंदिर मार्किट नंबर एक में नवरात्रि के शुभारंभ पर पूजा अर्चना का आयोजन किया गया। इस दौरान फरीदाबाद की नवनिर्वाचित मेयर श्रीमती प्रवीण बत्रा जोशी एवं  महारानी पेंट्स एवं सी-दास ग्रुप के चैयरमेन बलदेव राज भाटिया, चरणजीत, रोहित भाटिया, राजकुमार चौधरी व रमेश भारद्वाज  ने माता रानी की ज्योत प्रचण्ड की और समाज में सुख-समृद्धि की कामना की। इस मौके पर मेयर प्रवीण बत्रा जोशी ने कहा कि नवरात्रों की शुभ अवसर पर आज से पूरे नौ दिनों तक हर घर में महामाई की पूजा अर्चना होगी अधिकतर श्रद्धालु पूर्ण आस्था से मां का आशीर्वाद प्राप्त करने हेतु उपवास  रखते हैं। मेयर प्रवीण पत्र जोशी ने सभी के उज्जवल भविष्य एवं अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। मंदिर कमेटी के प्रधान डा. राजेश भाटिया ने मुख्यातिथि मेयर प्रवीण बत्रा जोशी व बीआर भाटिया का मंदिर पहुंचने पर भव्य स्वागत किया और कहा कि हिन्दू समाज में नवरात्रि का पर्व उत्सव के रुप में मनाया जाता है नवरात्रों को लेकर मंदिर में आज से भव्य पूजा अर्चना शुरू की गई है जो नौ दिनों तक जारी रहेगी और महामाई का गुणगान किया जाएगा। डॉ राजेश भाटिया ने सृष्टि की मंगल कामना के लिए माता रानी से प्रार्थना की। इस अवसर पर बलदेव राज भाटिया ने कहा की इस मंदिर से हमारे बड़े बुजुर्ग जुड़े हुए थे और यह मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस मंदिर में आकर महामाई का व बजरंगबली जी का आशीर्वाद प्राप्त कर रहा हूं और हमें जो कुछ भी मिला है उनकी कृपा से ही प्राप्त हुआ है और उन्होंने भी सभी क्षेत्र वासियों के मंगल कामना हेतु प्रार्थना की। तथा बलदेव राज भाटिया जी ने मंदिर में सहयोग हेतु ₹100000 की राशि दी।

इस मौके पर चैयरमेन बंसीलाल कुकरेजा, वेद भाटिया, राकेश भाटिया, पार्षद लिखी चपराना, आई एस जैन, श्रीपाल जैनवाल, जगत भाटिया, ललित भाटिया, प्रेम भाटिया, राकेश खन्ना, जनक भाटिया, शैला कपूर, सोनिया अरोड़ा, बसंत बिल्ला, सचिन भाटिया, रिंकल भाटिया, अमित नरूला, प्रेम बब्बर, राजू भाटिया, गगन अरोड़ा, आशीष अरोड़ा, सागर भाटिया, चमन भाटिया, अरविंद शर्मा भरत कपूर मुकुल कपूर, जतिन गांधी, विशाल भाटिया, अजय शर्मा संदीप यादव, वंश कपूर सत्यम अरोड़ा व अन्य गणमान्य लोग शामिल रहे।



 विधायक धनेश अधलखा ने लगाई हाजरी, प्रधान जगदीश भाटिया ने भेंट की चुनरी

विधायक धनेश अधलखा ने लगाई हाजरी, प्रधान जगदीश भाटिया ने भेंट की चुनरी

 

शुरू हुई नवरात्रों की धूम, प्रथम नवरात्रि पर वैष्णो देवी मंदिर में मां शैलपुत्री की भव्य पूजा 
 


फरीदाबाद : नवरात्रों के प्रथम दिन महारानी वैष्णो देवी मंदिर में प्रथम देवी मां शैलपुत्री की भव्य पूजा अर्चना की गई. इस शुभ अवसर पर मंदिर में सुबह से ही भक्तों का ताँता लगा आरंभ हो गया. श्रद्धालुओं ने मां शैलपुत्री की भव्य पूजा अर्चना कर  हवन यज्ञ में अपनी आहुति डाली. मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने श्रद्धालुओं को नवरात्रों की बधाई दी. मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना करने और माता के दरबार में अपनी हाजिरी लगाने के लिए स्थानीय भाजपा विधायक धनेश अदलखा विशेष रूप से पहुंचे. मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने विधायक धनेश अदलखा को माता की चुनरी और प्रसाद भेंट किया. विधायक ने कहा कि वह धन्य है कि माता रानी के दरबार में हाजिरी लगाने का उन्हें अवसर प्राप्त हुआ है. वह मां शैलपुत्री से देश में अमन चैन और शांति की प्रार्थना करने के लिए हाजिर हुए हैं. विधायक धनेश अदलखा ने माता रानी का प्रसाद ग्रहण किया और सभी श्रद्धालुओं को नवरात्रों की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर विमल पुरी, रमेश सहगल, विनोद पांडे, पार्षद हरिकृष्ण गिरोटी, प्रदीप झाम फकीरचंद कथूरिया और प्रीतम धमीजा मुख्य रूप से उपस्थित थे. इन सभी ने भी माता के दरबार में अपनी हाजिरी लगाई. इस धार्मिक आयोजन पर मंदिर संस्थान के प्रधान जगदीश भाटिया ने श्रद्धालुओं को बताया कि नवरात्रि के प्रथम दिन मां शैलपुत्री की पूजा होती है। शैलीपुत्री हिमालय की पुत्री हैं। इसी वजह से मां के इस स्वरूप को शैलपुत्री कहा जाता है। इनकी आराधना से हम सभी मनोवांछित फल प्राप्त कर सकते हैं। मां शैलपुत्री का प्रसन्न करने के लिए यह ध्यान मंत्र जपना चाहिए। इसके प्रभाव से माता जल्दी ही प्रसन्न होती हैं और भक्त की सभी कामनाएं पूर्ण करती हैं।शैलपुत्री के दाहिने हाथ में त्रिशूल है और बाएं हाथ में कमल पुष्प सुशोभित है। यही नवदुर्गाओं में प्रथम दुर्गा है। नवरात्रि के प्रथम दिन देवी उपासना के अंतर्गत शैलपुत्री का पूजन करना चाहिए। श्री भाटिया ने बताया कि नवरात्रों के अवसर पर मंदिर के कपाट 24 घंटे श्रद्धालुओं के लिए खुले रहेंगे. मंदिर को विशेष रूप से लाइटों और फूलों से सजाया गया है. हर रोज मंदिर में प्रसाद का वितरण भी किया जाता है. उन्होंने कहा कि जो भी भक्त सच्चे मन से नवरात्रों में पूजा अर्चना करके माता के समक्ष अपनी अरदास लगता है वह अवश्य पूर्ण होती है.


जरूरतमंदों के लिए समय-समय पर आगे आएं संस्था : राजेश नागर

जरूरतमंदों के लिए समय-समय पर आगे आएं संस्था : राजेश नागर

 


- रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन जिले में कर रहा है प्रशंसनीय कार्य : मूलचंद शर्मा

- रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन ने वितरित की 100 छात्राओं को साइकिल

फरीदाबाद। रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के तत्वाधान में ‘पहियों की उड़ान’ के  तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें राज्यमंत्री राजेश नागर मुख्यातिथि रहे ,तो वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं बल्लभगढ़ विधायक गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में उपस्थित रहें।  इस कार्यक्रम में आईएमटी के आसपास के गांवों की लगभग 100 छात्राओं को साइकिल वितरित की। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यमंत्री राजेश नागर एवं पूर्व मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा ने रिबन काटकर किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर क्लब की तरफ से अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया। यह कार्यक्रम केएल एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ,सेक्टर 68 ,आईएमटी फरीदाबाद में आयोजित किया गया।
इस मौके पर उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री राजेश नागर ने कहा कि ये साइकिल बच्चियों के लिये बहुत कारगर सिद्ध होंगी। इस तरह के आयोजन से जरूरतमंदों को काफी मदद मिलती है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि संस्थाओं को इस तरह के आयोजन करते रहने चाहिए।
वहीं पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं विधायक मूलचंद शर्मा ने कहा कि रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन जिले में बेहतर कार्य कर रहा है,उनके इस तरह के कार्य प्रंशसनीय है, क्योंकि इन साइकिल की मदत से बच्चिया स्कूल जल्दी पहुँच सकेंगी और अपने सपनों को पंख लगा सकेंगी ।

इस अवसर पर केएल एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड  के चेयरमैन विनय रस्तोगी जी ने दोनों गेस्ट का कंपनी की तरफ़ से आभार व्यक्त किया। वहीं इस मौके पर साइकिल देने के उपरांत छात्राओं के चेहरे पर खुशी देखकर  विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक एवं पूर्व अध्यक्ष दीपक यादव ने कहा कि बच्चियों के चहरे पर खुशी देखकर आज उसके मन को काफी सुकुन मिला है। उन्होंने बताया की साईकिल वितरण के समय जुन्हैडा, चंदावली, मच्छगर,बुखारपुर, तिगांव , ओल्ड फरीदाबाद व अन्य गांवों की छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद रहे। जिन्होंने तहेदिल से रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में आए हुए अतिथियों व अन्य लोगों का कार्यक्रम में पहुंचने पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन के प्रधान राजीव सिक्का ने सभी का धन्यवाद किया।
इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ फरीदाबाद इंडस्ट्रियल टाउन प्रोजेक्ट चेयरमैन विनय रस्तोगी, प्रधान राजीव सिक्का, सेक्रेटरी सौरभ मित्तल, प्रोजेक्ट प्रभारी दीपक यादव, आईएमटी प्रधान वीरभान शर्मा, सेक्रेटरी दीपक प्रसाद,हेमंत शर्मा, नवीन गुप्ता, प्रीति मित्तल, काजल सिक्का के अलावा आसपास के गांवों के ग्रामीण भी उपस्थित रहें।