Sunday 9 December 2018

नगर निगम ने सेक्टर-48 केे जेडपार्क सोसायटी मैं वसूली कैप में लगभग छह लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ

नगर निगम ने सेक्टर-48 केे जेडपार्क सोसायटी मैं वसूली कैप में लगभग छह लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ

फरीदाबाद  10  दिसंबर ।। फरीदाबाद नगर निगम द्वारा आज यहां सेक्टर-48 केे जेडपार्क सोसायटी एवं लेख व्यू अपार्टमेन्ट में लगाए गए संपत्ति कर वसूली कै प में लगभग छह लाख रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ। इस कै प की विशेषता यह रही कि नगर निगम के संपत्ति कर नेटवर्क में 500 नई इकाईयों का इजाफा हो गया। निगम के एनआईटी जोन-द्वितीय की क्षेत्रीय एवं कर अधिकारी सुमन मल्होत्रा के नेतृत्व में लगाए गए इस कै प में अन्य के अलावा निरीक्षक संजीव, अजयबीर व  अनूप सिंह, टेकचंद,  परविन्द्र , करन, दिलीप, पवन, सुरेन्द्र ने भी भाग लिया। कै प के आयोजन को सफल बनाने में आरडब्ल्यूए और आम नागरिकों का भरपूर सहयोग रहा। इसके अतिरिक्त नगर निगम द्वारा 16 दिस बर को चार्मवुड इरोज विला में, 23 दिस बर को सैनिक कालोनी और 30 दिस बर को सेक्टर-45 में संपत्ति कर की वसूली के लिए कै पों का आयोजन किया जाएगा।

नगर निगम के क्षेत्रीय एवं कर अधिकारी (मु0) रतन लाल रोहिल्ला ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया कि इस तरह के संपत्ति कर व टे्रड लाईसेंस की वसूली के लिए निगम के द्वारा आगामी 31 मार्च तक निरन्तर कै प लगाए जाएंगे। इसी कड़ी में कल 10 दिस बर को नगर निगम सभागार एनआईटी फरीदाबाद, ओल्ड फरीदाबाद के क्षेत्रीय कार्यालय व बल्लबगढ़  के सेक्टर-59 प्लाट नंबर-110 एचएसआईडीटी (पोलीमेन्ट कंपनी) के पीछे ट्रेड लाईसेंस की वसूली के लिए प्रात: 10 बजे से सायं 4.00 बजे तक कै प लगाए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि वर्ष 2010-2011 से लेकर 2017-2018 तक की अवधि का बकाया संपत्ति कर जमा कराने वाले करदाताओं को संपत्ति कर के ब्याज में 30 प्रतिशत की छूट 31 दिस बर तक दी जाएगी। उन्होंने बताया कि संपत्ति कर व ट्रेड लाईसेंस के बड़े बकायेदारों ने यदि बिना किसी देरी के अपने बकायों का भुगतान नहीं किया तो निगम के द्वारा कड़ी कार्यवाही करते हुए ऐसे बकायादारों की इकाईयों को सील करने का अभियान शुरू किया जाएगा।
किकबॉक्सिंग में फरीदाबाद जिले के खिलाडियों ने राष्टीय प्रतियोगिता में जीते दो स्वर्ण पदक

किकबॉक्सिंग में फरीदाबाद जिले के खिलाडियों ने राष्टीय प्रतियोगिता में जीते दो स्वर्ण पदक

फरीदाबाद  9 दिसंबर ।   'वाको राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग महासंघ' की ओर से 02 से 05 दिसम्बर को खुदीराम अनुशीलन केन्द्र इंडोर स्टेडियम, कोलकाता, पश्चिम बंगाल मे चार दिवसीय "सीनियर राष्ट्रीय स्तरीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता" आयोजित की गई। 

'फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ' के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की 'फरीदाबाद जिले की ओर से 07 खिलाड़ियों ने भाग लिया और हरियाणा राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए मैडल पर पंच लगाए जिनमे से सुयश पराशर एवं नितेश मुखिया का स्वर्ण पदक, सूरज का रजत, यश नरूला का कास्य पदक, आकाश नागर कास्य पदक, अरुण कास्य पदक, तरुण नागर ने भी कास्य पदक हासिल किया. हुए इन सभी खिलाडियो का शनिवार को फरीदाबाद स्टेशन पहुंचने पर बाबी नरूला एवं समस्त नीमका ग्राम वासियों ने खुशी  जाहिर कि और उनका फरीदाबाद में लोटने पर भव्य स्वागत किया.

किकबॉक्सिंग कोच पुलकित भरद्वाज का कहना हे की खिलाडियो ने अपने गाँव का ही नहीं बल्कि फरीदाबाद जिले और हरियाणा राज्य को भी बड़ी उपलबधी प्राप्त कराइ है। ये सभी खिलाडी सेक्टर-77 नीमका अकादमी फरीदाबाद के प्रशिक्षक पुलकित भरद्वाज की निगरानी में ट्रेनिंग लेते है।

हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ के संस्थापक महासचिव श्री संतोष कुमार अग्रवाल ने बताया की हरियाणा प्रदेश की 13 सदस्यीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण पदक, एक रजत पदक एवं पांच कांस्य पदक जीतकर फरीदाबाद के साथ साथ पुरे हरियाणा को गौरवान्वित किया है. 

1. साहिल भरद्वाज - स्वर्ण पदक - रोहतक 
2. कुसुम - स्वर्ण पदक - झज्झर  
3. सुयश पराशर - स्वर्ण पदक - फरीदाबाद 
4. नितेश मुखिया - स्वर्ण पदक - फरीदाबाद 
5. सूरज कुमार - रजत - फरीदाबाद 
6. यश नरूला - कास्य पदक - फरीदाबाद 
7. आकाश नागर - कास्य पदक - फरीदाबाद 
8. अरुण कुमार - कास्य पदक - फरीदाबाद 
9. तरुण नागर - कांस्य पदक - फरीदाबाद 
10. अजय कुमार - कांस्य पदक - झज्झर 
11. जसवंत सिंह - रेफ़री
12. कुलदीप कुमार - रेफ़री 
13. पुलकित भारद्वाज - कोच 

खिलाडियों की इस जीत पर हरियाणा किकबॉक्सिंग संघ की प्रदेश अध्यक्ष श्री आनंद मोहन शरण आई. ऐ. एस., संरक्षक श्री सतीश पराशर, फरीदाबाद जिला किकबॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष श्री राज कुमार अग्रवाल संयुक्त सचिव श्री अनिल गुप्ता एवं श्री पवन कुमार नागपाल, सदस्यों में श्री अशोक चौधरी, श्रीपाल शर्मा, श्री नरेश चावला, श्री वीरभान शर्मा, श्री तरुण गुप्ता, श्री आनंद मेहता, श्री विकास अग्रवाल, श्री अजय अदलखा, श्री राजेश गोस्वामी, श्री अरुण बजाज ने बधाई दी है. 
केरल में नैशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में पुष्पांजलि राणा, शौर्य सरीन और अर्पित गोयल समेत दिल्ली के निशानेबाज़ों का जलवा

केरल में नैशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में पुष्पांजलि राणा, शौर्य सरीन और अर्पित गोयल समेत दिल्ली के निशानेबाज़ों का जलवा

केरल 9 दिसंबर । केरल की राजधानी त्रिवेंद्रम में चल रही नैशनल शूटिंग चैंपियनशिप में सीआरपीएफ की पुष्पांजलि राणा ने सिल्वर मेडल जीता है। दिल्ली की पुष्पांजलि ने सीआरपीएफ की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए 25 मीटर पिस्टल ईवेंट में 577 स्कोर किया और फाइनल में जगह बनाई। 15 नवम्बर को शुरू हुई राष्ट्रीय निशानेबाज़ी प्रतियोगिता का 7 दिसम्बर को समापन हुआ। जिसमें देशभर से छह हजार से ज़्यादा निशानेबाज़ों ने हिस्सा लिया। 

25 मीटर पिस्टल के फाइनल मुकाबले में आठ शीर्ष निशानेबाज़ होते हैं। जिनमें एशियन गेम्स पदक विजेता राही सरनोबत, कॉमनवेल्थ पदक विजेता मनु भाकर, हिना सिद्धू भी शामिल थीं। फाइनल में कड़ा मुकाबला हुआ और महाराष्ट्र की राही सरनोबत ने 36 हिट्स मारकर गोल्ड मेडल जीता, पुष्पांजलि को 30 हिट्स मिले और मध्यप्रदेश की चिंकी यादव 20 हिट्स के साथ तीसरे स्थान पर रही। पुष्पांजलि अब अंतरराष्ट्रीय सेलेक्शन ट्रायल्स में हिस्सा लेंगी और नैशनल गेम्स के लिए भी उन्होंने जगह बना ली है। 

25 मीटर पिस्टल वुमन इवेंट के जूनियर मुकाबला हरियाणा की मनु भाकर के नाम रहा। मशहूर निशानेबाज़ जसपाल राणा की बेटी देवांशी राणा ने ओएनजीसी का प्रतिनिधित्व करते हुए रजत पदक जीता और उत्तराखंड की नेहा ने कांस्य पदक जीता। 

दिल्ली के जूनियर निशानेबाज़ों का भी खूब जलवा दिखा। शौर्य सरीन ने 50 मीटर फ्री पिस्टल इवेंट के जूनियर और सीनियर मुकाबलों में भाग लेते हुए 544 स्कोर किया, एक गोल्ड मेडल, तीन सिल्वर और एक ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। 
फरीद अली, शौर्य सरीन एयर अर्पित गोयल की टीम ने 50 मीटर पिस्टल का सिल्वर मेडल जीता। जबकि शौर्य सरीन, अनमोल अरोड़ा और हर्ष गुप्ता की टीम सिविलियन मुकाबले में दूसरे और ओपन मुकाबले में तीसरे स्थान पर रही। 

25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल इवेंट में फरीद अली, अर्पित गोयल और प्रशांत लकड़ा की टीम ने सिल्वर मेडल जीतकर दिल्ली का नाम रोशन किया। 
50 मीटर फ्री राइफल प्रोन वेटरन इवेंट में दिल्ली के डॉ मनजीत सिंह कंवर ने गोल्ड मेडल जीता। जबकि 10 मीटर पिस्टल वेटरन इवेंट में दिल्ली की निर्मल यादव ने स्वर्ण पदक जीता। 

पचास मीटर राइफल प्रोन इवेंट में दिल्ली के तरुण यादव ने अलग अलग कैटगरी में एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता। नरेश कुमार शर्मा ने 50 मीटर राइफल पैरा इवेंट में गढ़ जीता। तो 10 मीटर पिस्टल पैरा इवेंट में पूजा अग्रवाल ने कांस्य पदक अपने नाम किया। 
दिल्ली के कई निशानेबाज़ अंतरराष्ट्रीय सेलेक्शन ट्रायल्स के लिये भी क़वालीफाई कर चुके हैं। जो 20 दिसम्बर से दिल्ली की डॉ कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में होंगे।

Saturday 8 December 2018

एनआईटी में 13 वर्षीय नाबालिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तीनों ओर आरोपियों को किया गिरफ्तार

एनआईटी में 13 वर्षीय नाबालिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तीनों ओर आरोपियों को किया गिरफ्तार


आरोपी पूर्व उर्फ़ अंकित उर्फ भूत पहले किया जा चुका था गिरफ्तार जिसका 5 दिन का पुलिस रिमांड पूरा होने पर आज जेल भेजा गया है।

पीड़ित लड़की ने आज कुछ और नामों का किया  खुलासा ।

 इस संबंध में जज साहब के सम्मुख पिडिता के दोबारा बयान कराए गए और उसके आधार पर 3 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

गिरफ्तार आरोपी शकील अहमद पुत्र यसुफ निवासी फरीदाबाद जो कैंटर चलाता है विवाहित है और बाल बच्चे दार है।

दूसरा आरोपी आशिक पुत्र इलियास निवासी फरीदाबाद जो टैक्सी चलाता है बालिग है लेकिन अविवाहित है।

तीसरा आरोपी हरि भगत पुत्र सुभाष विवाहित है बाली गए और दुकान चलाता है।

तीनों आरोपियों को आज गिरफ्तार कर लिया गया है मेडिकल कराया जा रहा है।

कल आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जाएगी।

एक आरोपी अभी फरार है लेकिन पुलिस के रडार पर है जिसको जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। PRO CP Office
सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र चंडीगढ़  द्वारा “स्वरांजली 2018” सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन

सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र चंडीगढ़ द्वारा “स्वरांजली 2018” सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन

चंडीगढ़ 7 दिसंबर: संगीत-विद्या का प्रयोग आदिकाल अर्थात वैदिक काल से ही सुदृढ़ संस्कृति स्थापना हेतु किया जाता रहा है । आप सबको यह जानकर अत्यंत हर्ष होगा की व्यक्तिगत , पारिवारिक व् सामाजिक स्तर पर, सजनों के नैतिक उत्थान हेतु, बच्चों के चाहुर्मुखी विकास में अग्रणी दृढ़  संकल्पी सतयुग दर्शन ट्रस्ट के सरंक्षण में सतयुग दर्शन संगीत कला केंद्र ,चंडीगढ़ द्वारा मानवता थीम पर आधारित “स्वरांजली 2018” कार्यक्रम  का  आयोजन टैगोर थिएटर, सेक्टर 18 में 6 दिसम्बर को किया गया । कार्यक्रम का उद्घघाटन माननीया मैनेजिंग ट्रस्टी श्रीमती रेशमा गांधी जी , श्रीमती अनुपमा तलवार जी  एवं ट्रस्ट के मार्गदर्शक श्री सजन जी ने किया । इस कार्यक्रम के विशेष अतिथि श्री बी.एस.संधू जी (डीजीपी हरियाणा) कार्यक्रम के विशेष अतिथि रहे।

संगीत मन के भावों को विभिन्न स्वर संगतियों के माध्यम से प्रस्तुत करने का साधन है । उच्च कोटि का संगीत आत्मा को परमात्मा के समीप पहुंचाता है जबकि निम्न कोटि का संगीत व्यक्ति को वासना की गर्त में धकेल देता है । इस  कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य रहा की  भावी पीढ़ी को उनके कुदरत प्रदत मूल गुण यानि मानवता से परिचित करा, उन्हें दुराचार व व्यभिचार छोड़ सदाचार अपनाने के प्रति प्रेरित करना ।  ताकि वे स्वार्थ युक्त अलगावादी के स्वभाव छोड़ परमार्थ  की विचारधारा को ग्रहण करने में सक्षम हो सकें ।  मानवता  ग्रहण करने का उत्साह  प्रतिभागियों की मुखमुद्रा पर भी  स्पष्ट तौर से देखा गया ।  और मूक व बधिर , दृष्टिहीन मासूम बच्चों ने अपनी प्रस्तुती से  सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया ।

बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक शास्त्रीय संगीत और नृत्य की प्रस्तुति से पूरा सभागार गूंज उठा । स्टेज पर  थिरके बच्चों के कदमों ने  व शास्त्रीय संगीत, भजन  गायन तथा देश भक्ति का संगीत पेश कर सबका मन मोह लिया । किसी ने शास्त्रीय नृत्य की प्रस्तुति दी तो किसी के कदम लोक नृत्य पर थिरके।
किसी ने भारत की अलौकिक संस्कृति को दर्शाया तो किसी ने नृत्य के माध्यम से सत्यमेव जयते का संदेश दिया । ट्राई सिटी इंटर स्कूल कम्पटीशन के विजेताओं को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया । रनिंग ट्राफी का  हकदार भवन विद्यालय सेक 15 पंचकुला का स्कूल  रहा । सभी बाल कलाकारों को उपहारों से कार्यक्रम में सम्मानित भी किया गया ।

मिसाल बनेगा एक पंडाल में 81 लड़कियों का कन्यादान -  भूपेंद्र सिंह हुड्डा

मिसाल बनेगा एक पंडाल में 81 लड़कियों का कन्यादान - भूपेंद्र सिंह हुड्डा

 फरीदाबाद  7 दिसंबर । हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज सेक्टर 16ए स्थित दशहरा मैदान पर 81 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह में नवदंपतियों को आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर श्री हुड्डा ने कहा कि एक पंडाल के नीचे एक साथ 81 लड़कियों का कन्यादान एक बड़ी मिसाल बन सकता है। जहां एक आम आदमी के लिए एक लडक़ी का विवाह करना बड़ा आयोजन होता है, वहीं यहां एक साथ 81 लड़कियों का घर बसाकर वास्तव में ऐसा कार्य किया गया है जिसकी चर्चाएं वर्षों तक लोगों की जुबान पर होंगी। इस समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला ने की एवं स्वागत अध्यक्ष क्राउन समूह के उपाध्यक्ष जेपी गुप्ता रहे। 

बतौर मुख्य अतिथि विवाह स्थल पर पहुंचे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा का आयोजकों ने जोरदार स्वागत किया। इस अवसर पर श्री हुड्डा ने कहा कि जरूरतमंद लोगों का घर बसाने के लिए सामूहिक विवाह समारोहों का आयोजन करना बड़ा ही नेक कार्य है। इसके दूसरे बड़े मायने भी हैं कि ऐसे आयोजनों से जहां दहेज के मामलों में कमी आती है वहीं आपसी भाईचारा भी विकसित होता है। उन्होंने सभी से अपील की कि वह लोग समाज में आपसी प्रेम और भाईचारे के संदेश को अपने अपने स्तर और सामूहिक स्तर पर भी फैलाएं। इस कार्य में पूरा कांग्रेस परिवार समाज के साथ है। उन्होंने नवदंपतियों को भी उनके अच्छे दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सफल आयोजन पर लखन कुमार सिंगला एवं आयोजन समिति की सराहना भी की। 

इस अवसर पर समारोह अध्यक्ष लखन कुमार सिंगला ने श्री हुड्डा के समारोह में पहुंचकर आयोजकों का हौंसला बढ़ाने पर धन्यवाद किया। सिंगला ने कहा कि इस 19वें सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह से एक बात पक्के तौर पर कही जा सकती है कि यदि मन में कुछ करने का जज्बा हो तो समाज भी साथ आ जाता है और मंजिलेें आसान हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि समिति के लोग समाज के मौजिज लोगों के पास आयोजन की मदद के लिए तो जाते ही हैं लेकिन साथ ही उनसे नवदंपतियों को आशीर्वाद देने, विशेषकर कन्यादान का सुख लेने की भी अपील करते हैं। इस अवसर पर स्वागत अध्यक्ष एवं स्वागत अध्यक्ष क्राउन समूह के उपाध्यक्ष जेपी गुप्ता ने कहा कि कहते हैं कि कन्यादान सबसे बड़ा दान होता है। जो बड़े सौभाज्य से प्राप्त होता है। लेकिन आज यहां पर हजारों की संख्या में सौभाग्यशाली व्यक्ति मौजूद हैं जिनका जितना भी धन्यवाद किया जाए वो कम होगा। 
इससे पूर्व ओल्ड फरीदाबाद के अग्रसेन भवन नजदीक तेल मिल से 81 दुल्हे घोडिय़ों पर बैठ कर एक बड़ी बारात की शक्ल में गाजे-बाजे, नागिन डांस, आतिशबाजी के साथ विवाह स्थल सेक्टर 16 ए, दशहरा मैदान की ओर निकले। जहां पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया। यहां वैदिक रीति से ब्राह्मणों ने सभी नवजोड़ों का विवाह संपन्न करवाकर अपने दांपत्य जीवन को मिल जुलकर जीने का प्रण दिलवाया गया। जिसके बाद यहां बनाए एक विशाल मंच पर सामूहिक वरमाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली के यमुना बाजार स्थित हनुमान मंदिर के प्रमुख सेवक पं वैभव शर्मा का आशीर्वाद सभी को प्राप्त हुआ। वहीं अग्रवाल अर्थमूवर्स के चेयरमैन बीएम अग्रवाल एवं ब्लैकरोज काली मेंहदी के चेयरमैन जय प्रकाश गुप्ता का परम सान्निध्य भी रहा। 
समारोह में विधायक तिगांव ललित नागर, प्रो विरेंद्र सिंह, पूर्व संसदीय सचिव शारदा राठौर, पूर्व विधायक रघुबीर सिंह तेवतिया, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के अध्यक्ष प्रदीप मित्तल, पूर्व मेयर सूबेदार सुमन, पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा, पूर्व उपमहापौर राजेंद्र भामला, वरूण तेवतिया, गोपाल गर्ग, एमपी रूंगटा, आरसी खंडेलवाल, सन्तगोपाल गुप्ता, महेश चंद मित्तल, अनिल गुप्ता चांदीवाले, वेद प्रकाश मित्तल, सुदेश गुप्ता, राजीव गोयल, गुलशन बज्गा, योगेश कुमार ढींगडा, बिजेंद्र मावी, अब्दुल गफ्फार कुरैशी, राजेश खटाना, विकास वर्मा, तरुण तेवतिया, रोहित सिंगला, नितिन सिंगला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। 

वहीं महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के संरक्षक अनिल गुप्ता एवं युगल मित्तल, अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश गोयल, कोषाध्यक्ष मनोहर सिंघल, महासचिव राकेश गर्ग, वरिष्ठ उपप्रधान तेजपाल गर्ग एवं संजीव कुशवाहा, उपप्रधान बलराज गुप्ता, बीएल अग्रवाल, महेश बिछौरिया, गिरजा शंकर, कन्हैया लाल गर्ग, बालकिशन मंगला, भुवनेश्वन अग्रवाल एवं आर पी गुप्ता रज्जी, सचिव पवन गर्ग, मनीष शर्मा, रामगोपाल कंसल, शिवप्रसाद मुनीम, गिरीश मित्तल, प्रमोद गोयल वकील, सतपाल गुप्ता, प्रहलाद राम आदि ने प्रमुख भूमिका निभाई। 


Thursday 6 December 2018

रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब ने स्लेज हैमर क्रिकेट क्लब को 18 रन से हराया

रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब ने स्लेज हैमर क्रिकेट क्लब को 18 रन से हराया

फरीदाबाद, 6 दिसंबर, :  रावल क्रिकेट मैदान भूपानी पर आयोजित जिला क्रिकेट सीनियर दो दिवसीय लीग के मैच में रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब ओर स्लेज हैमर क्रिकेट क्लब  के बीच खेला गया । जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव राजीव यादव ने बताया कि यह मैच 90-90 ओवर का है इस दो दिनी मैच में  रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब  ने टीम पहले टॉस जीत कर गेंदबाजी करने का निर्णय लिया । स्लेज हैमर  क्रिकेट क्लब ने पहेले बल्लेबाजी करते हुए 65.1 ओवर में 10 विकेट पर 141 रन बनाए । टीम की और से बल्लेबाजी करते हुए जसप्रीत ने  22 रन  , सुनील सेठी ने 20  रन , दीपक शर्मा ने 18 आज़म खान और कप्तान राहुल यादव 16 रन बनाए और रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब की और गेंदबाजी करते हुए नवल किशोर ने 4 विकेट , माणिक ने 3 विकेट और विवेक कुमार , दीपक भड़ाना ओर राजेश बघेल ने 1-1 विकेट ली । 

रविंदर फागना स्पोर्ट्स प्रमोशन क्लब ने बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 10  विकेट पर  159 रन बनाए । टीम की ओर से बल्लेबाजी करते हुए रोहताश सैनी ने 22 रन बनाए , नवल किशोर ने नाबाद 57 रन , दीपक भड़ाना ने 32 रन , माणिक ने 19 रन बनाए स्लेज हैमर क्रिकेट क्लब की और से गेंदबाजी करते हुए निशांत सिंह ने 6  विकेट ली , ऋषभ भारद्वाज ने 2 विकेट मनीष भाटी ओर दिलीप ने 1-1 विकेट ली  ।
पावरट्रैक के पीटी पैंथर्स बने एस्कॉर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के विजेता

पावरट्रैक के पीटी पैंथर्स बने एस्कॉर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के विजेता

फरीदाबाद, 6 दिसंबर, : एस्कॉर्ट्स प्रो कबड्डी लीग (नेशनल स्टाइल) – 2018 के फाइनल में पावरट्रैक यूनिट की पीटी पैंथर्स टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में फार्मट्रैक यूनिट की टीम एफटी वॉरियर्स को हरा दिया। यह फाइनल मैच फरीदाबाद में स्पोर्ट्स कंपाउंड में 2 दिसंबर को खेला गया। लीग के फाइनल मैच को एस्कॉर्ट्स के एम्पलॉयी रिलेशंस डिपार्टमेंट की ओर से झंडी दिखाकर शुरु किया, जिसमें पीटी पैंथर्स और एफटी वॉरियर्स टीमों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।

एस्कॉर्ट्स प्रो कबड्डी लीग (नेशनल स्टाइल) – 2018 की परिकल्पना एस्कॉर्ट्स कर्मचारियों में एकजुटता की भावना पैदा करने के उद्देश्य से की गई है। इस मुकाबले में 23 टीमों ने हिस्सा लिया, जिनमें एस्कॉर्ट्स लिमिटेड के विभिन्न विभागों के कर्मचारियों का समावेश रहा।

 लीग के फाइनल में पीटी पैंथर्स को विजेता टीम घोषित किया गया, जबकि टीम एफटी वॉरियर्स रनर अप रही। पीटी पैंथर्स के कैप्टन महेंद्र सिंह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। फाइनल मैच के दौरान एस्कॉर्ट्स समूह के कर्मचारियों एवं कर्माचारी यूनियन सदस्यों की बड़ी संख्या में उपस्थिति देखी गई।


इस खेल में हिस्सा लेने की भावना को सराहते हुए श्री बलजीत सिंह डागर, ग्रुप हेड – एम्पलॉयी रिलेशंस, एस्कॉर्ट्स लिमिटेड ने कहा, “एस्कॉर्ट्स कबड्डी लीग में खिलाड़ियों के उत्साह और टीम भावना देखते हुए मुझे बेहद गर्व महसूस हुआ है। इस लीग के प्रत्येक सीज़न के साथ-साथ हमें सभी एस्कॉर्टियन्स के बीच सद्भावना के रिश्ते को आगे बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए। मैं आप सभी कर्मचारियों को इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेकर इसे सफल बनाने के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा।”

वज़ीर सिंह डागर, प्रेसिडेंट, ऑल एस्कॉर्ट्स एम्पलॉयी यूनियन ने पूरे एस्कॉर्ट्स परिवार को एस्कॉर्ट्स कबड्डी लीग की सफलता पर शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में ऐसे अन्य आयोजनों के लिए अपनी एवं अपनी टीम के पूरे सहयोग का वचन दिया। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा, “बड़ी संख्या में अपनी टीम के सदस्यों द्वारा हिस्सा लिये जाने पर मुझे काफी खुशी हुई है। हमारे प्रत्येक कर्मचारी द्वारा दिखाए गए उत्साह एवं सकारात्मक भावना को देखना बेहद सराहनीय है। मुझे पूरा भरोसा है कि इस लीग का अगला सीज़न अधिक बड़ा और सफल होने वाला है।”


एस्कॉर्ट्स प्रो कबड्डी लीग के समापन पर श्री बलजीत सिंह डागर, ग्रुप हेड – एम्पलॉयी रिलेशंस, एस्कॉर्ट्स लिमिटेड और श्री वज़ीर सिंह डागर, प्रेसिडेंट, ऑल एस्कॉर्ट्स एम्पलॉयी यूनियन ने इसमें हिस्सा लेने वाली सभी कर्मचारियों तथा इस आयोजन को सफल बनाने हेतु योगदान देने वाली सभी कर्मचारियों को भी धन्यवाद दिया।


एस्कॉर्ट्स समूह देश के अग्रणी इंजीनियरिंग समूहों में से एक है जो कि कृषि मशीनों, मैटेरियल हैंडलिंग, निर्माण उपकरणों, रेलवे उपकरण जैसे उच्च विकास क्षेत्रों में गतिविधियां संचालित करता है। समूह ने अपने उत्पादों और प्रक्रिया नवीनीकरण के द्वारा अपने संचालन के पिछले सात दशकों में 50 लाख ग्राहकों से भी अधिक का विश्वास जीता है। एस्कॉर्ट्स कृषि मशीनीकरण, रेलवे तकनीक के आधुनिकिकरण में क्रांति की अगुवाई करते हुए और भारतीय निर्माण क्षेत्र के स्वरूप के बदलाव में शामिल होकर ग्रामीण और शहरी भारत में रहने वाले लोगों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए प्रयत्नशील है।
विधायक ललित नागर ने दी संविधान निर्माता बाबा साहेब को श्रद्धांजलि

विधायक ललित नागर ने दी संविधान निर्माता बाबा साहेब को श्रद्धांजलि

फरीदाबाद 6 दिसम्बर ।  भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महापरिनिर्वाण दिवस के रुप में मनाई। इस दौरान भीम बस्ती सेक्टर-18 के पार्क में एक समारोह का आयोजन कर बाबा साहेब को याद किया गया। कार्यक्रम का आयोजन युवा संगठन भीम बस्ती द्वारा किया गया। समारोह में मुख्यातिथि के रुप में तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर उपस्थित थे। इस दौरान विधायक ललित नागर ने सर्वप्रथम डा. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। उन्होंने कहा कि डा. भीमराव अंबेडकर दलित, पिछड़े व गरीबों के सच्चे मसीहा थे, वह ऐसी शख्सियत थे, जिन्होंने गरीब, दलित, पिछड़े वर्गाे के हकों को दिलाने के लिए संघर्ष किया और आज उनके आदर्शाे पर चलते हुए करोड़ों दलित, गरीब, पिछड़े परिवार उन्नति की ओर अग्रसर हो रहे है।

 उन्होंने कहा कि बाबा साहेब दूरदर्शी एवं सकारात्मक सोच के व्यक्ति थे, जिन्हें कई भाषाओं का ज्ञान थे और उन्होंने गरीब, पिछडे व दलितों को उनके हक दिलाकर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोडऩे का काम किया यही कारण है कि डा. अंबेडकर आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। उन्होंने कहा कि  सामाजिक भेदभाव के विरोध में कार्य करने वाले सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक डा. भीमराव अंबेडकर भारतीय न्यायविद, अर्थशास्त्री, राजनेता और समाज सुधारक के नाम से जाने जाते है। उन्होंने कहा कि महिला, मजदूर और दलितों पर हो रहे सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आवाज़ उठाने और लडक़र उन्हें न्याय दिलाने के लिए भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को सदा आदर से स्मरण किया जाता रहेगा। श्री नागर ने उपस्थितजनों से आह्वान किया कि वह बाबा साहेब के आदर्शाे को अपनाकर समाज व देशहित में कार्य करेे, यही उनको सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस मौके पर शिव कुमार, मोतीलाल, युद्धवीर झा, रामजीलाल, बाबूलाल रवि, सुरेंद्र, नीरज एडवोकेट, ललित, पुनीत, गौतम, दश्रन, त्रिवेंदी जी सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

Wednesday 5 December 2018

सामूहिक विवाह मैं 81 जोड़ों का विवाह संपन्न करवाएगी महाराजा अग्रसेन समिति - लखन सिंगला

सामूहिक विवाह मैं 81 जोड़ों का विवाह संपन्न करवाएगी महाराजा अग्रसेन समिति - लखन सिंगला

 फरीदाबाद 5 दिसम्बर । महाराजा अग्रसेन विवाह समिति जरूरतमंद 81 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न करवाएगी। इस आयोजन में मुख्य अतिथि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा मौजूद रहेंगे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेसी नेता लखन कुमार सिंगला करेंगे।

समारोह की जानकारी देने के लिए मैगपाई में आयोजित प्रेसवार्ता में लखन कुमार सिंगला ने बताया कि महाराजा अग्रसेन विवाह समिति इस वर्ष अपना 19वां सर्वजातीय सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन 8 दिसंबर को करने जा रही है। यह विवाह समारोह सेक्टर 16ए दशहरा मैदान में संपन्न होगा। इस अवसर पर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा जी पधारेंगे। वहीं अनेक वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवम् विधायक आदि भी पधार रहे हैं। जिनमें पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, विधायक रघुवीर तेवतिया, विधायक ललित नागर, होडल से विधायक उदय भान, पूर्व वरिष्ठ उपमहापौर मुकेश शर्मा आदि शामिल हैं। 

सिंगला ने बताया कि शुरुआत में महाराजा अग्रसेन विवाह समिति केवल अग्रवाल समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन एवं सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन करती थी, लेकिन बाद में इसे सर्व समाज का विवाह समारोह कर दिया गया जिससे हजारों नए परिवारों ने अपने जीवन की शुरुआत की है और वह अपना खुशहाल जीवन जी रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में न केवल विवाह आदि आयोजन निशुल्क कराया जाता है बल्कि नवविवाहित जोड़ों को अपना परिवार चलाने के लिए जरूरत की हर चीज सुई से लेकर डबल बेड, टीवी, बर्तन आदि भी भेंट किए जाते है। उन्होंने बताया कि आज के बढ़ते दहेज के प्रचलन में इस प्रकार के सामूहिक विवाह समारोह आयोजन लोगों को बहुत लाभ पहुंचा रहे हैं। जिससे न केवल पैसे की बर्बादी रुक रही है बल्कि लोगों में समाज में रहने की भावना भी जागृत हो रही है। लखन कुमार सिंगला ने लोगों से अपील की कि वह इस आयोजन में बड़ी संख्या में शामिल होकर नव वर-वधू को आशीर्वाद दें एवं कन्यादान का लाभ उठाएं। 

समारोह के स्वागत अध्यक्ष एवं क्रॉउन समूह के उपाध्यक्ष जे पी गुप्ता ने बताया कि अग्रवाल समाज ने हमेशा सर्व समाज के लिए कार्य किया है और यह अग्रवाल समाज की विशेषता है। हम सभी बिना किसी राजनीतिक विरोध के साथ मिलकर समाज के लिए कार्य करने का प्रयास कर रहे हैं। वहीं संरक्षक युगल मित्तल ने बताया कि महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के सामूहिक विवाह समारोह आज फरीदाबाद ही नहीं समस्त उत्तर भारत में एक महत्वपूर्ण स्थान बनाया है इस आयोजन में न केवल विवाह योग्य युवक-युवतियों बल्कि किन्ही कारणों से तलाकशुदा अथवा विधवा विधुर व्यक्तियों के भी विवाह संपन्न करवाए जाते हैं।

इस अवसर पर सभी का धन्यवाद करते हुए महाराजा अग्रसेन विवाह समिति के अध्यक्ष ब्रह्मप्रकाश गोयल ने बताया कि 8 दिसंबर की दोपहर ओल्ड फरीदाबाद के अग्रसेन भवन नजदीक तेल मिल से 81 दुल्हे घोड़ी पर बैठ कर गाजे-बाजे, नागिन डांस, आतिशबाजी के साथ सेक्टर 16 ए, दशहरा मैदान स्थित विवाह स्थल पर पहुंचेंगे। जहां वैदिक रीति से उनका विवाह संपन्न करवाया जाएगा और एक विशाल मंच पर वरमाला का आयोजन होगा। गोयल ने बताया कि लगातार सामूहिक विवाह समारोह आयोजन करने से उन्हें न केवल यह सुकून मिलता है कि उनकी टीम समाज के लिए कुछ अच्छा कर पा रही है बल्कि समाज के हाथ से भी दान पुण्य करवाने का अवसर उन्हें प्राप्त होता है। 

गोयल ने बताया कि इस विवाह समारोह में आने वाले खर्च और नव विवाहित जोड़ों को दिए जाने वाले सामान आदि समाज के ही विभिन्न वर्गों से दान में लिए जाते हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि सभी ऐसे आयोजनों में बढ़-चढ़कर भागीदारी करें जिससे समाज में किसी कारण से वंचित रह जाने वाले व्यक्तियों को भी अपना परिवार बनाने में सहयोग मिल सके। इस अवसर पर अनिल गुप्ता चंदीवाले, संदीप वर्मा, ओमबीर भाटी, मुकेश गर्ग, दिनेश गर्ग, संजय गुप्ता, पूर्व निगम पार्षद योगेश ढींगरा, अनिल गुप्ता, मनोहर लाल सिंघल, संजीव कुशवाह, तेजपाल गर्ग, बलराज गुप्ता, पवन गर्ग, गिरीश मित्तल, मनीष शर्मा, राकेश गर्ग, बी एल अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।