Tuesday, 25 June 2024
Sher-e-Punjab T20 Cup: Trident Stallions enter final
स्ट्राइकर्स को हराकर ब्लास्टर्स फाइनल में
-दूसरे सेमीफाइनल में गत विजेता बीएलवी ब्लास्टर्स 53 रन से जीते
Sunday, 23 June 2024
ट्राइडेंट स्टैलियंस शेर-ए-पंजाब टी20 कप के सेमीफाइनल में
नौवें लीग मैच में टाइटंस को 8 विकेट से दी शिकस्त , अभय चौधरी ने खेली नाबाद 102 रन की शानदार पारी
स्ट्राइकर्स ने ब्लास्टर्स को सात विकेट से हराया
बड़खल विधानसभा क्षेत्र में नहीं रहने दूंगी विकास कार्यों की कमी: सीमा त्रिखा
- शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने बड़खल विधानसभा क्षेत्र में लगभग डेढ करोड़ रुपये की धनराशि के विकास कार्यों की सौगात
- स्थानीय लोगों के हाथों से नारियल तुड़वाकर आरएमसी रोड़ के कार्य का करवाया शुभारंभ
फरीदाबाद, 23 जून। हरियाणा की शिक्षा मन्त्री सीमा त्रिखा ने कहा कि बड़खल विधान सभा क्षेत्र में विकास कार्यों की कमी नहीं रहने दूंगी। शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने आज रविवार को बड़खल विधान सभा क्षेत्र में लगभग डेढ करोड़ रुपये की धनराशि के विकास कार्यों की सौगात देते हुए उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने स्थानीय गणमान्य लोगों के हाथों से नारियल तुड़वाकर कर आरएमसी रोड़ के कार्य का शुभारंभ करवाया।
शिक्षा मंत्री सीमा त्रिखा ने आरएमसी सड़क के निर्माण कार्य का शुभारम्भ क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिको एवं कार्यकर्ताओं से करवाते हुए कहा कि बड़खल झील के नवीनीकरण के विकास कार्यों को तेज गति करवाया जा रहा है। वहीं बड़खल विधान सभा क्षेत्र में लोगों को बिजली, पेयजल सप्लाई से जुड़ी लाइनों और सिवरेज व्यव्स्था तथा पार्को के सौन्दर्य करण सहित तमाम मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाई जा रही है।
शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा ने लगभग 1.50 करोड़ रुपये की लागत से मण्डल रोज गार्डन सत्संग मण्डल से गोल्फ क्लब से माल आफ फरीदाबाद तक की आरएमसी RMC सड़क के निर्माण कार्य का शुभारम्भ बड़खल विधानसभा के वरिष्ठ नागरिको एवं स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में कराया। उन्होंने कहा कि लगभग 1.50 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इन आरएमसी/RMC सड़क के निर्माण कार्य लगभग 2 महीनो में पूरा होगा। जिसमे इस सड़क से आवागमन करने वाले स्थानीय निवासियों को बहुत राहत मिलेगी।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में बडखल विधानसभा में विकास कार्य तीव्र गति से चल रहे हैं।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पं० सुरेन्द्र शर्मा, प्रदीण खत्री, अनिल कपूर, सुनील भाटिया, बिशम्बर भाटिया, संजय महेन्द्र, प्रवीण खत्री, संजय महेंद्रू, विजय कंठा, खुशबू सिंह, राजकुमार वर्मा, सरिता हसीजा, पूजा विरमानी, आरके अरोड़ा, प्रेम आहूजा, गौरव, सत्संग मण्डल रोज गार्डन से डीसी लाल, जीपी गांधी, गोपी चन्द रतड़ा, भवानी दास मलिक, सुभाष अरोड़ा, हरबन्स लाल बांगा, राजकुमार दर्मा कमलेश भाटिया रविन्द्र भाटिया(बन्दू) आदि उपस्थित रहे।
फोटोज संलग्न:- शिक्षा मंत्री श्रीमती सीमा त्रिखा लोगों के हाथों से नारियल तुड़वाकर कर विकास कार्य का शुभारंभ करते हुए।
Tuesday, 18 June 2024
मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद एवं महेश्वरी सेवा ट्रस्ट के द्वारा निर्जला एकादशी के अवसर पर मीठे पानी की छबीली लगाई गई।
FARIDABAD : मारवाड़ी युवा मंच फरीदाबाद एवम महेश्वरी सेवा ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में बीके चौक पर मीठे पानी की छबील का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
हरनूर की पारी बेकार गई, ब्लास्टर्स फैंटम्स से हारे
मोहाली। 18 जून, 2024 : बीएलवी ब्लास्टर्स के सलामी बल्लेबाज हरनूर पन्नू की 47 गेंदों पर खेली गई 87 रनों की शानदार पारी बेकार गई, क्योंकि वे टीम को जीत नहीं दिला सके। फैंटम्स ने 8 रन की रोमांचक जीत दर्ज की। आईएस बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (पीसीए) द्वारा आयोजित दूसरे "शेर-ए-पंजाब टी20 कप" के दौरान बीएलवी ब्लास्टर्स को 210 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल फैंटम्स से हार का सामना करना पड़ा।
पहली कलम से पहला काम किया अन्नदाता के नाम": कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा
- जिला में करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की धनराशि सीधी जारी की गई किसानों के खातों में
फरीदाबाद,18 जून। हरियाणा के उद्योग वाणिज्य तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18वीं लोकसभा में प्रधानमंत्री बनते ही पहली कलम से पहला काम किया अन्नदाता के नाम" पीएम निधि योजना के तहत किसानों को 17वीं किस्त जारी करने का ऐतिहासिक कार्य किया है। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि जिला में करीब साढे तीन करोड़ रुपये की धनराशि सीधे किसानों के खातों में ऑनलाइन प्लेटफार्म प्रणाली के जरिये डाली गई है।
कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा और विधायक राजेश नागर मंगलवार को दोपहर बाद सेक्टर-12 के कन्वेंशन हॉल में जिला स्तरीय किसान सम्मान निधि योजना सम्मेलन में उपस्थित किसानों को सम्बोधित कर रहे थे।
कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी/ Narendra Modi जी ने आज मंगलवार को पूरे देश में किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी की है। मंगलवार सायं 5 बजे देश में 9.26 करोड़ किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये की धनराशि ट्रांसफर कर दी गई है।
हरियाणा के उद्योग वाणिज्य तथा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि भारत सरकार की एक पहल है, कि जो किसानों को न्यूनतम आय सहायता राशि रूप में प्रति वर्ष 6000 रुपये देती है। इस पहल की घोषणा 1 फरवरी 2019 को भारत के अंतरिम केंद्रीय बजट 2019 के दौरान की गई थी। वर्ष 2018-2019 के लिए इस योजना के तहत 20000 करोड़ रुपये आवंटित किए गये थे। वहीं 24 फरवरी 2019 को माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक करोड़ से अधिक किसानों को 2000 रुपये की पहली कि हस्तांतरित कर योजना की शुरुआत की थी। जबकि 28 फरवरी 2024 तक इस योजना के तहत किसा को 16 किस्त मिल चुकी है। कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने सभी किसानों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिला में इस योजना से लगभग 17 हजार किसानों को लाभ मिलेगा। वहीं जिला में 16 वी किस्त तक करीब 74 करोड़ से ज्यादा किसान को लाभ मिल चुका है। आज 17 वीं किस्त में करीब 3 करोड़ 50 लाख की राशि फरीदाबाद के किसानों के खाते में आएगी।
उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की किसानों की आय दोगुनी करने का सपना पूरा हो रहा है।
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि इसी प्रकार हरियाणा प्रदेश के जिला फरीदाबाद में लगभग 72000 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि से लगभग 27000 किसान परिवार कृषि कार्यों में जुडे हुऐ है। सभी कृषि योग्य भूमि मालिकाना हक रखने वाले किसान इस योजना के लाभ लेने के पात्र है। सभी सरकारी सेवारत सेवानिवृत्त (ग्रुप डी को छोडकर), पंजीकृत वकील, डॉक्टर, आर्किटेक्चर व नगर परिषद के चेयरमैन विधायक, सांसद की योजना का लाभ लेने के पात्र नहीं है। अब तक जिला फरीदाबाद में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत प्राप्त किस्तों का विवरण देते हुए कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि जिला फरीदाबाद में पहली किश्त में 27035 किसानों को 54070000 रुपये की धनराशि, दूसरी किस्त में 26947 किसानों को 53894000 रुपये की धनराशि, तीसरी किस्त में 26685 किसानों को 53370000 रुपये की धनराशि, चौथी किस्त में 25914 किसानों को 51828000 रुपये की धनराशि, पांचवी किस्त में 25744 किसानों को 51488000 रुपये की धनराशि , छठी क़िस्त में 25629 किसानों को 51258000 रुपये की धनराशि, 7वीं किश्त में उतर 24461 किसानों को 48922000 रुपये की धनराशि, 8वीं किस्त में 24274 किसानों को 48548000 रुपये की धनराशि , नौवीं में किस्त में 23800 किसानों को 47600000 रुपये की धनराशि, दसवीं में 24291 किसानों को 48582000 रुपये की धनराशि, 11वीं किस्त में 24042 किसानों को 48084000 रुपये की धनराशि, 12वीं किस्त में 16368 किसानों को 32736000 रुपये की धनराशि, 13वीं किस्त में 20980 किसानों को 41960000 रुपए की धनराशि,14वीं किस्तों में 20528 किसानों को 41056000 रुपये की धनराशि, 15वीं किस्त में 18019 किसानों को 36038000 रुपये की धनराशि, 16वीं किस्त में 17465 किसानों को 34930000 रुपये की धनराशि दी गई है। वहीं आज मंगलवार को 18.06.2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा सायं 05:00 बजे वाराणसी जिला उत्तर प्रदेश से भारत के सभी पात्र किसानों के खातों में सत्रहवीं किस्त जारी की गई है, जिसमे से जिला फरीदाबाद के लगभग 17000 पात्र किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये की धनराशि मिलने का अनुमान है।
वहीं तिगांव के विधायक राजेश नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों की आय दोगुना करने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं।
विधायक राजेश नागर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में प्रदेश और देश में किसानों के अनेक जन हितैषी योजनाओं और परियोजनाओं के क्रियान्वयन करने का काम किया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित ड्रोन दीदी और अन्य योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
सीईओ जिला परिषद सतबीर मान ने कैबिनेट मंत्री श्री मूलचंद शर्मा, विधायक राजेश नागर, दानदाताओं का किसान सम्मान निधि योजना के जिला स्तरीय समारोह में पहुंचने पर स्वागत किया।
इस अवसर पर डीडीपीओ कैप्टन प्रदीप कुमार, एसीईओ परमिन्द्रजीत, कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की अधिकारी डाक्टर संगीता, डाक्टर आनन्द सिंह सहित किसान गण उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री ने सात निश्चय-2 के अन्तर्गत सरकारी नौकरी और रोजगार देने के निर्धारित लक्ष्य को मिशन मोड में पूरा करने का दिया निर्देश
NEW DELHI : सुशासन के कार्यक्रम 2020-25 के अन्तर्गत दिनांक- 15.12.2020 से लागू सात निश्चय - 2 के अन्तर्गत मुख्यमंत्री ने 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया था। अब तक 5 लाख 16 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। 1 लाख 99 हजार सरकारी नौकरी से संबंधित नियुक्ति हेतु प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है। अगले तीन महीने में नियुक्ति पत्र वितरण का लक्ष्य ।
* 2 लाख 11 हजार नई नियुक्ति हेतु अधियाचना विभिन्न आयोगों को भेजी जा चुकी है, जबकि 2 लाख 34 हजार पदों पर नियुक्ति हेतु अधियाचना विभिन्न आयोगों को भेजने हेतु प्रक्रियाधीन है। इस प्रकार कुल 5 लाख 17 हजार सरकारी नौकरी की नियुक्ति हेतु अधियाचना विभिन्न आयोगों को भेजी जा चुकी है या प्रक्रियाधीन है। वर्ष 2024-25 तक नियुक्ति पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित ।
*सात निश्चय - 2 के अन्तर्गत मुख्यमंत्री द्वारा निर्धारित 10 लाख सरकारी नौकरी देने के लक्ष्य के विरूद्ध आगामी वर्ष तक 12 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरियां दे दी जायेगी।
*सात निश्चय - 2 के अन्तर्गत 10 लाख निर्धारित रोजगार के लक्ष्य के विरूद्ध अब तक 22 लाख से अधिक रोजगार सृजित, वर्ष 2024-25 में कुल 11 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित करने का लक्ष्य ।
*नियुक्ति हेतु आयोजित परीक्षाओं में पूर्ण पारदर्शिता बनी रहे और परीक्षा में किसी प्रकार की अनियमितता और प्रश्न पत्र लीक न हो इसको लेकर एक सख्त कानून बनाने का प्रस्ताव आगामी विधानसभा के सत्र में लाने का मुख्यमंत्री ने दिया निर्देश।
पटना, 17 जून 2024 :- सुशासन के कार्यक्रम 2020-25 के अन्तर्गत दिनांक- 15.12.2020 से लागू सात निश्चय- 2 के अन्तर्गत मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने 10 लाख सरकारी नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया था। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने उप मुख्यमंत्री, संबंधित विभागों के मंत्रीगण, मुख्य सचिव, संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव/प्रधान सचिव/ सचिव के साथ बैठक कर आगामी एक वर्ष में लक्ष्य की प्राप्ति हेतु बचे हुये नौकरी एवं रोजगार देने के काम को कार्ययोजना बनाकर मिशन मोड में पूर्ण करने का
निर्देश दिया है। अब तक 5 लाख 16 हजार लोगों को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है। इसके अतिरिक्त 1 लाख 99 हजार सरकारी नौकरी से संबंधित नियुक्ति हेतु प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी है। अगले तीन महीने के अंदर नियुक्ति पत्र वितरित करने का लक्ष्य रखा गया है।
नियुक्ति करने वाले विभिन्न आयोगों को 2 लाख 11 हजार नई नियुक्ति हेतु अधियाचना भेजी जा चुकी है। इसके अतिरिक्त अगले एक महीने में 2 लाख 34 हजार रिक्तियों की अधियाचना विभिन्न आयोगों को भेजी जायेगी। साथ ही आगामी वर्ष में नियुक्ति हेतु 72 हजार और रिक्तियां होने का अनुमान है, जिसकी अधियाचना अगले वर्ष भेजी जायेगी।
उल्लेखनीय है कि सात निश्चय- 2 के अन्तर्गत 5 लाख 16 हजार नियुक्तियां की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त 1 लाख 99 हजार नियुक्ति पत्र वितरण के लिये तैयार है। साथ ही 5 लाख 17 हजार रिक्तियों के विरूद्ध नियुक्ति प्रक्रियाधीन है यानी (5 लाख 16 हजार + 1 लाख 99 हजार + 5 लाख 17 हजार) कुल 12 लाख से अधिक सरकारी नौकरी देने का लक्ष्य वर्ष 2024-25 तक रखा गया है। इस प्रकार मुख्यमंत्री के सात निश्चय 2 के अन्तर्गत 10 लाख सरकारी नौकरी देने का जो लक्ष्य निर्धारित किया गया था, उसे पार करते हुये वर्ष 2024-25 तक 12 लाख से अधिक लोगों को सरकारी नौकरी दे दी जायेगी।
सात निश्चय - 2 के अन्तर्गत 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया था। अब तक सात निश्चय- 2 के अन्तर्गत 22 लाख से अधिक रोजगार सृजित किये जा चुके हैं और आने वाले एक वर्ष में 11 लाख से अधिक रोजगार के अवसर सृजित किये जायेंगे।
मुख्यमंत्री ने नियुक्ति हेतु आयोजित परीक्षाओं में पूर्ण पारदर्शिता बनी रहे और परीक्षा में किसी प्रकार की अनियमितता और प्रश्न पत्र लीक न हो इसको लेकर एक सख्त कानून बनाने का निर्देश दिया है और कहा है कि इससे संबंधित प्रस्ताव आगामी विधानसभा के सत्र में लाया जाय।