Thursday, 2 November 2023
डबल्यू सी एल (WCL ) क्रिकेट अकादमी दिल्ली ने स्लेज हैमर क्रिकेट अकादमी को 8 विकेट से हराया।
Tuesday, 31 October 2023
बिहार फाउंडेशन ने बिहार सदन में ऑस्कर नामांकित "चंपारण मटन" फिल्म की स्क्रीनिंग की मेजबानी की
Monday, 30 October 2023
प्रो अरूण भगत की भावअमृत और विन्डोज टू माइ सोल बुक रीलीज का आयोजन
FARIDABAD : एनआईटी स्थित डीएवी शताब्दी कॉलेज में बुक रीलीज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रो अरूण भगत की दो बुक रीलीज की गई। पहली बुक भावअमृत हिंदी बुक और दूसरी बुक विन्डोज टू माइ सोल इंग्लिश बुक है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएवी कॉलेज मैनेजिंग कमिटी कोषाध्यक्ष डॉ डी वी सेठी, रिटायर आई ए एस डॉ प्रवीन कुमार, जेसी बोस यूनिवर्सिटी से इंग्लिश प्रोफेसर डॉ दिव्या ज्योति और जी जी डी एस डी कॉलेज पलवल से इंग्लिश विभागाध्यक्ष डॉ मंजूला बत्रा उपस्थित रहे। अरूण भगत ने बताया कि बुक उनके विचार विमर्श का ही एक हिस्सा है। कार्यक्रम का मंच संचालन मीनाक्षी कौशिक ने किया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ सविता भगत, अल्का शर्मा, ममता कुमारी, प्रो उर्मिला, मीनाक्षी हुड्डा, प्रिया कपूर, डॉ रेखा शर्मा आदि मौजूद रहे।
विधायक नीरज शर्मा ने सेक्टर 56 में समुदायिक भवन निर्माण कार्य का किया निरीक्षण
विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि दनांक 06 फरवरी 2020 को मुख्यमंत्री, मुख्य प्रशासक हरियाणा शहरी प्रधिकरण विभाग, प्रधान सचिव, नगर एंव ग्राम आयोजन विभाग, प्रशासक हरियाणा शहरी प्रधिकरण विभाग फरीदाबाद को पत्र लिखकर अवगत करवाया गया था कि मेरी विधानसभा में सिर्फ 2 सैक्टर 55-56 आते है जिसमें सिर्फ सैक्टर-55 में सामुदायिक केन्द्र बना हुआ है जोकि कई वर्ष पुराना है व जर्जर है। इसलिए लोगो की मांग अनुसार एंव जनहित को देखते हुए सै-56 में समुदायिक भवन का निर्माण करवाया जांए। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि मौके पर गरिमा मितल जी को मौका दिखाया था उसके उपरांत समुदायिक भवन का एस्टीमेंट बनाकर सरकार को भेज दिया गया था और उसके उपरांत मुख्य प्रशासक हरियाणा शहरी प्रधिकरण विभाग ने लगभग 6 करोड रू की Rough Cost Estimate for Construction of Community Center Building in Sec-56 Faridabad including 3 year Mtc दिनांक 12 अगस्त 2022 को जारी कर दी गई है।
इसके साथ-2 विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि दिनांक 30 मार्च 2023 को प्रशासक हरियाणा शहरी अधिकरण विभाग फरीदाबाद गरिमा मित्तल जी को सेक्टर 56 का दौरा कराया था और सेक्टर 56 की टूटी सड़कों एवं पार्कों की बदतर स्थिति से अवगत कराया एवं सेक्टर 56 सीआईए दफ्तर के साथ जो पानी का तालाब बना पड़ा है उसको दिखाया। जिसपर अधिकारियों ने बताया कि उपरोक्त कार्यो की फाईल अपू्रवल में है।
युवा महोत्सव में ऑवर ऑल विजेता रहा के एल मेहता महाविद्यालय को एमडीईएस अध्यक्ष आनंद मेहता द्वारा बधाई
FARIDABAD : के एल मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय, फरीदाबाद में खेडी गुजरान में स्थित राजकीय महाविद्यालय में आयोजित तीन दिवसीय युवा महोत्सव में ऑवर ऑल का खिताब हासिल करने के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय ने 36 प्रतियोगिताओं में भाग लिया। जिनमें से 17 में प्रथम स्थान, 8 में द्वितीय स्थान तथा 3 प्रतियोगिताओं में तृतीय स्थान प्राप्त कर ऑवर ऑल का विजेता बना। महाविद्यालय के शिक्षण संस्थान के अध्यक्ष श्री आनंद मेहता का स्वागत प्रधानाचार्या डॉ मंजू दुआ और शिक्षिकाओं ने बुके देकर किया। श्री आनंद मेहता ने सभी को बधाई दी तथा भविष्य के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया। युवा महोत्सव के समस्त कार्य प्रभारी (इंचार्ज) के साथ विशेष बातचीत कर प्रोत्साहन दिया। मेहता जी द्वारा महाविद्यालय की समस्त छात्राओं, शिक्षिकाओं एवं प्रबंधन कमेटी के सदस्यों के लिए रिफ्रेशमेंट का प्रबंध किया गया। इस खुशी के अवसर पर समस्त महाविद्यालय गीतों की ताल पर झूम उठा।
Sunday, 29 October 2023
कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा का जैन समाज बल्लबगढ़ ने मंदिर में सहयोग के लिए किया आभार व्यक्त
फरीदाबाद/ बल्लबगढ,29 अक्तूबर। प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा से मुलाकात कर प्रधान श्री धर्मचंद जैन सहित सभी ने माननीय मंत्री का जैन समाज बल्लबगढ़ मंदिर में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। वहीं उन्होंने जैन समाज की करीब 400 साल पुरानी सोनीपत में जमीन के अंदर मिली मूर्ति को पुरातत्व विभाग से जैन समाज को दिलवाने के लिए मांग भी की।
आज रविवार को जैन समाज केय गणमान्य गणों ने हरियाणा के परिवहन विभाग के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा से प्रधान श्री धर्मचंद जैन के नेतृत्व में मुलाकात हुई। जहां पर उन्होंने माननीय मंत्री का जैन समाज बल्लबगढ़ मंदिर में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और जैन समाज की करीब 400 साल पुरानी सोनीपत में जमीन के अंदर मिली मूर्ति को पुरातत्व विभाग से जैन समाज को दिलवाने के लिए मांग की। वहीं कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के साथ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के मन की बात को ध्यान पूर्वक सूना। माननीय परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा एवं कार्यालय में अन्य गणमान्य जन मौजूद रहे।
तत्पश्चात कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा बल्लबगढ़ के गांव डीग में आयोजित 52 पाल के विशाल भंडारे में पहुंचे। जहां प्रदेश के परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा का हरियाणा सरकार में पूर्व में चेयरमैन रहे सुरेंद्र तेवतिया द्वारा आयोजित किया विशाल भंडारा में गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।
परिवहन मंत्री श्री शर्मा ने कहा इस तरीके के आयोजन से समाज में भाईचारे की भावना को बल मिलता है।
कार्यक्रम में पहुंचने पर परिवहन मंत्री श्री मूलचंद शर्मा का इलाके की सरदारी ने पगड़ी बांध कर स्वागत किया गया।
मानव रचना में दीक्षांत समारोह का आयोजन, 13 सौ से ज़्यादा छात्रों को डिग्रियां और छह मानद उपाधियां दी गई
-भारतीय विज्ञान संस्थान के पूर्व निदेशक पद्म भूषण प्रोफेसर पद्मनाभन बलराम रहे मुख्य अतिथि
-कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों के छह सम्मानित अतिथियों को मानद उपाधियों से किया गया सम्मानित
-एमआरआईआईआरएस, एमआरयू और एमआरडीसी के छात्रों के लिए संयुक्त दीक्षांत समारोह आयोजित
फरीदाबाद, 28 अक्टूबर, 2023: मानव रचना शैक्षणिक संस्थान (एमआरईआई) में शनिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन हुआ। मानव रचना यूनिवर्सिटी (एमआरयू), मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज (एमआरआईआईआरएस) और मानव रचना डेंटल कॉलेज (एमआरडीसी) के इस संयुक्त दीक्षांत समारोह का शुभारंभ दीप जलाकर किया गया। इस दौरान भारतीय विज्ञान संस्थान के पूर्व निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर पद्मनाभन बलराम बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे। मौके पर एमआरईआई की चीफ पैट्रन श्रीमती सत्या भल्ला, अध्यक्ष डॉ. प्रशांत भल्ला, उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला, एमआरआईआईआरएस के उपकुलपति डॉ. संजय श्रीवास्तव, एमआरयू के उपकुलपति डॉ. आईके भट, महानिदेशक एमआरईआई डॉ. एनसी वाधवा आदि मौजूद रहे।
13 सौ से ज्यादा डिग्रियां दी गई
समारोह के दौरान 13 सौ से ज़्यादा डिग्रियां दी गई, इनमें 989 स्नातक, 300 स्नातकोत्तर व 13 पीएचडी डिग्रियां शामिल हैं। साथ ही 67 मेधावी विद्यार्थियों को पदक देकर सम्मानित किया गया। मानद डिग्री पाने वालों में पूर्व भारतीय मुक्केबाज पद्म विभूषण एमसी मैरी कॉम, भारत के पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस यूयू ललित, आश्रम गांधी पुरी के संस्थापक पद्मश्री आगुस इंद्र उदयन, साइकोट्रोपिक्स इंडिया लिमिटेड के संस्थापक श्री नवदीप चावला, सुमन निर्मल मिंडा फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती सुमन मिंडा और एडीपी प्राइवेट लिमिटेड में सीनियर वाइस प्रेजीडेंट डॉ विपुल सिंह शामिल रहे। इस दौरान डॉ. संजय श्रीवास्तव और डॉ. आईके भट ने विश्वविद्यालयों की वार्षिक रिपोर्ट पेश की।
दीक्षांत समारोह को संबोधित करते हुए प्रो. पद्मनाभन बलराम ने कहा कि, "जिंदगी में असफलता सफलता के मुकाबले ज्यादा मिलती है, लेकिन इससे घबराना नहीं चाहिए। सीखने की प्रक्रिया जिंदगी भर चलती रहनी चाहिए। दीक्षांत समारोह हर छात्र, उनके अभिभावकों और संस्थान के लिए एक गौरवशाली पल होता है। युवाओं के इस यादगार पल का साक्षी बनकर खुशी हुई।“
डॉ. प्रशांत भल्ला ने सभी छात्रों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा, कि आज का दिन आपके कठिन परिश्रम, समर्पण और त्याग के परिणाम का दिन है। मुझे पूरा विश्वास है कि आप जिस भी क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे पूरी नैतिकता के साथ जिम्मेदारी निभाएंगे। आपने जो बेहतर समय यहां बिताया है उन्हें लेकर आगे बढ़ें और एक बेहतर भविष्य के निर्माता बनें।
डॉ. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें आप पर सदैव गर्व रहेगा। मुझे यकीन है कि जब भी आपको हमारी जरूरत होगी हम खुले दिल से आपका स्वागत करेंगे। उन्होंने छात्रों को हमेशा धैर्यपूर्वक सुनने, परिश्रमपूर्वक विचार करने, सही ढंग से समझने और उचित निर्णय लेने का संदेश दिया।
डॉ. आईके भट ने संबोधन में कहा कि आज आपने डिग्री हासिल की है इसी तरह आप भविष्य में हर सफलता हासिल करें ये शुभकामनाएं हैं। मानव रचना में आपको जो ज्ञान और कौशल प्राप्त हुआ है वो भविष्य में आपको हर चुनौती का समाधान खोजने में मददगार साबित होगा पूरा भरोसा है।
मानद उपाधि लेने वालों ने कहा-
एमसी मैरी कॉम- इस समारोह का हिस्सा बनना मेरे लिए बेहद खुशी और गौरव का पल रहा। मैं भाग्यशाली हूं कि मानव रचना ने इस सम्मान के लिए मुझे चुना। संस्थान का दिल से आभार।
जस्टिस यूयू ललित- मैंने अपने जीवन में 40 साल से ज्यादा का समय कानूनी क्षेत्र में बिताया है और पर्याप्त उपलब्धियां पाई है, लेकिन मानव रचना से मिला ये सम्मान मेरे लिए गौरव का विषय है।
आगुस इंद्र उदयन- मैं बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं कि संस्थान ने मुझे इस सम्मान के योग्य समझा। 30 सालों के समर्पण के लिए ये मिला ये पुरस्कार माता-पिता का आशीर्वाद है।
नवदीप चावला- मानव रचना ने ये दिन मेरे लिए बेहद खास बनाया इसके लिए दिल की गहराई से धन्यवाद। ये सम्मान मैं दोस्तों, परिवार और सभी कर्मचारियों को समर्पित करता हूं।
श्रीमती सुमन मिंडा- मानव रचना ने इस उपाधि से मुझे सम्मानित किया उसके लिए दिल से धन्यवाद। सभी लोग समाज कल्याण के प्रयास करें तो ये देश निश्चित ही तरक्की करेगा।
डॉ. विपुल सिंह- ये क्षण मेरे लिए बेहद भावुक है और इसके लिए मानव रचना परिवार का दिल से धन्यवाद। ये सम्मान मैं अपने माता-पिता और परिवार को समर्पित करना चाहता हूं।
मानव रचना में आयोजित हुए समारोह में सभी छात्र, अभिभावकों, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों ने उत्साह और खुशी के साथ शामिल हुए।
वर्ल्ड स्ट्रोक डे पर मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल्स से ब्रेन एंड स्पाइन सर्जरी विभाग के डायरेक्टर डॉ. तरुण शर्मा ने बताया कि सर्दी में बढ़ने वाले ब्रेन स्ट्रोक एवं ब्रेन हेमरेज (दिमाग की नस फटने) से कैसे बचें
Wednesday, 25 October 2023
श्रीराम की मर्यादा एवं सीमाओं की रक्षा करना हमारा कर्तव्य : विजय प्रताप
गदगद हुए हनुमान जी ने विजय प्रताप को गोद में उठाया
फरीदाबाद : भगवान श्रीराम की मर्यादा और सीमाओं की रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है विजयादशमी और हम सब मिलकर इसको धूमधाम से मनाते हैं। कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में अलग-अलग स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में शिरकत कर रहे थे। इस मौके पर लोगों का अपार प्यार एवं समर्थन उनको मिला। विजय प्रताप ने कहा कि भगवान राम के जीवन से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद जब भगवान राम का अगले दिन राज्याभिषेक होने वाला था, उससे एक दिन पहले शाम माता कैकेयी ने महाराज दशरथ से राम के वनवास का वचन मांगा। अगर राम कहते थे कि मैं नहीं जाता कल राजा बनूंगा तो जनता उनका साथ देती लेकिन वे मुस्कुराते हुए वनवास को चले गए। इससे उनकी त्याग एवं समर्पण की भावना का पता चलता है और हमें भी जीवन में लालच का त्याग करना चाहिए।
विजय प्रताप ने कहा कि हमें देश में राम राज्य की कल्पना करनी चाहिए। एक ऐसा देश जहां सभी को मुफ्त शिक्षा, मुफ्त इलाज और कोई भी भूखा न सोए। इसके लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा। विजय प्रताप एन.एच.3 ए ब्लॉक, एन.एच.1 जे ब्लॉक, एन.एच.1 एच ब्लॉक में आयोजित रावण दहन कार्यक्रमों में शामिल हुए जहां पर उनको लक्ष्मीकांत बिल्ला, नवीन नागिया, मुकेश गेरा, गुलशन नागपाल, सुभाष बवेजा, घनश्याम सेतिया, नरेश भड़ाना, रामा भाटिया, वरिंदर सिंह, गोलू, मनी भाटिया, मोहित भाटिया, गर्वित, विश्वास कपूर, अमन रात्रा, राकेश भाटिया प्रधान बन्नुवल वेलफेयर एसोसिएशन , संजीव ग्रोवर, अल्केश कुमार, अजय नाथ, मनीष चढ़ा, अक्षय नौनिहाल, कुलवंत सिंह, ढिल्लो अंकल, मनोज जायसवाल, इशांत कथूरिया, राहुल सरदाना, कमल खरबंदा, चाहत कुकरेजा, दिशांत खत्री, बिन्नी गुलाटी, ऋषभ बत्रा, मनीष भाटिया एवं भारत अरोड़ा आदि ने जोरदार स्वागत किया। विजय प्रताप ने 3 नंबर ए ब्लॉक में 51 हजार, 1 एच ब्लॉक में 1 लाख 51 हजार एवं जे ब्लॉक में 51 हजार रुपए सहायता राशि भेंट की।