Saturday, 8 July 2017

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के कार्यक्रम में उद्योग मत्री ने उठाया एमआरपी पर सवाल

अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के कार्यक्रम में उद्योग मत्री ने उठाया एमआरपी पर सवाल

फरीदाबाद:8जुलाई(National24news) सेक्टर 11 के अग्रवाल सेवा सदन में आरएसएस के संगठन अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के उतर भारत अभ्यास वर्ग कार्यक्रम में उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। विपुल गोयल ने इस मौके पर वस्तुओं पर अंकित होने वाली एमआरपी पर सवाल उठाते हुए देश में नया नियम लेकर आने की मांग की। उन्होने ग्राहक पंचायत से इस मामले में प्रदेश और केंद्र सरकार को सुझाव देने की भी मांग की। विपुल गोयल ने खासकर दवाईयों की एमआरपी पर सवाल उठाया। उन्होने कहा कि एमआरपी सही कीमत का पैमाना होनी चाहिए और इस पर सरल,स्पष्ट और पारदर्शी नियम होना चाहिए। 

उन्होने कहा कि दवाईयों की हर व्यक्ति को मुसीबत में जरूरत पड़ती है ,इसलिए इनकी एमआरपी में स्पष्ट नियम होना चाहिए और निर्धारित मुनाफा होना चाहिए। इस मौके पर उन्होने विपक्षी दलों पर जीएसटी के मुद्दे पर जनता को गुमराह करने का भी आरोप लगाया। उन्होने कहा कि जीएसटी से आम आदमी और व्यापारियों सभी की राह आसान हो गई है। उन्होने अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत से जीएसटी के मुद्दे पर जागरूकता अभियान चलाने की भी अपील की । ग्राहक पंचायत के कार्यकर्ताओं को अभ्यास वर्ग में ग्राहकों के हितों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लोगों को शोषण से बचाने का संकल्प दिलाया गया। 

इस मौके पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरूण राव देशपांडे ने सरकार से उत्पादन में वृद्धि और उपभोक्ताओं से उपभोग में संयम बरतने को वक्त की जरूरत बताया। ग्राहक पंचायत 1974 से ग्राहकों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ उन्हे न्याय दिलाने में मदद करने का कार्य करती है। इस मौके पर ग्राहक पंचायत के प्रांत संयोजक प्रदीप बंसल,राष्ट्रीय सह संगठन अमलेंदु चट्टोपाध्याय और राष्ट्रीय सचिव दुर्गा प्रसाद सैनी ,गुरूदत गर्ग ,मुनीष भी मौजूद रहे।
ए.टी.एम मशीन से पैसे निकालने मे किसी अन्जान व्यक्ति की ना ले मदद :पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी

ए.टी.एम मशीन से पैसे निकालने मे किसी अन्जान व्यक्ति की ना ले मदद :पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी

फरीदाबाद:8जुलाई(National24news)पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी, भा० पु० से० ने आज अपने कार्यालय में  एक्सिस बैंक सै0 21सी के अधिकारियों ब्रांच हेड दशोत्तर गौतम, मैनेजर जितेंदर गिरी व अन्य के साथ ए.टी.एम से पैसे निकालने की मदद के नाम पर धोखा-धड़ी  करने वालों पर लगाम कसने के संबंध में मिटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के दौरान उन्होंने बैंक अधिकारियों से कहा कि आप सुनिश्चित करें कि आपके एटीएम बूथ पर हर समय गार्ड होना चाहिए, ।ज्ड बूथ के कैमरे भी अच्छी क्वालिटी के हो और उन्होने बताया कि संबंधित थाना व चोकी से पुलिस कर्मी भी ए.टी.एम पर समस-समय पर पेट्रोलिंग करेंगें।

पुलिस आयुक्त ने बताया कुछ फ्राड लोग ए.टी.एम के आस-पास मौजूद होते है जो ।ज्ड मशीन की प्रोसेसिंग को रोक देते हैं अथवा हैंग कर देते है। और जैसे ही कोई पैसे निकालने के लिए आता है उनके पीछे जाकर खडे़ हो जाते है और कोई भी आम व्यक्ति पैसे निकालने की कोशिश करता है तो ट्रांजैक्शन नहीं होती है फिर वह फ्रॉड व्यक्ति मदद के नाम से उसका कार्ड स्वाइप करता है और च्प्छ नंबर देख लेता है, हैंग करने की वजह से उस टाइम ट्रांजैक्शन नहीं होती है और उस व्यक्ति को बोलते कि यह मशीन खराब है कहीं और से निकाल लो और उनके जाने के बाद मशीन से ट्रांजैक्शन कर लेते हैं। इस तरह से ये फ्रॉड व्यक्ति निर्दोष लोगों को चूना लगा देते हैं।

कुछ फ्राड लोग भोले-भाले लोग जोकि ए.टी.एम के बारे व कार्ड के बारे में अधिक जानकारी नही होती है उनको मदद करने के बहाने से उनके ए.टी.एम कार्ड को बदलकर पैसा निकाल लेते है।

उन्होने बताया कि आगे होने वाली क्राईम मिटिग के दौरान इस तरह की मिटिंग बैंक के टेक्निकल अधिकारियों के साथ, थाना प्रबंधक, क्राइम ब्रांच, साइबर सेल और चैकी  प्रभारियों के साथ भी मीटिंग की जाएगी।

पुलिस आयुक्त ने आम जन से अपील की है कि जब भी ए.टी.एम मशीन से पैसे निकालने के लिए जाए तो पहले यह सुनिश्चित करें कि कोई अनजान व्यक्ति उनके आस पास ना हो और कोई अनजान व्यक्ति अगर आपकी हेल्प करने के लिए कहे तो उसको मना कर दें। यदि आपको एटीएम बूथ में मदद की जरूरत है तो एटीएम बूथ में मौजूद  गार्ड या बैंक कर्मी की ही मदद ले और उसे भी अपना पिन नंबर ना बताए व नीचे दी गई बातों का भी ध्यान रखें।
ऽ       अगर आप का ए.टी.एम कार्ड खो जाता है तो इसकी सूचना तुरन्त संबंधित बैंक को दें।

ऽ       यदि आप का ए.टी.एम कार्ड मशीन में फंस जाता है और कैश अन्दर रह जाता है तो इस बारे तुरन्त अपने बैंक को सूचना दें।

ऽ       अगर आप को अपने ए.टी.एम के्रडिट/डेबिट/कार्ड से कैश निकालने में असुविधा हो रही है तो अपने बैंक की ब्रांच में संपर्क करें।

ऽ       रूपये वितरण होने के बाद ए.टी.एम मशीन द्वारा दी गई शिल्प को तुरन्त फाड़ दें।

ऽ       ए.टी.एम मशीन से बहार निकलने से पहले चेक करेें कि मशीन बंद हुई है या नहीं और यह भी सुनिश्चित करें की आप ने अपना ए.टी.एम व पैसे रख लिए है।


क्राईम ब्रांच सै0 30 ने दो आरोपियों को गिरफतार कर चोरी की वारदात को सुलझाया

क्राईम ब्रांच सै0 30 ने दो आरोपियों को गिरफतार कर चोरी की वारदात को सुलझाया

फरीदाबाद:8जुलाई(National24news)पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर प्रभारी क्राईम ब्रांच सै0 30 निरीक्षक सतेंन्द्र व उनकी टीम ने साढ़े तीन लाख रू0 की चोरी की वारदात को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफतार करने में कामयाबी हासिल की है।

गिरफतार किये गये आरोपियों का ब्यौराः-
1. साजिद पुत्र ईदरिश निवासी गांव बुढै़ना फरीदाबाद।
2. ब्रहमजीत पुत्र संतराम निवासी गांव बुढ़ैना फरीदाबाद।

प्रभारी क्राईम ब्रांच ने बताया कि शिकायत कर्ता मौहम्मद जियाउल हक पुत्र इस्लाम अली निवासी बंगाल हाल निवासी नियर सरकारी स्कूल जगदीश का मकान गांव बुढै़ना फरीदाबाद जोकि मनी ट्रांसफर का काम करता है। शिकायत कर्ता दिनांक 19.05.17 को शाम को अपने बैग में 3 लाख 50 हजार रू0 लेकर अपने रूम गांव बुढैना में आया था जो रात को उसने पैसे कमरे में रख दिये और कमरे की अन्दर से कुण्डी नही लगाई थी दरवाजा खुला छोड दिया था। जब सुबह उठकर देखा तो बैग नही मिला था। जिसपर थाना भूपानी में मुकदमा नं0 209 धारा 457,380 दर्ज किया गया था।

उन्होने बताया कि उपरोक्त आरोपियो को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर फरीदाबाद के एरिया से गिरफतार किया गया है आरोपी नशे के आदि है। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनो आरोपियों ने पैसों को आपस में बांट लिया था।

पकडे़ गये आरोपियों से चोरी किये हुए पैसे 2 लाख 20 हजार रू0 दो मोबाईल फोन बरामद कर लिए गए है।

भाजपा नेता सतपाल भाटी ने वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी को जन्म दिन की दी बधाई

भाजपा नेता सतपाल भाटी ने वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी को जन्म दिन की दी बधाई

फरीदाबाद:8जुलाई(National24news)नगर निगम फरीदाबाद के वरिष्ठ उपमहापौर एवं भाजपा जिला महामंत्री श्री देवेन्द्र चौधरी के जन्मदिवस पर उनके निवास पर जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता सतपाल भाटी भूपानी, मनोज भाटी ने अपने साथियों के साथ उन्हें पुष्पगुच्छ भेंंट कर जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी एवं उनका मुंह भी मीठा करवाया। इस मौके पर देवेन्द्र चौधरी ने आये हुए सभी साथियों का आभार जताया और कहाकि आपका प्यार और सहयोग सदैव मेरे परिवार को मिला है और मेरा परिवार सदैव आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा उन्होने कहा कि हम सभी एक ही परिवार के सदस्य है।

इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता सतपाल भाटी ने कहा कि देवेन्द्र चौधरी युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत है। उन्होंने पार्टी में शामिल होते हुए युवाओं में पार्टी के प्रति एक रूचि पैदा की है जिससे आज युवा वर्ग भाजपा के साथ जुडऩे के लिए लालायित है। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर ने जो संस्कार व शिक्षा देवेन्द्र चौधरी को दी है उस पर वह पूरी तरह से खरे उतरे है और सदैव सबका आदर सम्मान करना उनके परम कर्तव्य है। उन्होने कहा कि देवेन्द्र चौधरी को हम किसी भी तरह की समस्या बताते है तो उसे वह तुंरत प्रभाव से हल करवा देते है जिसके लिए हम सदैव उनके आभारी रहेंगे। सतपाल भाटी ने कहा कि भाई देवेन्द्र चौधरी के जन्मदिवस पर हम उनकी लम्बी आयु की कामना करते है और वह दिन दूनी रात चौगनी उन्नती करे इसकी प्रभु से दुआ मांगते है।

इस अवसर पर मनोज भाटी ने भी कहा कि देवेन्द्र भाई का मार्गदर्शन हम सभी के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होता है वह जो दिशा निर्देश देते है उस पर अमल करके हम भाजपा को और मजबूत बनाने का काम कर रहे है। 


बाबा रामकेवल के अनशन के समर्थन मैं आए हरियाणा के पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह

बाबा रामकेवल के अनशन के समर्थन मैं आए हरियाणा के पूर्व मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह

फरीदाबाद:8जुलाई(National24news)नगर निगम के महाभ्रष्टाचार को रोकने और घोटालों की जांच के लिए एस.आई.टी. का गठन करने की मांग को लेकर पिछले 53 दिन से निगम मुख्यालय पर चल रहे आंदोलन और अनशनकारी बाबा रामकेवल के द्वारा 14 दिन से जारी आमरण अनशन का समर्थन करने राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री महेन्द्र प्रताप सिंह अनशन स्थल पर पहुंचे।  उन्होंने बाबा जी के कुशलेक्षम  की जानकारी प्राप्त की और उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना की ।  उनके साथ निगम के प्रथम महापौर सूबेदार सुमन, कांग्रेसी नेता अनीशपाल, डा. धर्मदेव आर्या भी थे।  उन्होंने अनशन स्थल पर शहरवासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बाबा जी और अन्य आंदोलनकारी जिस विषय के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वह काफी महत्वपूर्ण है और ये लोग जनता के लिए संघर्ष कर रहे हैं। 

 उन्होंने कहा कि वे भ्रष्टाचार विरोधी मंच पर राजनीति की बात नहीं करेंगे।  उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में राजधर्म यह कहता है कि ऐसे मामलों का सरकार को नोटिस लेना चाहिये अन्यथा शहर में निश्चित तौर से जन आक्रोश बढ़ेगा।  उन्होंने सरकार से मांग की कि वह आंदोलनकारियों के द्वारा उजागर किये गये मामलों की जांच एस.आई.टी. का गठन करके करवायें, दोषियों को दंडित करें इससे सरकार की ही इज्जत बढ़ेगी।  उन्होंने मंच के कार्यकर्ताओं को भी शांतिपूर्वक संघर्ष करते हुए आगे बढ़ने की सलाह दी, जिसके लिए शहरवासी के नाते उनको पूर्ण सहयोग व समर्थन दिया जायेगा। एंटी करप्शन फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम.पी.नागर, युवा कंाग्रेस के नेता सुमीत गौड़, युवा आगाज संगठन के नेता जसवंत पंवार, समाज सेवी प्रबोध चंद शंगारी, आकाश हंस, ज्ञानेन्द्र भारद्वाज व ऋषि सैनी आदि ने भी सभा को सम्बोधित किया। 

                 इधर आपकी अपनी अधिकार पार्टी की ओर से लगातार दूसरे दिन पार्टी के दो वरिष्ठ नेता राष्ट्रीय महासचिव राम अयोध्या सिंह, राष्टीय प्रवक्ता विनोद कुमार 24 घंटे के लिए भूख हड़ताल पर बैठे।  इसके इलावा पार्टी की ओर से राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर देसराज राणा, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष भारद्वाज, प्रदेश अध्यक्ष उदयवीर नागर एडवोकेट, हरेन्द्र स्वामी, सचिन गर्ग और घनश्याम मिश्रा जी भी धरना स्थल पर उपस्थित रहे।

                 भ्रष्टाचार विरोधी मंच ने एलान किया है कि सरकार की संवेदनहीनता के विरोध में कल 9 जुलाई को 11 बजे निगम मुख्यालय से लेकर बाजारों में भ्रष्ट तंत्र की शव यात्रा निकाली जायेगी।  मंच की ओर से अनशनकारी बाबा रामकेवल, डा. ब्रहमदत्त पदमश्री, वरूण श्योकंद और रतन लाल रोहिल्ला ने शहवासियों से अपील की है कि वे इस आक्रोश रैली में बढ़-चढ़ कर भाग लें।
             
जुनैद की हत्या पर उसके परिवारजनों को सांत्वना देने पहुंचे ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के सचिव सीता राम लम्बा

जुनैद की हत्या पर उसके परिवारजनों को सांत्वना देने पहुंचे ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के सचिव सीता राम लम्बा

फरीदाबाद:8जुलाई(National24news) आज ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के सचिव व अधिकार के सहयोजक सीता राम लम्बा अपने साथियों के साथ गांव खंदावली पहुंचकर रेल सफर के दौरान हुई जुनैद की हत्या पर उसके परिवारजनों को सांत्वना दी। पीडि़तों का दुख बांटते हुए उन्होंने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाओं के लिए समाज में कोई स्थान नहीं है और सरकार को चाहिए कि इस हत्याकांड के दोषियों को सख्त से सख्त सजा देकर पीडि़तों को न्याय दिलाना चाहिए। 

इस दौरान ऑल इंडिया यूथ कांग्रेस के सेकेट्री सीता राम लम्बा ने कहा कि हरियाणा प्रदेश भाईचारे के लिए प्रसिद्ध है परंतु जब से केंद्र व प्रदेश में भाजपा सरकार आई है, तब से समाज में जात-पात व धर्म के नाम पर अराजकता फैलाई जा रही है और षडयंत्र के तहत समाज में भाईचारा बिगाडऩे का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था इस कदर लाचार हो चुकी है कि अपराधियों व असामाजिक तत्व बिना किसी डर के समाज के माहौल को बिगाडऩे में लगे हुए है इसलिए आज हम सभी को एकजुट होकर ऐसी ताकतों से मिलकर लडऩे की आवश्यकता है। उन्होंने कहाकि इस हत्याकांड के काफी दिन बीतने पर भी आरोपी को अभी भी पुलिस के हाथो से दूर है। पुलिस इस मामले में खानापूर्ति करने के लिए निर्दाेष लोगों को तंग करना बंद करें और असली गुनहगारों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके पीडि़त परिवार को न्याय दिलाने का काम करे। 

एडवोकेट व अधिकार टीम के सदस्य राजेश खटाना ने समाज के लोगों से शांति एवं भाईचारा बनाए रखने की अपील करते हुए कहा कि इस मामले के दोषियों को किसी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से पीडि़त परिवार के साथ खड़ी है और उन्हें न्याय दिलाकर ही दम लेगी। इस मौके पर सुरेंदर सिंह हुड्डा ,क्षितिज शर्मा ,अब्दुल गफ्फार ,अलजो के जोसफ ,मोनू ढिल्लो ,नन्द किशोर,ठाकुर जतिन खटाना मौजूद थे।
भारतीय मौसम विभाग ने अगले पांच दिन के लिए मौसम चेतावनी जारी की

भारतीय मौसम विभाग ने अगले पांच दिन के लिए मौसम चेतावनी जारी की

नई दिल्ली:8जुलाई (National24news) 07 जुलाई (दिन 1) : असम और मेघालय के इक्का-दुक्का स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उप हिमालयीय, पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम, ओडिशा, अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के छिट-पुट स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।   

08 जुलाई (दिन 2) : असम और मेघालय के इक्का-दुक्का स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, उप हिमालयीय, पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम, ओडिशा, अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के छिट-पुट स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।   

09 जुलाई (दिन 3) : असम और मेघालय के इक्का-दुक्का स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है, उप हिमालयीय, पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम, में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा, अरूणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के छिट-पुट स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।   

10 जुलाई (दिन 4) : उत्तराखंड, उप हिमालयीय, पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम, असम और मेघालय के इक्का-दुक्का स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है, हिमाचल प्रदेश, पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, गंगाये पश्चिम बंगाल, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और केरल के छिट-पुट स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।   

11 जुलाई (दिन 5) : हिमाचल प्रदेश के इक्का-दुक्का स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा हो सकती है, उत्तराखंड, पश्चिम उत्तर प्रदेश, बिहार, उप हिमालयीय, पश्चिम बंगाल एवं सिक्किम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोकंण तथा गोवा और तटीय कर्नाटक में छिट-पुट स्थानों पर भारी वर्षा हो सकती है।
छात्रों ने फूंका पूरे हरियााण मंत्री मंडल के सदस्यों का पुतला, निगम में भ्रष्ट्राचार की जांच न होने से गुस्साये है छात्र

छात्रों ने फूंका पूरे हरियााण मंत्री मंडल के सदस्यों का पुतला, निगम में भ्रष्ट्राचार की जांच न होने से गुस्साये है छात्र

फरीदाबाद:8जुलाई(National24news)नगर निगम में भ्रष्ट्राचार की जांच की मांग को लेकर अनशन पर बैठे बाबा रामकेवल की बिगडती तबीयत के बाद प्रशासन द्वारा कार्यवाही न करने से गुस्साये युवा आगाज छात्र संगठन के दर्जनों छात्रों ने हरियाणा सरकार के खिलाफ नीलम चौक से नगर निगम तक विरोध जुलूस निकाला और हरियाणा सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पूरे मंत्री मंडल का पुतला फूंका, जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से लेकर कविता जैन, कैप्टन अभिमन्यु, के साथ - साथ फरीदाबाद के मंत्री और विधायकों के पुतले भी जलाये गये। छात्रों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द से जल्द एसआईटी गठन कर भ्रष्ट्राचार की जांच नहीं करवाई गई तो छात्र सडकों पर उतरेंगे उग्र प्रदर्शन करेंगे। 

 फरीदाबाद में एक नहीं दो नहीं बल्कि पूरे हरियाणा मंत्री मंडल का पुतला एक साथ फंूका गया। नगर निगम पर भ्रष्ट्राचार के खिलाफ पिछले 54 दिनों से चल रहे सत्याग्रह और 14 दिनों से चल रहे आमरण अनशन के बाद बाबा रामकेवल के स्वास्थ्य में हो रही गिरावट से गुस्साये छात्रों ने जागरूकता दिखाते हुए नीलम चौक से नगर निगम तक हरियाणा सरकार की शव यात्रा निकाली और पूरे मंत्री मंडल का पुतला  फूंका। जिसमें मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से लेकर कविता जैन, कैप्टन अभिमन्यु, के साथ - साथ फरीदाबाद के केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुजर्र, केबिनेट मंत्री विपुल गोयल, बडखल विधायिका सीमा त्रिखा, बल्लभगढ विधायक मूलचंद शर्मा और निगमायुक्त सोनल गोयल के पुतले भी जलाये गये।

गुस्साये छात्र जसवंत पंवार ने कहा कि ऐसी असंवेदनशील सरकार हरियाणा में पहली बाद देखी है जो कि भ्रष्ट्राचार के मुद्दे को लेकर सत्ता में आई और आज उसी भ्रष्ट्राचार में लिप्त होने के कारण भ्रष्ट्राचार की जांच नहीं करवा रही है। अरोप लगाते हुए कहा कि फरीदाबाद के मंत्री व विधायक सत्ता के नशे में चूर होकर सोये हुए हैं, क्योंकि फरीबाद के नेताओं को नगर निगम से हर महीने घूस जाती है जिसके कारण वो एसआईटी से जांच नहीं करवा रहे हैं। छात्रों की चेतावनी है कि अगर जल्द से जल्द से सरकार द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई तो अंजाम बहुत बुरा होगा। 
बाईट- जसवंत पवार, छात्र नेता। 
SYL नहर ना बनने के लिए हरियाणा के लोगों के गुनेहगार हैं कांग्रेस और इनेलो –जवाहर यादव

SYL नहर ना बनने के लिए हरियाणा के लोगों के गुनेहगार हैं कांग्रेस और इनेलो –जवाहर यादव



चण्डीगढ़:8जुलाई(National24news)50 वर्ष के हरियाणा के इतिहास में अगर राज्य के लिए सबसे महत्वपूर्ण SYL नहर नहीं बन पाई तो इसके लिए निश्चित तौर पर वे राजनीतिक दल जिम्मेदार हैं जिन्होंने इस दौरान यहां राज किया है। इन दशकों में सबसे ज्यादा वक्त कांग्रेस और लोकदल की सरकारों का रहा है। भले ही ये दल एक-दूसरे पर या किसी अन्य पर आरोप-प्रत्यारोप करते रहें, सच यह है कि इस नहर के ना बन पाने के लिए जिम्मेदार कांग्रेस और लोकदल ही हैं।
कांग्रेस पार्टी की दस साल की भूपेंद्र सिंह हुड्डा सरकार का वक्त तो इस नहर के मामले में ऐतिहासिक विफलता वाला रहा है जब एक लम्बा वक्त सिर्फ पंजाब सरकार के जल समझौते तोड़ने वाले बिल पर प्रेजिडेंशियल रेफरेंस आने में ही बीत गया। कांग्रेस के ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने जल समझौते तोड़ने का अनैतिक काम किया था और हरियाणा की कांग्रेस सरकार अपनी केंद्र की कांग्रेस सरकार से इस मामले पर कोई हल नहीं निकलवा पाई। इसमें ना सिर्फ कांग्रेस सरकारी की विफलता दिखती है बल्कि इस पार्टी की नीयत पर भी सवाल खड़े होते हैं।
कमाल की बात यह है कि हुड्डा राज के दसों साल दक्षिण हरियाणा से कई नामी नेता सरकार में मंत्री रहे लेकिन SYL पर उन्होंने कोई प्रयास किए। जबकि इस नहर से फायदा उसी दक्षिण हरियाणा को होना है। सिंचाई मंत्री और जनस्वास्थ्य मंत्री रहे इन नेताओं ने जनहित की नहर बनवाने की बजाय निजी हितों को पूरा करने के लिए ही सरकारी जोर लगाया। आज वही लोग SYL के लिए धरना देने या आंदोलन करने की बात करते हैं तो प्रदेश की जनता उन पर हंसती है और कहती है कि ‘उल्टा चोर कोतवाल को डांटे’।
इससे पहले राज्य के लोगों ने इनेलो को भी बहुमत की सरकार बनाकर दी थी जिसके पूरे कार्यकाल में वे भी नहर बनवाने के लिए कोई विशेष प्रगति नहीं कर पाए। 2002 में राज्य के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बावजूद इनेलो सरकार नहर नहीं बनवा पाई और जब 2004 में पंजाब की कांग्रेस सरकार ने समझौते ही तोड़ दिए तब भी हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे। पंजाब के उस अनैतिक कदम के खिलाफ हरियाणा में भाजपा के विधायकों ने इस्तीफे दिए थे जबकि इनेलो अपनी धुन में सरकार चलाती रही थी। भाजपा के साथ इनेलो विधायकभी इस्तीफा दे देते तो पंजाब की कांग्रेस सरकार को पक्का झुकना पड़ता। उस वक्त की ढील को हरियाणा डेढ़ दशक से भुगत रहा है।
सवाल यह है कि अब आंदोलन पर उतारू ये दोनों दल अपने-अपने कार्यकालों को भूल गए हैं क्या ?  भाजपा की लोकप्रिय सरकार पर आरोप लगाने से पहले क्या उन्हें अपने गिरेबां में छांक कर नहीं देखना चाहिए।
और ऐसा बिल्कुल नहीं है कि पिछली सरकारों की विफलता गिनवाकर हम अपने लिए कोई रियायत का रास्ता देख रहे हैं। बिल्कुल नहीं। राज्य की मनोहर लाल सरकार के कार्यकाल के कुछ ही समय में सुप्रीम कोर्ट से वो प्रेजेडेंशियल रेफरेंस आया है जो कांग्रेस के दस सालों में नहीं आ पाया। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर कानूनी लड़ाई पूरी ताकत के साथ लड़ी जा रही है और कोर्ट का स्पष्ट आदेश आने के साथ ही नहर निर्माण के लिए भाजपा दृढ़संकल्प है।
यही नहीं, दक्षिण हरियाणा के लिए पेयजल और सिंचाई का पानी उपबल्ध करवाने के लिए भाजपा सरकार वैकल्पित रास्ते भी तलाश रही है। कई ऐसे पहलूओं पर काम चल रहा है जो भिवानी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुड़गांव, नूंह, फरीदाबाद और पलवल में भूजल स्तर सुधारने और पानी की दिक्कत को स्थाई तौर पर दूर करने में कारगर साबित होंगे।

Friday, 7 July 2017

पार्षद पर हमले के मामले में महापौर के नेतृत्व में पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल पुलिस आयुक्त से मिला

पार्षद पर हमले के मामले में महापौर के नेतृत्व में पार्षदों का प्रतिनिधिमंडल पुलिस आयुक्त से मिला

फरीदाबाद:7जुलाई(National24news) वार्ड-11 के भाजपा पार्षद मनोज नासवा और उसके समर्थक पर हमला करने वालों पर कड़ी कारवाई की मांग को लेकर आज महापौर सुमन बाला के नेतृत्व में पार्षदों का एक प्रतिनिधिमंडल पुलिस आयुक्त हनीफ कुरैशी से उनके सेक्टर-21सी स्थित कार्यालय पर मिला। इस प्रतिनिधिमडल में वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी, उपमहापौर मनमोहन गर्ग,पार्षद अजय बैंसला,मनोज नासवा,पार्षद जितेन्द्र यादव(बिल्लू पहलवान),पार्षद सतीश कुमार, पार्षद सुभाष आहूजा,पार्षद जसंवत सिंह,पार्षद दीपक चौधरी,पार्षद प्रियंका चौधरी,पार्षद सोमलता भड़ाना,पार्षद मुनेश भड़ाना,ममता चौधरी,सुरेन्द अग्रवाल शामिल थे। पार्षद मनोज नासवा ने पुलिस आयुक्त को बताया कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब इन गुडंातत्वों ने यह हरकत की हो इससे पहले भी कई बार यह हमें परेशान करते रहते थे।

जब भी कहीं उदघाटन होता था तो यह वहां हंगामा करते थे। पार्षद मनोज नासवा ने बताया कि एक बार तो रात को भी एक कार्यक्रम में इन्होनें हमसे बदतमीजी की थी जिसके बारे में उन्हानें उसी रात आपको फोन पर इस बारे में बताया था और आपने भी तत्परता दिखाते हुए इनपर एक्शन लिया था। मनोज नासवा ने बताया कि इन गुड़ातत्वों के हौसले बुलंद है तभी तो यह आए दिन जनता के चुने हुए एक नुमाईदें को इस तरह बीच बाजार मारपीट पर उतारू हो जाते है इसलिए जबतक इनपर सख्त से सख्त कारवाई नहीं होगी तब तक इनके होश ठिकाने नहीं आएंगें। इस अवसर पर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि यह राजीतिक द्वेष का मामला है, 

पार्षद का काम होता है लोगों के बीच में रहना और उनकी समस्याओं को हल करना यदि ऐसे में इस गुडा़तत्व गुड़ागर्दी करेगें तो पार्षद जनता की भलाई कैसे करेगा। इस अवसर पर अजय बैंसला ने कहा कि अगर यह लोग पार्षद के साथ ऐसे पेश आते है तो लोगों के साथ क्या करते होगें इसलिए इनपर जल्द लगाम ना लगाई तो यह शहर में अशांति फैला देगें। इस मौके पर जितेन्द्र यादव ने कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाला स्वंय भी पूर्व पार्षद रह चुका है अगर कोई गिला शिकवा था तो मिलबैठकर उसका समाधान हो सकता था नाकि इस तरह बदमाशी से। पुलिस आयुक्त ने प्रतिनिधिमंडल की बात सुनने के बाद उन्हें आश्वासन दिया कि किसी को बख्शा नहीं जाएगा और इस तरह एक चुने हुए पार्षद से मारपीट करने वालों को जल्द से जल्द उनकी ऐसी करतूत की ऐसी सजा मिलेगी कि वो याद रखेगें।