Wednesday, 5 July 2017

केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया बड़खल विधानसभा उपमंडल तहसील का शुभाआरम्भ - क्षेत्र के पांच लाख लोगो को मिलेगी सुविधाएं !

केंद्रीय राज्यमंत्री ने किया बड़खल विधानसभा उपमंडल तहसील का शुभाआरम्भ - क्षेत्र के पांच लाख लोगो को मिलेगी सुविधाएं !

फरीदाबाद :5जुलाई(National24news)  स्थानीय बी.के. चैक -डा. अम्बेडकर चैक (हार्डवेयर चैक) रोड़ पर बाल भवन के नजदीक बनाए गए बड़खल उपमण्डल अधिकारी (ना0) कार्यालय एवं तहसील कार्यालय का विधिवत उद्घाटन आज केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर ने बतौर मुख्य अतिथि किया। कार्यक्रम की शुरूआत गणमान्य व्यक्तियों एवं जिले के अधिकारियों की प्रमुख उपस्थिति में विधिवत मंत्रोच्चारण के बीच किए गए हवन यज्ञ से हुई। समारोह में हरियाणा सरकार की मुख्य संसदीय सचिव एवं बड़खल हलके की विधायक सीमा त्रिखा, बल्लबगढ़ के विधायक मूलचंद शर्मा, भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री संदीप जोशी, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, हरियाणा सरकार में भूमि सुधार एवं विकास निगम के चेयमैन अजय गौड़, नगर निगम की महापौर सुमन बाला, वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चैधरी, उपमहापौर मनमोहन गर्ग, जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चैधरी, उपायुक्त समीरपाल सरो, निगमायुक्त सोनल गोयल, अतिरिक्त उपायुक्त जितेन्द्र दहिया, डी.सी.पी. आस्था मोदी, नगराधीश सतबीर मान, बल्लबगढ़ के एसडीएम अमरदीप जैन तथा सम्बन्धित बड़खल उपमण्डल के एसडीएम रीगन कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित थे। 

समारोह को सम्बोधित करते हुए श्री गुर्जर ने कहा कि बड़खल उपमण्डल के बनने से बड़खल व फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र में बसे कुल लगभग साढ़े आठ लाख लोगों को सम्बन्धित जनसुविधाओं व सरकारी कार्यों का लाभ मिलेगा और भविष्य में उन्हं सैक्टर-12 जाने की आवश्यकता नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि सीमा त्रिखा ने इस सम्बन्ध में अपने क्षेत्र की विशाल विकास रैली में गत 7 जून 2015 को मुख्यमंत्री मनोहर लाल के समक्ष मांग रखी थी जिसे उन्होंने मौके पर ही तुरन्त मंजूर कर लिया। इसी क्रम में सभी आवश्यक प्रक्रियाओं के पूरा करने उपरान्त बड़खल उपमण्डल व तहसील कार्यालय का तोहफा क्षेत्र की जनता को मिल गया है।

श्री गुर्जर ने कहा कि देश के शुरूआती भावी स्मार्ट शहरों में फरीदाबाद पहले ही दौर में शामिल हुआ जिसके विकास पर हजारों करोड़ रूपये खर्च होंगे जिसमें से पहले वर्ष में 200 करोड़ रूपये की निर्धारित राशि प्राप्त हो चुकी है। पिछली सरकारों में फरीदाबाद नगर निगम को विकास के लिए फूटी कौड़ी भी नहीं मिली। जबकि मनोहर सरकार अब तक फरीदाबाद नगर निगम क्षेत्र के विकास के लिए 1200 करोड़ रूपये की राशि मुख्यमंत्री घोषणाओं के अन्तर्गत मंजूर कर चुकी है। जिसमें से लगभग 250 करोड़ रूपये की विकास राशि प्राप्त हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री  श्री नरेन्द्र मोदी सबका साथ-सबका विकास की तर्ज पर पूरे देश का तथा मुख्यमंत्री की मनोहर लाल हरियाणा एक-हरियाणवीं एक की तर्ज पर पूरे प्रदेश का अभूतपूर्व विकास करने में जुटे हैं।
सीमा त्रिखा ने मुख्यमंत्री श्री गुर्जर का स्वागत व्यक्त करते हुए कहा कि निकट भविष्य में ही मुख्यमंत्री घोषणाओं के अनुसार करोड़ों रूपये की परियोजना बड़खल हलके में पूरी होंगी। इनमें 125 करोड़ रूप्ये की लागत राशि एनएच-एक से पांच तक रिंग रोड़ के रूप में बनाया जाने वाला आऊटर पेरीफेरल रोड़, 35 करोड़ रूपये की लागत की लगड़पुर, शिवदुर्गा विकार व दयालबाग की सीवरेज लाईन बिछाने का कार्य प्रमुख रूप से शामिल हंै। सैनिक कालोनी व ग्रीन फील्ड कालोनी को विकास कार्यों के लिए नगर निगम में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है। गत कांगे्रस सरकार में 626 व्यापारियों ने 30 करोड़ रूपये की विकास राशि सरकार के पास जमा करवाई थी। जिसमें से मात्र 25 लोग ही नियमित प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकें। जबकि बाकी अन्य 601 व्यापारियों को रैगुलर करके प्रमाण-पत्र देने का कार्य वर्तमान मनोहर सरकार द्वारा सिरे चढ़ाया जा रहा है। 
बड़खल झील को पानी से लबालब भर कर गुलजार करने की सौगात भी मनोहर सरकार शीघ्र ही नायाब तोहफेे के रूप में देगी। श्रीमती सीमा त्रिखा ने इन सभी विकास कार्यों सहित बड़खल उपमण्डल व तहसील कार्यालय को मूर्त रूप् देने पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल व केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री गुर्जर का हार्दिक आभार प्रकट किया।

विधायक मूलचंद शर्मा,  भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा व महापौर सुमन बाला ने भी समारोह को सम्बोधित करते हुए बड़खल उपमण्डल कार्यालय का शुभारम्भ होने पर बड़खल उपमण्डल से सम्बन्धित सभी लोगों को शुभकामनाएं दी।

उपायुक्त समीरपाल सरो ने मुख्य अतिथि श्री गुर्जर का स्वागत व्यक्त करते हुए विचार प्रकट किए। उन्होंने कहा कि इस उपमण्डल में बड़खल व फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र के लगभग 8 लाख से भी अधिक लोग लाभान्वित होंगे। इसके अन्तर्गत 9 पटवार खाने व दो उपतहसील गौंच्छी व धौज भी शामिल की जायेगी। उन्होंने इस कार्यालय में सभी सम्बन्धित कार्यों को सुशासन व पारदर्शिता के साथ पूरा करवाने का आश्वासन दिया। सम्बन्धित एसडीएम रीगन कुमार ने आभार स्वरूप विचार व्यक्त करते हुए जनता की भावनाओं पर शत-प्रतिशत रूप् में खरा उतरने का विश्वास दिलाया। उपायुक्त श्री सरों ने मुख्य अतिथि सहित सभी विशिष्ठ अतिथियों का जिला प्रशासन की ओर से स्मृति चिन्ह व शाल आदि भेंट कर सम्मानित किया। 

इस अवसर पर नगर निगम के पार्षद सुभाष आहूजा, मनोज नासवा, सरदार जसवंत सिंह, हेमा बैंसला, बीर सिंह नैन, पूर्व महापौर अशोक अरोड़ा, वरिष्ठ भाजपा नेता अश्वनी त्रिखा, मनोज मल्होत्रा (मन्नू), रामकुमार वोहरा, अमित आहूजा, पीर जगन्नाथ, नैनपाल रावत, जोगेन्द्र चावला, कविंद्र फागना, साहिल नंबरदार, संदीप कौर, संजीव भाटी, रीटा, नवजीवन गोसाईं, जिला पार्षद शैलेन्द्र नम्बरदार, सुमित विज, सरला विरमानी, डीएन कथूरिया, आरएस गांधी, टीडी जटवानी, सुनील गुलाटी, बीआर भाटिया, जयदयाल, वासुदेव सलूजा, विशम्बर भाटिया, रेनू भाटिया, हरेन्द्र भड़ाना, आनन्दकांत भाटिया, डा. आरएन सिंह, कर्मबीर बैंसला, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, ओमप्रकाश गौड़, प्रवीण बब्बू खत्री, हरदयाल मदान, गौरव बत्रा, सुमित विज, दिया भाटिया, तानी भाटिया, पूजा वर्मा, मन्नू सिंह, इस्लाम मास्टर सहित अनेकों सम्बन्धित व्यक्ति उपस्थित थे। 
बीजीपी पार्षद मनोज नासवा पर हमला ,समर्थक की हालत गंभीर

बीजीपी पार्षद मनोज नासवा पर हमला ,समर्थक की हालत गंभीर

फरीदाबाद :5जुलाई(National24news)आज दोपहर वार्ड नंबर 11 के पार्षद मनोज नासवा व उनके साथी हरिकिशन वर्मा श्रीदेव  ज्वेलर्स के ऊपर किया हमला,बताया जा रहा है कि पार्षद मनोज नसवा दो नंबर विकास कार्यो का निरक्षण करने के लिए गए हुए थे और एक लड़के ने मनोज नासवा पर एक दम हमला कर दिया और वहा पर मनोज नासवा के समर्थको ने बिक बचाव किया और देकते ही झगडा हो गया और  जब हरिकिशन के ऊपर हमला करके उनको घायल कर दिया और बी के अस्पताल मैं भर्ती करवा दिया  और मनोज नासवा के समर्थक हरिकिशन वर्मा को गंभीर चोट आने के कारण फोर्टिस हॉस्पिटल मैं रेफर कर दिया I 

Tuesday, 4 July 2017

Sanil and Dabang Smashers T.T.C.’s  Sathiyan upsets top seeds at ITTF World Tour Platinum Australia Open

Sanil and Dabang Smashers T.T.C.’s Sathiyan upsets top seeds at ITTF World Tour Platinum Australia Open

Australia:4 July(National24news) In run up to the much anticipated Ultimate Table Tennis, Indian stars Sanil Shetty who will represent Falcons T.T.C and Sathiyan Gnanasekaran who was drafted by Dabang Smashers T.T.C created an upset on Tuesday toppling their Korean and Chinese Taipei counterparts respectively in the Seamaster 2017 ITTF World Tour Platinum Australia Open at Gold Coast, Australia. 

Sanil Shetty beat Korea’s Jang Woojin, the no.13 seed, (11-9, 3-11, 12-10, 11-3, 6-11, 11-8) and Sathiyan Gnanasekaran accounted for Chinese Taipei’s Chen Chien-An, the no.14 seed (11-6, 4-11, 1-11, 11-9, 11-8, 11-9). In a space of two days Falcons T.T.C.'s Sanil Shetty has beaten players who last year had won ITTF World Tour Men’s Singles titles.

Their victory against their higher ranked counterparts should definitely be a morale booster for both Falcons T.T.C and Dabang Smashers T.T.C. leading up to the league that starts from July 13, 2017 in Chennai. 
नेहरू कॉलेज में बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रिंसिपल प्रीता कौशिक का आभार

नेहरू कॉलेज में बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रिंसिपल प्रीता कौशिक का आभार

फरीदाबाद :4जुलाई(National24news)नेहरू कॉलेज में बेहतर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए स्टूडेंट वेलफेयर असोसिएशन व एनएसयूआई की नेहरू कॉलेज इकाई ने प्रिंसिपल प्रीता कौशिक का आभार व्यक्त किया। स्टूडेंट्स ने पुष्पगुच्छ भेंट कर प्रिंसिपल का धन्यवाद किया और कॉलेज को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास करते रहने की अपील की। 

मौके पर स्टूडेंट वेलफेयर असोसिएशन के संयोजक चिराग मोहना ने बताया कि कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं से संबंधित कई समस्याएं बनी हुई थी। पीने के पानी के लिए टूठीया तो लगी हुई थी, लेकिन उनमें पानी नहीं आता था। वॉटर कूलर और आरओ सिस्टम भी नाम के लिए ही लगे हुए थे। पिछले कई सालों से यहां लगी हुई पानी की टंकी नोटिस बोर्ड में बदल गई थी। हमने कई बार यहां पर पानी की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। नए प्रिंसिपल के आने के बाद कॉलेज से पानी की समस्या को पूरी तरह से दूर करा दिया है। एनएसयूआई के नेहरू कॉलेज अध्यक्ष सन्नी बादल ने बताया कि कॉलेज के अंदर टॉयलेट्स की हालत भी बहुत खस्ता थी।

गंदगी होने के कारण यहां इतनी बदबू रहती थी कि इनके बाहर से भी गुजरना मुश्किल होता था। अब इन टॉयलेटों का रिन्यूवेशन कराने के साथ ही दो गर्ल्स कॉमन रुम बनाए गए हैं और पार्कों के ब्यूटीफिकेशन का काम किया जा रहा है। इसके लिए हम सभी प्रिंसिपल का आभार व्यक्त करते हैं। मौके पर सभी स्टूडेंट्स ने कॉलेज में कैंटीन सुविधा भी उपलब्ध कराने की मांग प्रिंसिपल से की। स्टूडेंट्स ने कहा कि कॉलेज में कैंटीन न होेने के कारण स्टूडेंट्स को बाहर खाने के लिए जाना पड़ता है। इससे इनका काफी समय खराब होता है। प्रिंसिपल प्रीता कौशिक ने कॉलेज का नया सेशन शुरू होते ही कैंटीन शुरू कराने का आश्वासन स्टूडेंट्स को दिया। मौके पर प्रोफेसर इकबाल सिंधु, बलबीर दहिया, डॉ शैलेश्वर कौशिक, छात्र नेता प्रदीप धनखड़, अनिल चेची, रवि डागर, राहुल तंवर, राहुल मितरोल, प्रवीन कुमार, दिनेश शर्मा, मुकेश, योगेश आदि स्टूडेंट्स मौजूद थे।
Ryan International School, Faridabad extended a warm welcome

Ryan International School, Faridabad extended a warm welcome

Faridabad:4July(National24news) Ryan International School, Faridabad extended a warm welcome to the students on the reopening day after the summer vacations. To make this day memorable, a special assembly was presented by the teachers. The day’s proceedings started with the Bible Reading , special prayer followed by the melodious praise and worship songs. 

The students were given a poetic welcome by the teachers. Our school conducts the plantation drives and celebrates the month of July as Environment month every year. So to give a kick start to it, a song and skit based on the environment was presented. The students enjoyed and took a pledge to make our surroundings clean and green. The assembly culminated with the encouraging and motivating words by our principal Ms Anju Uppal. It was a great and fresh start for both teachers and students.

निग्मायुक्त सोनल गोयल ने जलभराव और सफाई व्यवस्था को लेकर किया निरीक्षण

निग्मायुक्त सोनल गोयल ने जलभराव और सफाई व्यवस्था को लेकर किया निरीक्षण

फरीदाबाद :4जुलाई(National24news) मुख्यमंत्री घोषणा के तहत हो रहे विकास कार्य, बरसाती सीजन में जलभराव और सफाई व्यवस्था को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाष्त नहीं की जाएगी।  शहर में विभन्न क्षेत्रों में निगम द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्य को निगम अधिकारी और कर्मचारी उच्च क्वालिटी और गुणवत्ता के आधर पर करवाने के साथ-साथ सफाई व्यवस्था को दुरूस्त रखें । उक्त उदगार नगर निगम की निगम आयुक्त सोनल गोयल ने आज शहर में मुख्यमं़त्री की घोषणओं के तहत हो रहे विकास कार्यों और जलभराव संबंधी चिन्हित स्थानों और सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के साथ-साथ संबंधित अधिकारी और ठेकेदारों को दिषा-निर्देष देते हुए कहें। निगमायुक्त द्वारा सभी संबंधित सफाई निरीक्षकों व कार्यकारी अभियंताओं को भी आदेष दिए गए है कि वह अपने -अपने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों और सफाई व्यवस्था को लेकर प्रतिदिन मुआयना करें।
   
    निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त ने सबसे पहले बललबगढ़ की मलेरना रोड, मोहना रोड, तिगांव रोड में मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत बन रही आरएमसी सड़क का निरीक्षण किया और ठेकेदार को सीमेंट, रोड़ी और सरिये नियमानुसार उच्च क्वालिटी के प्रयोग करने के निर्देष दिए। उन्होंने निगम के अधिकारियों को सड़क निर्माण में लग रही उक्त सामग्री को लैब के द्वारा टेस्ट कराने के भी निर्देष दिए। उन्होंने कहा कि शहर में हो रहे सभी विकास कार्यों का थर्ड पार्टी द्वारा निरीक्षण कराया जाएगा तथा थर्ड पार्टी निरीक्षण उपरांत ही ठेकेदारों को पेमेंट भुगतान करने बारे व्यवस्था की जाएगी।
   
    इसके उपरान्त निगम आयुक्त बरसाती सीजन को देखते हुए ने सुभाष कालोनी रोड, छाज्जूराम रोड, मोहना रोड पर नालो की सफाई और सड़कों के आसपास सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। जहां पर नालों की सफाई व्यवस्था के सुधार करने के आदेष दिए। निरीक्षण के दौरान ही उन्होंने अनाजमंडी का डिस्पोजल, चंदावली डिस्पोजल, तिगांव रोड का डिस्पोजल, मुजेसर डिस्पोजलों का भी निरीक्षण किया जो सही स्थिति और चालू हालत में मिले और सफाई व्यवस्था को भी चैक किया कई स्थानों पर सफाई व्यवस्था ठीक मिली और कुछ स्थानों पर जहां सफाई व्यवस्था ठीक नहीं थी उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रतिदिन सफाई कराने के निर्देष दिए। निगम आयुक्त ने मुजेसर डिस्पोजल चैक करने के उपरान्त उसके साथ बने नाले की सफाई व्यवस्था का भी निरीक्षण। उक्त नाले की कई सालों से सफाई नहीं हुई थी और निगमायुक्तक्त ने महीने भर पहले अधिकारियों को नालों की सफाई के निर्देष दिए थे। इसके उपरांत 22-23 डिवाइडिंग रोड पर निरीक्षण के दौरान उन्हे जलभराव जैसी संबंधी समस्या दिखी उन्होंने मौके पर ही अधिकारियों को इसे दुरूस्त करने के निर्देष दिए। इसके अलावा कूड़ा उठाने वाले ठेकेदार जिसको कूड़ा उठाने का निगम द्वारा ठेका दिया गया है को निर्देष दिए कि वो अपना काम ठीक प्रकार से करें।

    अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने हार्डवेयर चैक से लेकर 1 नंबर के बस स्टैंड, बस स्टैंड से लेकर नीलम चैक, नीलम चैक से लेकर नीलम-बाटा रोड पर सफाई व्यवस्था को लेकर क्लैक्षन पाईंट (बड़े खत्ते) पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया जिसमें कुछ क्लैक्षन पाइंटों पर सफाई व्यवस्था संतोषजनक मिली और कुछ क्लैक्षन पाइंटों के आसपास कूड़ा-कर्कट के ढेर पड़े हुए थे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दो दिन के अंदर-अंदर क्लैषन पाइंटों की सफाई व्यवस्था को दुरूसत रखने के भी निर्देष दिए।  निरीक्षण के दौरान उनके साथ बल्लबगढ़ के संयुक्त आयुक्त अमरदीप जैन, ककार्यकारी अभियन्ता रमन शर्मा, श्याम सिंह (स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी), सहायक अभियन्ता सहित सफाई निरीक्षक भी मौजूद थे।
 अब फर्राटेदार अंग्रेजी बोलेंगे फरीदाबाद के पुलिसकर्मी

अब फर्राटेदार अंग्रेजी बोलेंगे फरीदाबाद के पुलिसकर्मी

फरीदाबाद :4जुलाई(National24news) विरेन्द्र विज पुलिस उपायुक्त, यातायात, फरीदाबाद व श्रीमती पूजा विधानी, उपदेषक ज्म्।ब्भ् प्छक्प्। ैचवामद म्दहसपेी च्तवहतंउउमण् द्वारा फरीदाबाद पुलिस के 40 कर्मचारीयों द्वारा किये गये म्दहसपेी ैचमंापदह कोर्स को पूरा होने पर इन कर्मचारियों को प्रमाण पत्र दिये।

          टाईम्स आॅफ इंडिया द्वारा भारत के मुख्य षहरों में स्वयसेवकों को अंग्रेजी सिखाने के लिए चलाये जा रहे ट्रैनिंग प्रोग्राम के तहत फरीदाबाद में यह कार्यक्रम दुसरी बार किया गया। हरियाणा प्रदेष में यह कार्यक्रम श्रीमती पूजा विधानी की देखरेख में चलाये जा रहे है। जिसके तहत फरीदाबाद पुलिस के 40 जवानों ने म्दहसपेी ैचमंापदह कोर्स में भाग लिया। यह कोर्स तीन महिने का था और कोर्स समाप्त होने पर श्री विरेन्द्र विज पुलिस उपायुक्त यातायात व श्रीमती पूजा विधानी उपदेषक ज्म्।ब्भ् प्छक्प्। ैचवामद म्दहसपेी च्तवहतंउउ द्वारा सभी पुलिस कर्मचारियों ं को प्रमाण पत्र दिये गये।

          इस ट्रैनिंग प्रोग्राम के दौरान संस्था की तरफ से अध्यापक, राकेष नागपाल व बैषाली सिहं का अहम योगदान रहा। जिन्होने अपने मार्गदर्षन में पुलिस कर्मचारियों को अग्रेजी भाशा में निपुण किया। इससे उन्के व्यक्तिव मे भी निखार आया और वो अब और भी आत्मविष्वास के साथ जनता की परीषानियों को समझ सकते है। ट्रैनिंग प्रोग्राम के दौरान पुलिस कर्मचारियों को परिचय,पर्यटन, अतिथि लोकाचार व सार्वजनिक सेवा आदि सिखाया गया और कोर्स कर रहे सभी पुलिस कर्मचारियों में बहुत ही सुधार हुआ है।
 मायनारिटी कमीशन के सदस्य श्री सिंघी ने किया खंदावली का दौरा

मायनारिटी कमीशन के सदस्य श्री सिंघी ने किया खंदावली का दौरा

फरीदाबाद :4जुलाई(National24news) राष्ट्रीय उल्प संख्यक आयोग के सदस्य सुनील सिंघी आज यहां जिला के ग्राम खंदावली पहुंचे। उन्होंने ट्रेन में विवाद के दुष्परिणाम स्वरूप मारे गए युवक जनैद खान के घर पर जाकर उनके वालिद जुलालुद्दीन को सांत्वना दी और शोक संतप्त परिवार का ढांढस बंधाया। इस मौके पर जिला प्रशासन की ओर से बल्लबगढ़ के एसडीएम अमरदीप जैन, बल्लबगढ़ के उप पुलिस आयुक्त विष्णु दयाल व तहसीलदार बिजेन्द्र राणा प्रमुख रूप से मौजूद थे। 

श्री सुनील सिंघी ने कहा कि जुनैद खान हत्याकांड एक जघन्य अपराध है जिस पर उनका आयोग गम्भीरतापूर्वक संज्ञान लेकर कार्यवाही करेगा। उन्होंने कहा कि चलती हुई ट्रेन में दबंग किस्म के लोगों द्वारा इस तरह लगभग 16 वर्षीय युवक जुनैद खान की चाकू से गोद कर हत्या कर देना अत्यन्त निन्दनीय घटना है। इस प्रकार के हादसों की पुनरावृति न हो इसलिए समाज में विशेषकर युवाओं में जागरूकता उत्पन्न करने की अति आवश्यकता है। 

श्री सिंघी ने जिला प्रशासन के सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि इस सम्बन्ध में दोषी व्यक्तियों के खिलाफ सरकार द्वारा की गई नियमानुसार त्वरित कार्यवाही से वह पूर्णतः संतुष्ट है। मुख्य अभियुक्त को भी पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाये, दोषियों के प्रति किसी प्रकार की ढील न बरती जाये और कार्यवाही को तीव्र गति से आगे बढ़ाया जाए।
बड़खल उपमण्डल कार्यालय सी.एम. मनोहर का जनता को मनोहर तोहफा-सीमा त्रिखा

बड़खल उपमण्डल कार्यालय सी.एम. मनोहर का जनता को मनोहर तोहफा-सीमा त्रिखा

फरीदाबाद :4जुलाई(National24news)बड़खल उपमण्डल कार्यालय के उद्घाटन की पूर्व पावन बेला के मौके पर हरियाणा सरकार की मुख्य संसदीय सचिव एवं बड़खल हलके की विधायक सीमा त्रिखा ने इस ऐतिहासिक निर्णय के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कोटि-कोटि धन्यवाद प्रकट किया है। उन्होंने इसे बड़खल व फरीदाबाद एनआईटी क्षेत्र की जनता के लिए मनोहर सरकार की ओर से मनोहर तोहफा बताया है। इस उपमण्डल कार्यालय भवन का उद्घाटन केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर बतौर मुख्य अतिथि 5 जुलाई 2017 (बुधवार) को प्रातः 10ः00 बजे करेंगे।

 त्रिखा ने कहा कि उनके द्वारा गत 7 जून 2015 को आयोजित की गई बड़खल हलके की विशाल विकास रैली एवं मुख्यमंत्री सम्मान समारोह में यह नया उपमण्डल बनाने की मांग रखी गई थी। जिसे मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने तुरन्त मंच पर ही स्वीकृति प्रदान करके क्षेत्र की जनता का दिल जीत लिया। श्रीमती त्रिखा ने इस उपलब्धि के लिए केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का भी हार्दिक आभार प्रकट किया है। 

उन्होंने कहा कि हरियाणा के स्वर्ण जयन्ती वर्ष के अन्तर्गत मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से यहां के लोगों को दिया गया यह एक स्वर्णिम तोहफा है जो कि स्वर्ण अक्षरों में लिखा जायेगा। मुख्यमंत्री ने हरियाणा एक-हरियाणवी एक की भावना पर चलते हुए पूरे प्रदेश में भेदभाव को पूर्णतः खत्म कर दिखाया है। श्रीमती त्रिखा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल अंत्योदय एवं अनूठे विकास की ओर अग्रसर हो रहे हैं जिससे हरियाणा प्रदेश अभूतपूर्व विकास की बुलन्दियों को छू रहा है। 
जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की मुहिम सफलता की ओर अग्रसर उपायुक्त-समीरपाल सरो

जिले में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की मुहिम सफलता की ओर अग्रसर उपायुक्त-समीरपाल सरो

फरीदाबाद :4जुलाई(National24news) सरकार द्वारा संचालित की जा रही बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ की मुहिम के अन्तर्गत गठित जिला टास्क फोर्स की बैठक आज उपायुक्त समीरपाल सरों की अध्यक्षता में उनके कैम्प कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी डा. मनोज कौशिक, समेकित महिला एवं बाल विकास परियोजना की कार्यक्रम अधिकारी कमलेश भाटिया, उप जिला सिविल सर्जन डा. रमेश चन्द व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी जरनैल सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

उपायुक्त ने अधिकारियों से कहा कि वे इस मुहिम को जिले में शत-प्रतिशत रूप से सफल बनाने के लिए पूरी तन्मयता व ईमानदारी से कार्य करें। निःसन्देह जिले में लिंगानुपात में सुधार हुआ है जो कि गत मई 2017 तक 934 पर पहुंचा है। जिले में कहीं पर भी किसी भी अल्ट्रासाउण्ड सेन्टर पर गर्भस्थ शिशु के लिंग जांच करने का कोई मामला सामने नहीं आना चाहिए। यदि किसी भी अधिकारी, कर्मचारी अथवा आम व्यक्ति के संज्ञान में कोई जानकारी हो तो तुरन्त जिला प्रशासन को सूचित करें। 

श्री सरो ने कहा कि इस सम्बन्ध में जानकारी देने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जायेगा और उसे नकद प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर व एएनएम मिल कर इस दिशा में संयुक्त रूप से कार्य करें ताकि जिले में कन्या भ्रूण हत्या बिल्कुल बंद हो सके।

बैठक में जिला महिला थाना प्रभारी निरीक्षक सुमित्रा देवी, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सदस्य एडवोकेट रविन्द्र गुप्ता, जिला सांख्यिकीय अधिकारी जे.एस. मलिक तथा जिला बाल संरक्षण अधिकारी गरिमा सिंह तोमर सहित जिला के कई अन्य सम्बन्धित अधिकारी भी उपस्थित थे।