Saturday, 1 July 2017

जल भराव को लेकर निगम आयुक्त सोनल गोयल ने ली बैठक

जल भराव को लेकर निगम आयुक्त सोनल गोयल ने ली बैठक

फरीदाबाद, 1 जुलाई (National24news) निगम आयुक्त सोनल गोयल ने षनिवार को निगम मुख्यालय में रैनीवैल परियोजना के तहत समुचित पानी की सप्लाई, बरसात सीजन को देखते हुए रैनवाॅटर हार्वेस्टिंग सिस्टम दुरूस्त करने, डबुआ और बापू नगर में बने मकानों को गरीबों को अलाॅट करने  को लेकर एनबीसीसी अधिकारियों और निगम अधिकारियों की मीटिंग ली और रैनीवैल परियोजना के तहत लाईन नंबर-3, 4 और 5 में पेयजल व्यवस्था को बेहतर करने के साथ-साथ बरसाती सीजन में जो रैनवाॅटर हावेस्टिंग सिस्टम काम नहीं कर रहे हैं उन्हें दुरूस्त करने के आदेष दिए। उन्होंने कहा कि गर्मियों में लोगों को सबसे अधिक परेषानी पेयजल को लेकर होती है इसलिए निगम का दायित्व है कि शहरवासियों को समुचित पेयजल व्यवस्था उपलब्ध हो। ताकि गर्मी के सीजन को देखते हुए उन्हें किसी प्रकार की परेषानी का सामना न करना पड़े।     

     मीटिंग में निगम के अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता, मुख्य अभियन्ता डी0 आर0 भास्कर,, कार्यकारी अभियन्ता एस0के0 अग्रवाल, रमन शर्मा, आनन्द स्वरूप, रमेष बंसल सहित एनबीसीसी के अधिकारी प्रवीण बबेजा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद थे।

     मीटिंग में निगम आयुक्त के संज्ञान में अधिकारियों ने बताया कि रैनीवैल परियोजना के अंतर्गत आने वाली लाईन नंबर-3, 4 और 5 में पानी की समुचित सप्लाई नहीं हो पा रही है जिसके कारण आये दिन षिकायतें मिल रही हैै। उन्होंने बताया कि लाईन नंबर-3 में डीजल जनरेटर द्वारा तीन रैनीवैल को पावर सप्लाई नहीं दे रहे है व रैनीवैल तक पहंुचने के लिए अप्रोच रोड नहीं बनाई गई। रोड के दोनों तरफ मिटटी का भराव नहीं किया गया है। वाटर टैंक, मैन बूस्टिंग स्टेषन की दीवारों के लिए किसी प्रकार का सुरक्षा इंतजाम नहीं है। मैन बूस्टिंग पर स्ट्रीट लाईटो का भी किसी प्रकार का कोई प्रबंध नहीं है।  मैन बूस्टिंग स्टेषन केे मुख्य द्वार पर व अन्य स्टील के चैंबर पर पेंट नहीं किया हुआ है। इसके अतिरिक्त अधिकारियों ने बताया कि रैनीवैल परियोजना के अंतर्गत जो पाईप उपयोग में लाए गए है गुणवत्ता के आधार पर ठीक नहीं है और वो बार-बार लीकेज होते रहते है। रैनीवैल परियोजना के अंतर्गत 42 अभी तक चालू भी नहीं किए गए है। वहीं अग्रवाल स्कूल के बूस्टिंग स्टेषन पर जो मोटर लगाई गई है वह चल नहीं रही है और खराब हालत में है व बूस्टिंग को खोलने के लिए कवर/प्लेटस का कोई प्रावधान नहीं है।

     इसके अलावा लाईन नंबर-4 में रैनीवैल की 160 किलोवाट की 8 मोटरों में से 4 मोटर खराब है। नचैली गांव में 23 टयूबवैल अभी तक बोर नहीं किए गए है जबकि गांव वालों को भूमि अधिग्रहण की अदायगी कर दी गई है।

मीटिग में बताया गया कि लाईन नंबर-5 में रैनीवैल परियोजना के अंतर्गत 160 किलोवाट की 8 में से 5 मोटरें काम नहीं कर रही है। गांव लक्कड़पुर, मेवला महाराजपुर व सेक्टर-48 के बूस्टिंग स्टेषन का कार्य धीमी गति से चल रहा है।

     निगम आयुक्त सोनल गोयल ने एनबीसीसी अधिकारियों को सख्त निर्देष देते हुए कहा कि रैनीवैल परियोजना के अंतर्गत आने वाली जितनी भी कमियां निगम प्रषासन द्वारा अवगत करवाई गई है उन्हें एक महीने के अंदर-अंदर दूर किया जाए ताकि जनता को रैनीवैल का पूर्ण लाभ मिल सकें। इसके अतिरिक्त एनबीसीसी द्वारा लगाए गए 181 रैनवाॅटर हावेस्टिंग सिस्टम में से 140 जो चालू हालत काम कर रहे हैं और बचे हुए 40 रैनवाॅटर हावेस्टिंग सिस्टम जो काम नहीं कर रहे हैं उनको 15 दिन के अंदर-अंदर ठीक करवाने के भी निर्देष दिए। उन्होंने एनबीसीसी के अधिकारियों को यह भी कहा कि डबुआ कालोनी और बापू नगर में जो मकान झुग्गी-बस्ती वालों के लिए बनाए गए थे वो जर्जर हालत में हो गए है उनकी रिपेयरिंग आदि करके उक्त मकान निगम को एक महीने के अंदर-अंदर सुपुर्द किए जाए। ताकि निगम द्वारा गरीबों को मकान अलाॅट किए जा सकें।
आम जन तक कानूनी सहायता पहुंचा रहा नालसा

आम जन तक कानूनी सहायता पहुंचा रहा नालसा


नई दिल्ली;1जुलाई (National24news) राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण (नालसा) का नाम भले ही आम जन की सोच से अलग हो, लेकिन यह नाम आम जन की पहुंच देश के अहम कानून तक पहुंचाने से लेकर उनको इन कानूनों के प्रति जागरुक करने में अहम भूमिका निभा रहा है। जन जागृति के अभियान में जुड़े नालसा का नाम पहली बार सुनने से लेकर उसके बारे में अपनी सोच व विचारधारा बनाने तक के सफर के बारे में बताया अभय प्रताप सिंह ने: 

बतौर लॉ स्टूडेंट व सिविल जज मेरी जानकारी राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण (नालसा) के बारे में बहुत ही सीमित थी। मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मुझे इसके बारे में गहराई में जानकारी प्राप्त करनी चाहिए, लेकिन फिर एक कार्यक्रम का हिस्सा बनने के बाद मुझे राष्ट्रीय विधि सेवा प्राधिकरण के बारे में जानकारी प्राप्त करने की जरूरत महसूस हुई। मैंने एक कार्यक्रम में नालसा के द्वारा किए जा रहे कार्यों, अलग-अलग योजनाओं व कानूनों के बारे में जानने का मौका मिला, जो कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए चलाई जा रही है। इस मौके पर सुप्रीम कोर्ट आफ इंडिया के माननीय न्यायाधीश व नैशनल लीगल सर्विसिज एथॊरिटी (नालसा) के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन श्री दीपक मिश्रा के द्वारा दिए गए भाषण ने मेरे मन को छू लिया और नालसा के द्वारा किए जा रहे सराहनीय कार्यों ने मेरी सोच को नालसा के प्रति पूरी तरह से बदल दिया और जब मुझे पारा लीगल वॉलिंटियर्स की नैशनल मीट के लिए निमंत्रण मिला तब मुझे पता चला कि आम जन की पहुंच कानूनों तक पहुंचाने में पारा लीगल वॉलिंटियर्स कितनी अहम भूमिका निभा रहे हैं। 

भारत के लीगल सिस्टम से जुड़ी मुझे सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात है कि यहां पर करीब 3 करोड़ कोर्ट केस लंबित पड़े हैं, जो कि इंसाफ का इंतजार कर रहे हैं। देश की लगभग अरब जनसंख्या में 2.5 प्रतिशत लोग ऐसे हैं जो कि आज मुकद्दमों में उलझे हुए हैं। 

शुक्र है इंसाफ की राह नहीं तलाश पा रहे ऐसे लोगों को जागरुक करने के लिए 60 हजार पैरा लीगल वॉलंटियर्स (पीएलवीएस) का नैटवर्क उपलब्ध है। पीएलवीएस की सोच साल 2009 में नालसा में शुरू हुई। पीएलवीएस में सामाजिक जिम्मेदारी समझने वाले जैसे स्टूडेंट्स, रिटायर्ड टीचर्स, रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी, आंगवाड़ी कर्मी, डॉक्टर, गैर सरकारी संगठन के सदस्य आदि के लोग शामिल हैं। इनको कानूनी जानकारी, देश की कानूनी प्रणाली, सरकारी विभागों आदि की जानकारी प्रदान की गई है ताकि यह सेना जरूरतमंदों को कानूनी अधिकारों की जानकारी दे सके और कानूनी संस्थाओं से इनका संबंद्ध स्थापित करवा सके। 

मेरी नालसा को गहराई तक जानने की इच्छा यहीं तक सीमित नहीं रही, बल्कि नालसा को और गहराई से जानने के लिए किए गए रिसर्च मुझे कुछ और पहलुओं तक ले आया। लोक अदालत संकल्पना बहुत प्रभावी है। यह केवल मुकदमा दायर होने की स्थिति में ही नहीं, बल्कि उससे पहले भी काफी प्रभावी साबित हो रही है। नालसा लोक आदलतों का आयोजन महीने में 2 बार करती है। फरवरी 11, 2017 को आयोजित हुई नैशनल लोक अदालत में पूर्व मुकद्दमेबाजी के 3.02 लाख व लंबित पड़े  व अप्रैल 8, 2017 को 6.51 लाख लंबित पड़े मुकद्दमों का निपटारा किया गया, वहीं अप्रैल 8, 2017 को आयोजित हुई लोक अदालत में 5.32 पूर्व मुकदमें व 4.13 लंबित पड़े मुकदमों का निपटारा किया गया। इससे करीब 19 लाख लंबित  व पूर्व मुकदमों का निवारण किया गया। लोक अदालत के लिए लोगों को जागरुक करने के लिए माननीय न्यायाधीश श्री दीपक मिश्रा ने दूरदर्शन में सफलता की कहानियों के 26 एपिसोड टैलीकास्ट कराने का निर्णय भी लिया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोंगों तक नालसा व उसके कार्यों को पहुंचाया जा सके। 

नालसा ने एक बढ़ी उपलब्धि को तब प्राप्त किया जब दिल्ली में लीगल असिस्टैंस एस्टैब्लिश्मेंट (एलएई) न्याय संयोग दिल्ली में 17 मई, 2017 को स्थापित किया गया। एलएईएस ने बेहतर व्यवस्था के साथ एक छत के नीच कानूनी अधिकारों से लेकर कानूनी सहायता व लंबिस पड़े मुकदमों की जानकारी तक सभी की प्रदान किया जा रहा है। यह ही नहीं यह जेल में अंडर ट्रायल के लिए पहुंचे लोगों को विडियों कॉन्फ्रेंसिंग की मदद से भी सेवा प्रदान कर रहा है। 

जैसे एक जहाज की कमान उसके मुखिया पर निर्भर करती है वैसे ही नालसा उस जहाज की तरह है जो कि माननीय न्यायाधीश श्री दीपक मिश्रा की अध्यक्षता में सफलता से आगे बढ़ रहा और नालसा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा रहा है। जैसे कहा जाता है जोखिम के बिना सफलता संभव नहीं, वैसे ही माननीय न्यायाधीश श्री दीपक मिश्रा ने कुछ ऐसे निर्णय लिए जिन्होंने हजारों जोखिमों के बावजूद नालसा को सफलता की कहानियों में शामिल किया। इन्हीं के मार्ग में नालसा देश के हजारों लोगों तक कानूनी सहायता पहुंचाने में सफल हो रही है। 

(लेखक दिल्ली यूनिवर्सिटी फैकल्टी ऑफ लॉ, कैंपस लॉ सेंटर के असिस्टैंट प्रोफेसर हैं)

Friday, 30 June 2017

मानव रचना स्कूल मैं इंटर फैकल्टी बैडमिंटन-टेबलटेनिस टूर्नामेंट की शुरूआत

मानव रचना स्कूल मैं इंटर फैकल्टी बैडमिंटन-टेबलटेनिस टूर्नामेंट की शुरूआत

फरीदाबाद: 30 जून(National24news)  सेक्टर-14 एमआर स्पोर्ट्स अकादमी में गुरुवार से  7वें इंटर फैकल्टी व स्टॉफ बैडमिंटन-टेबलटेनिस टूर्नामेंट की शुरूआत हो गई। इस मौके पर एमआरआईयू के वाईस प्रेजीडेंट डॉ. अमित भल्ला बतौर मुख्यातििथ उपस्थित हुए।

पहले दिन के मुकाबलों में बैडमिंटन वूमेन सिंगल्स में एमआर-14 की मेधा मित्तल ने पूजा सचदेवा को, ममता मित्रा ने गीतांजली को और डबल्स में एश्वर्य-प्रिया ने नीतू-प्रवीन को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। मैन्स सिंगल्स में एमआरआईएस के संदीप ने अनिल को और विक्की कुमार ने विश्वा को हराकर दूसरे दौर में कदम रखा। टेबलटेनिस में वूमेन सिंगल्स में प्रतीमा ने रश्मी को, दीपिका ने सोनल को, डिंपल ने वसुधा को हराया। जबकि मैन्स सिंगल्स में चंदन ने मनीष को, नायक ने धीरज को और संजय ने हेमंत को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। स्पोर्ट्स कैटेगरी टेबलटेनिस में दीपक सिंह ने सूरज को, मनीष यादव ने दीपक कुमार को, मुकेश उन्याल ने धमेंद्र को और वूमेन कैटेगरी में अलताना ने अंजना को, मीतू सिंह ने आरती को, अभिलाषा सिंह ने सरोज शर्मा को, इंदू पुनिया ने सुमन सिहाग को हराकर अगले दौर में दकम रखा। इस मौके पर ट्रस्टी एमएम कथूरिया, वीके आनंद, डायरेक्टर स्पोर्ट्स सरकार तलवार और प्रिंसीपल संयोगिता शर्मा मौजूद थे।
उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने दिया जुनैद के परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन

उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने दिया जुनैद के परिजनों को उचित कार्रवाई का आश्वासन

बल्लभगढ :30 जून(National24news) हरियाणा का भाईचारा और साम्प्रदायिक सद्भाव ही यहां की जीवन पद्धति और संस्कृति है और इसे हर हाल में कायम रखा जाएगा। ये विचार हरियाणा के उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने खंदावली गांव में मृतक जुनैद खान के परिजनों से मुलाकात के दौरान व्यक्त किए। विपुल गोयल ने बल्लभगढ़ में हुई जुनैद की हत्या को दुखद बताते हुए कहा कि रेलवे पुलिस और हरियाणा पुलिस इस मामले में उचित दिशा में कार्रवाई कर रही है। मृतक के परिजनों ने इस मौके पर उद्योग मंत्री से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। विपुल गोयल ने परिजनों को निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा देते हुए कहा कि हरियाणा खासकर फरीदाबाद और आसपास के क्षेत्र का आपसी भाईचारा ही इस क्षेत्र की पहचान है और ऐसी घटना राजनीति का विषय नहीं है। उन्होने मृतक जुनैद खान के परिजनों को सरकार से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। 

उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने खुद इस मामले में संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। इस मौके पर जुनैद खान के पिता जलालुद्दीन खान ने पुलिस कार्रवाई पर संतोष जताया। उन्होने कहा कि उनके गांव और आसपास के क्षेत्र में पहले इस तरह की कोई घटना नहीं हुई और सभी धर्म के लोगों का इस दुख की घड़ी में उनको साथ मिला है। विपुल गोयल ने मृतक के परिजनों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होने अपील की है कि इस मामले में किसी निर्दोष पर कार्रवाई ना हो और दुख की घड़ी में पीड़ित परिवार का ये धैर्य भी आपसी सौहार्द बरकरार रखने के लिए यहां के लोगों की कोशिश का परिचायक है। इस मौके पर विपुल गोयल के साथ पृथला के विधायक टेकचंद शर्मा,मार्केट कमेटी के चेयरमैन मुकेश शास्त्री ,बीजेपी के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा,बीजेपी नेता राजेश नागर,बीजेपी पार्षद नरेश नंबरदार,छत्रपाल एडवोकेट,अनीता शर्मा,बिजेंद्र सागरपुर,डीसीपी विष्णु दयाल सहित कई नेता और अधिकारी भी मौजूद रहे। 

बी.कॉम 6वे सेम का रिजल्ट खराब आने पर एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

बी.कॉम 6वे सेम का रिजल्ट खराब आने पर एनएसयूआई ने किया प्रदर्शन

फरीदाबाद:30 जून(National24news) पंडित जवाहर लाल नेहरू कॉलेज पर एनएसयूआई जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री के नेतृत्व में रिजल्ट खराब आने को लेकर छात्रों ने प्रदर्शन किया इस दौरान यूनिवर्सिटी और वाईस चांसलर के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई जिला अध्यक्ष कृष्ण अत्री ने बताया कि कल बी.कॉम 6वे सेम का रिजल्ट आया था और उसमें लगभग 165 बच्चे 1 या 2 विषय मे फैल है । जबकि बाकी सभी विषयों में 60% से ऊपर नंबर आये है  अत्री ने बताया की कई ऐसे छात्र भी जिनके शून्य नंबर भी आये है । छात्रों का कहना कि यूनिवर्सिटी में आँख बंद करके पेपर चेक किये जाते है और उसके बाद इस तरह के चौकाने वाले परिणाम सामने आते है  प्रदर्शन के बाद छात्र प्राचार्या महोदया से मिले तो प्राचार्या ने सभी छात्रों की समस्या को समझते हुए जल्द निवारण कराने का आस्वाशन दिया है प्रदर्शनकारियों में छात्र नेता सुनील मिश्रा , भारत यादव , राजू , विशाल , कोमल, मंजीत, पूजा , सौरव,पूजा , रेनू ,अर्चना , अमित, सन्नी, वीरेंद्र, पंकज,मनीष आदि छात्र मौजूद थे ।
हत्या की वारदात को अन्जाम देने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

हत्या की वारदात को अन्जाम देने वाले 02 आरोपी गिरफ्तार

गुरुग्राम 30 जून(National24news) गुप्ता सूचना के आधार पर गुरुग्राम पुलिस ने गोली मारकर हत्या की वारदात को अन्जाम देने वाले 02 शातिर आरोपियों को काबू करने में बङी सफलता हासिल की है । दिनांक 22.06.2017 को समय सांय करीब 08.30 बजे कटारिया मार्केट नजदीक बैडमिन्टन ग्राउण्ड, सैक्टर 9ए, गुरुग्राम नरेन्द्र कटारिया निवासी बसई, गुरुग्राम 04 अज्ञात व्यक्तियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जिस सम्बन्ध में मुकदमा नं. 77 दिनांक 23.06.2017 धारा 302, 34 भा.द.स. व 25-54-59 शस्त्र अधिनियम, थाना सैक्टर-9ए, गुरुग्राम अंकित किया गया था । इस मामले की गम्भीरता को देखते हुए 

संदीप खिरवार, भा.पु.से. पुलिस आयुक्त, गुरुग्राम द्वारा विशेष निर्देश दिए गए थे जिस पर श्री सुमित कुमार, पुलिस उपायुक्त, अपराध व पश्चिम, गुरुग्राम के निर्देशन में इस अभियोग को अनुरेखित करने में प्रबन्धक थाना सैक्टर-9 व अपराध शाखा-3, पालम विहार द्वारा मिलकर संयुक्त रुप से अनुसंधान अमल में लाया गया । जिस पर अपराध शाखा-3, पालम विहार, गुरुग्राम को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि सैक्टर-9ए में जिन 04 नौजवान नवयुवकों द्वार गोली मारकर नरेन्द्र कटारिया की हत्या की घटना को अन्जाम था उनमें से 02 आरोपी गाँव चन्दु टी-प्वाईन्ट गुरुग्राम से फरुखनगर जाने वाली सङक पर कही जाने की फिराक में खङे है । जिस सूचना पर निरीक्षकसज्जन सिंह, ईन्चार्जअपराध शाखा-3, पालम विहार, गुरुग्राम तथा निरीक्षक बिजेन्द्र सिंह, प्रबन्धक थाना सैक्टर-9ए, गुरुग्राम को नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित करके उपरोक्त स्थान पर रैङ की गई तो 02 नौजवान लङके जो पुलिस पार्टी को देखते ही भागने की कौशिश करने लगे तो दोनों लङकों को काबू करके इनका नाम पता पूछा तो इन्होनें अपना नाम पता निम्नलिखित प्रकार से बतयालाः-

1. शशिकान्त उर्फ सन्नी पुत्र सरवर सिंह निवासी बसई, जिला गुरुग्राम ।
2. अर्जुन पुत्र ब्रहमप्रकाश निवासी बसई, जिला गुरुग्राम ।
गहनता से पूछताछ पर आरोपीयों ने बतलाया कि मृतक नरेन्द्र कटारिया से इनका आपसी झगङा हुआ था और मारमीट भी हुई थी । इसका बदला लेने के लिए इन्होने अपने अन्य 02 साथी सुमित वा ललित उर्फ मोनी निवासी बसई के साथ मिलकर नरेन्द्र कटारिया को गोलियां मारकर भाग गए थे । अब ये पुलिस के डर से कही भागने की फिराक में थे ।

उक्त दोनों आरोपियों को आज दिनांक 30.06.2017 को पेश अदालत करके पुलिस हिरासत रिमाण्ड हासिल किया जाएगा और बकाया अन्य दोनों आरोपीयों को शिघ्र गिरफ्तार किया जाएगा तथा वारदात में प्रयोग किए गए हथियार भी बरामद किए जायेगें । अभियोग अनुसंधानाधीन है । 

लिंगाया विश्वविद्यालय के छात्रों को 10+2 के बाद एक पुरस्कृत कैरियर बनाने के लिए फार्मेसी चुननी

लिंगाया विश्वविद्यालय के छात्रों को 10+2 के बाद एक पुरस्कृत कैरियर बनाने के लिए फार्मेसी चुननी

फरीदाबाद:30 जून(National24news) कई प्रकाशित रिपोर्टों के अनुसार भारतीय फार्मा उद्योग एक उत्कृष्ट विकास पथ पर है और 2020 तक वैल्यू टर्म में शीर्ष 10 वैश्विक बाजारों में होने की संभावना है; फार्मास्यूटिकल्स विभाग अब फार्मास्युटिकल उत्पादन की मात्रा के आधार पर तीसरा विश्वव्यापी है और वैल्यू टर्म से 14 वें स्थान पर है। विश्व स्तर पर जेनेरिक उत्पादन के संदर्भ में भारत एक अग्रणी स्थिति में है। 
लिंगाया विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डा) सौरभ दहिया का कहना है कि भारतीय दवा निर्यात अमेरिका, पश्चिम यूरोप, जापान और ऑस्ट्रेलिया के अत्यधिक विनियमित बाजारों सहित दुनिया भर के 200 से अधिक देशों में हैं। भारतीय फार्मास्युटिकल उद्योग ने इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट, टेक्नोलॉजी बेस सृजन और ड्रग प्रॉडक्ट्स के एक ब्रॉड-स्पेक्ट्रम के मामले में बहुत प्रगति की है। फार्मास्यूटिकल्स के क्षेत्र में भारत की प्रगति के संबंध में एक अति उत्साही सफलता हासिल करने के बाद, निश्चित रूप से फार्मेसी व्यवसाय के स्वर्ण युग की भविष्यवाणी कर सकता है।
प्रो. दहिया के अनुसार फार्मेसी विज्ञान की शाखा है जो स्वास्थ्य विज्ञान और केमिकल साइंस के बीच एक लिंक स्थापित करता है। यह विश्व स्तर पर ड्रग प्रॉडक्ट्स की खोज, विकास, उत्पादन और वितरण के साथ जुड़ा हुआ है। फार्मेसी में करियर चुनने वाले छात्र अपने अध्ययन और अस्पताल के इंटर्नशिप के बाद पंजीकृत फार्मासिस्ट बन जाते हैं। फार्मासिस्ट दवा विशेषज्ञों के रूप में काम करते हैं, कम से कम साइड इफेक्ट्स के साथ चिकित्सा प्रबंध करने में रोगियों की सहायता के लिए जानकारी और सलाह देते हैं। फार्मेसिस्ट फार्मेसी के विभिन्न महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रभावी ढंग से और कुशलता से काम कर सकता है, जैसे कि: सामुदायिक फार्मेसी, अस्पताल फार्मेसी, खुदरा फार्मेसी, थोक फार्मेसी, फार्मास्युटिकल शिक्षा, ड्रग विनिर्माण प्रतिष्ठान आदि। 
उन्होंने बताया कि फारसैमिस्ट्स के लिए कुछ और बेहद विशिष्ट कैरियर के अवसर हैं जिनमें शामिल हैं - परमाणु फार्मेसी, पोषण सहायता फार्मेसी, ऑन्कोलॉजी फार्मेसी, मनश्चिकित्सा फार्मेसी, फॉरेंसिक फार्मेसी, बाल चिकित्सा फार्मेसी. फार्मासिस्ट फार्मास्युटिकल कंपनियों में अच्छे कैरियर के अवसर प्राप्त करते हैं जैसे - सन फार्मा, सिप्ला, कैडिला, डा. रेड्डीज लेबोरेटरीज, एली लिली, आईपीका, ल्यूपिन, फाइजर आदि। फार्मेसी स्नातक, हेल्थ केयर सिस्टम में सबसे अधिक गतिशील क्षेत्रों में से एक में फास्ट ट्रैक को प्राप्त करने के लिए आशा कर सकते हैं। फार्मासिस्ट प्रतिष्ठित नौकरी का आनंद लेते हैं जो तेजी से अपने कौशल पर निर्भर करता है। फार्मेसी के क्षेत्र में एक उत्कृष्ट भविष्य है, जो एक शानदार नौकरी-प्रोफाइल और अच्छी सुविधाएं के साथ रोजगार के अवसरों की एक विस्तृत श्रृंखला की पेशकश करता है।
  परमात्मा की भक्ति से मनुष्य के दूर होते है सभी दुख-दर्द : ललित नागर

परमात्मा की भक्ति से मनुष्य के दूर होते है सभी दुख-दर्द : ललित नागर

फरीदाबाद:30 जून(National24news) तिलपत स्थित बाबा सूरदास मंदिर में श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ उत्सव के शुभारंभ अवसर पर आज गणेश पूजा के उपरांत विशाल 501 कलशों की यात्रा निकाली गई। यह यात्रा तिलपत मंदिर से आरंभ होकर पूरे गांव की परिक्रमा करते हुए मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई। इस दौरान क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने इस कलश यात्रा में जहां बढ़चढक़र हिस्सा लिया वहीं इस यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया। कलश यात्रा में तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने स्वयं हिस्सा लेकर इस धार्मिक अनुष्ठान में आहुति डाली। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मनुष्य सांसरिक लोभ के चलते परमात्मा से दूर होता जा रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि इस संसार में परमात्मा की मर्जी के बिना पत्ता तक नहीं हिलता, इसलिए हमें प्रतिदिन परम पिता परमात्मा की अराधना करनी चाहिए क्योंकि प्रभु की भक्ति करने से जहां मनुष्य को मानसिक व शारीरिक संतुष्ट मिलती है वहीं उसे आत्मिक शांति की भी अनुभ्ूाति होती है। 

श्री नागर ने कहा कि पृथ्वी पर मां-बाप भगवान का स्वरुप होते है इसलिए हमें उनका सम्मान करना चाहिए और उनकी दिल से सेवा करनी चाहिए क्योंकि उनके आर्शीवाद से ही मनुष्य सही मायनों में उन्नति हासिल कर सकता है। श्री नागर ने कहा कि बाबा सूरदास मंदिर में हर वर्ष यह भागवत कथा महोत्सव आयोजित किया जाता है, जो सरहनीय पहल है, इससे क्षेत्र में जहां सुख-समृद्धि का आगमन होता है वहीं आपसी भाईचारे की भावना को भी बल मिलता है। 9 जुलाई तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान में कथा व्यास विदद्व वरेण्य संत प्रवर श्री मं. मदन मोहनदास जी महाराज अपने मुखारबिंदू से कथा का बखान करेंगे और भगवान की लीलाओं का वर्णन करेंगे। कार्यक्रमानुसार 1 जुलाई को सूतशौणक संवाद, महाभारत आख्यान, सुखदेव जी आगमन बाराह अवतार, 2 जुलाई को कपिलदेव चरित्र, शिव कथा, भक्त प्रहलाद जी का चरित्र एवं धु्रव चरित्र वर्णन, 3 जुलाई को राम कथा, कृष्ण जन्म एवं नन्दोत्सव, 4 जुलाई को गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग, 5 जुलाई को महारास कथा, रूकमणी विवाह, 6 जुलाई को सुदामा चरित्र, श्रीमद भागवत पूजन, व्यास पूजन, 7 जुलाई को हवन एवं पूर्ण आहुति तथा 9 जुलाई को भागवत कथा के समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे। इस मौके पर पंडित देवराज शर्मा, नेत्रराम, शिव कुमार, होराम शर्मा, पं. जैना, पं. तेजराम, पं. वासुदेव, अवध नंबरदार, अमित शर्मा, मनोज मीठापुरिया, पं. बिजेंद्र शर्मा, संदीप, ललिता प्रधान, पं. देवराज सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।

जन्मदिन पर लगाये पोधे ,जनसेवा मंच ने की अपील

जन्मदिन पर लगाये पोधे ,जनसेवा मंच ने की अपील

फरीदाबाद:30 जून(National24news)जनसेवा मंच हरियाणा फरीदाबाद व पलवल में 1000 क्लबों का गठन करेगा यह जानकारी आज मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय आर्य, प्रदेश अध्यक्ष प्रेम सिंह दुधौला ने पत्रकारो को दी। संजय आर्य ने बताया कि जनसेवा मंच हरियाणा की हर मुहिम में जो सहयोग मिलता है उससे हम अपने मकसद में अवश्य ही कामयाब होते है। उन्होंने कहा  जनसेवा मंच हरियाणा की स्थापना के 10वें वर्श में प्रवेश कर रहे हैं। इस दौरान जनसेवा मंच हरियाणा ने शिक्षा, समाजसेवा व कन्या भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए अभूतपूर्व योगदान दिया है। श्री आर्य ने बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में आज भी हमारा मंच जनसेवको द्वारा लगभग 200 बच्चो को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है। गरीब परिवारों की लगभग 150 अविवाहित कन्याओ की शादियो में जन सेवा मंच हरियाणा ने अपना योगदान समय समय पर दिया है वही समय समय पर स्वयं अपने द्वारा अथवा अन्य स्वयं सेवी संंस्थाओ के साथ मिलकर हमारे मंच ने दर्जनो निशुल्क चिकित्सा एवं आंखों के कैमप का सफल आयोजन किया है। 

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष प्रेम ङ्क्षसह दुधौला  कहा कि हम बिगडते हुए पर्यावरण को स्वस्थ बनाने के लिए एक बहुत बडा कदम उठाने जा रहे है। हमारे जनसेवा मंच हरियाणा के सभी साथियों ने मिलकर जिला पलवल व जिला फरीदाबाद के अंदर 1000 वृक्ष मित्र क्लब स्थापित  करने का लक्ष्य रखा है जिसे इसी तरह बाद में पूरे प्रदेश में बढ़ाया जायेगा। इस क्लब के सदस्य पूरी तरह से प्रकृति के सिपाही बनकर कार्य करेंगे, ये सब अपने किसी भी शुभ कार्य की शुरूआत कम से कम एक पौधा लगाकर करेंगे। उन्होंने बताया कि वृक्षों की संजीव प्राणी और अपना मित्र मानकर व्यवहार करेंगे। उन्होंने बताया कि हर क्लब में 20 सदस्यों की संख्या निर्धारित की गयी है। अधिकतर सदस्य संख्या कुछ भी हो सकती है।

प्रेम सिंह दुधौला ने बतायाकि इस सब कार्य को पूरा करना केवल जन सेवा मंच हरियाणा के बस की बात नही है उसके लिए समस्त सामाजिक, धार्मिक सहित अन्य समाजसेवा से जुडे हुए लोगों का पूरा पूरा सहयोग भी जरूरी है तभी हम अपने मकसद में कामयाब होकर प्रदूषण रूपी राक्षस को समाप्त कर पायेंगे। 

राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय आर्य ने कहा कि हमारी इस मुहिम में हम प्रैस सहित अन्य संस्थाओ का भी सहयोग लेंगे जो कि समय समय पर हमारे द्वारा इस मुहिम को आगे बढ़ाने में हमारा सहयोग करेंगे। उन्होने बताया कि कन्याभ्रूण हत्या के क्षेत्र में हमारे द्वारा किये गये नुक्कड सभाओ एवं जनचेतना यात्राओं की आज भी सामाजिक संस्थाओ में चर्चा होती है। हमारे द्वारा छोटा सा दीपक जलाने का परिणाम यह है कि आज केन्द्र एवं राज्य सरकरों द्वारा किये गये प्रयासों से प्रदेश का पुरूष व स्त्री अनुपात जो कि वर्ष 2011 में 800 से नीचे था आज 900 से ऊपर आ गया है और कई गांवो ंव शहरो में यह अनुपात लगभग बराबर आ गया है जो कि एक उपलब्धि है। 
इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष हरीश चुघ, जिलाध्यक्ष सुनील अधाना,ग़ुलशन अरोडा,  सहित अन्य मंच के  सैकडो पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।


हरियाणा राज्य सहकारी कृिष एवं ग्रामीण विकास बैकं सीमित अपने ग्राहकों के लिए किया एप लौंच : धनेश अदलखा, चेयरमैन

हरियाणा राज्य सहकारी कृिष एवं ग्रामीण विकास बैकं सीमित अपने ग्राहकों के लिए किया एप लौंच : धनेश अदलखा, चेयरमैन

चण्डीगढ़ :30 जून(National24news) हर्ष कुमार भानवाला चयेरमैन, नाबार्ड (भारत सरकार) ने श्री धनेश अदलखा, चेयरमैन, दी हरियाणा राज्य सहकारी कृि ष एवं ग्रामीण विकास बैकं सीमित, श्री गुलशन भाटिया, चेयरमैन, हरको बैकं, अरूण शुक्ला, सी.जी.एम., नाबार्ड व अन्य बैकं अधिकारियों के साथ ताज होटल, सैक्टर - 17, चण्डीगढ़ में बैठक की और हरियाणा के छोटे किसानों/व्यापारियों को किस तरह के लाभ दिए जाते हैं इस पर मंथन किया गया। इस पर श्री धनेश अदलखा, चेयरमैन, दी हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैकं सीमित ने बताया कि हरियाणा के छोटे किसानों/व्यापारियों की सहायता के लिए दी हरियाणा राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैकं हमेशा तत्पर है। तथा छाटेे किसानो/ंव्यापारियों को दीर्घावधि लोन के लिए किसी प्रकार की बाधा नहीं आने दी जाएगी।