फरीदाबाद:30 जून(National24news) तिलपत स्थित बाबा सूरदास मंदिर में श्रीमद् भागवत सप्ताह कथा ज्ञान यज्ञ उत्सव के शुभारंभ अवसर पर आज गणेश पूजा के उपरांत विशाल 501 कलशों की यात्रा निकाली गई। यह यात्रा तिलपत मंदिर से आरंभ होकर पूरे गांव की परिक्रमा करते हुए मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई। इस दौरान क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने इस कलश यात्रा में जहां बढ़चढक़र हिस्सा लिया वहीं इस यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया। कलश यात्रा में तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने स्वयं हिस्सा लेकर इस धार्मिक अनुष्ठान में आहुति डाली। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए विधायक ललित नागर ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में मनुष्य सांसरिक लोभ के चलते परमात्मा से दूर होता जा रहा है, जबकि सच्चाई यह है कि इस संसार में परमात्मा की मर्जी के बिना पत्ता तक नहीं हिलता, इसलिए हमें प्रतिदिन परम पिता परमात्मा की अराधना करनी चाहिए क्योंकि प्रभु की भक्ति करने से जहां मनुष्य को मानसिक व शारीरिक संतुष्ट मिलती है वहीं उसे आत्मिक शांति की भी अनुभ्ूाति होती है।
श्री नागर ने कहा कि पृथ्वी पर मां-बाप भगवान का स्वरुप होते है इसलिए हमें उनका सम्मान करना चाहिए और उनकी दिल से सेवा करनी चाहिए क्योंकि उनके आर्शीवाद से ही मनुष्य सही मायनों में उन्नति हासिल कर सकता है। श्री नागर ने कहा कि बाबा सूरदास मंदिर में हर वर्ष यह भागवत कथा महोत्सव आयोजित किया जाता है, जो सरहनीय पहल है, इससे क्षेत्र में जहां सुख-समृद्धि का आगमन होता है वहीं आपसी भाईचारे की भावना को भी बल मिलता है। 9 जुलाई तक चलने वाले इस धार्मिक अनुष्ठान में कथा व्यास विदद्व वरेण्य संत प्रवर श्री मं. मदन मोहनदास जी महाराज अपने मुखारबिंदू से कथा का बखान करेंगे और भगवान की लीलाओं का वर्णन करेंगे। कार्यक्रमानुसार 1 जुलाई को सूतशौणक संवाद, महाभारत आख्यान, सुखदेव जी आगमन बाराह अवतार, 2 जुलाई को कपिलदेव चरित्र, शिव कथा, भक्त प्रहलाद जी का चरित्र एवं धु्रव चरित्र वर्णन, 3 जुलाई को राम कथा, कृष्ण जन्म एवं नन्दोत्सव, 4 जुलाई को गोवर्धन पूजा एवं छप्पन भोग, 5 जुलाई को महारास कथा, रूकमणी विवाह, 6 जुलाई को सुदामा चरित्र, श्रीमद भागवत पूजन, व्यास पूजन, 7 जुलाई को हवन एवं पूर्ण आहुति तथा 9 जुलाई को भागवत कथा के समापन अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करेंगे। इस मौके पर पंडित देवराज शर्मा, नेत्रराम, शिव कुमार, होराम शर्मा, पं. जैना, पं. तेजराम, पं. वासुदेव, अवध नंबरदार, अमित शर्मा, मनोज मीठापुरिया, पं. बिजेंद्र शर्मा, संदीप, ललिता प्रधान, पं. देवराज सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
0 comments: