Saturday, 17 June 2017

   Another knowledgeable session conducted on GST by IamSMEofIndia for the END USERS

Another knowledgeable session conducted on GST by IamSMEofIndia for the END USERS

Faridabad:17 June(National24news)IamSMEofIndia organized another Special Session on GST for Accounts Departments of Micro, Small and Medium Enterprises at the IamSMEofIndia Habitat Centre (IHC) at Sector-11, Faridabad.

More than 160 nos. of Accounts people joined the seminar.

Gagan Gitaz... the Punjabi Singing sensation who launched his new music album, 5 Saal, gave surprise appearance and a special promo performance during the event.

Chairman IamSMEofIndia, Mr. Rajive Chawla welcomed and congratulated him and wished him 
great success for his future.
Two eminent Faculties Mr. R K Khandelwal CA & Mr. Rajat Mangla, CA, covered various important points in more details like How to register, Invoice in details, E-way Bill, HSN Code, Auditing, how to avail of input credit on existing stocks, refunds and much more. Each topic was followed by the Question & Answer sessions by the members. Session was very interactive between the participants 
and Faculty members.

The three hour session was very fruitful to all end users and helped them a lot for error free working.
Chairman IamSMEofIndia, Mr. Rajive Chawla expressed his thanks to all participant members who took out their valuable time to attend this session.

 भाजपा नेता सचिन ठाकुर ने अपने जन्मदिन पर कूड़ा बीनने वाले बच्चों को रेस्टोरेंट में भोजन करवाया

भाजपा नेता सचिन ठाकुर ने अपने जन्मदिन पर कूड़ा बीनने वाले बच्चों को रेस्टोरेंट में भोजन करवाया

फरीदाबाद:17 जून (National24news.com) आजकल के युवा किसी ख़ास मौके पर दो चार यार दोस्तों के संग बैठकर हजारों उड़ा देते हैं | जन्मदिन वगैरा पर हजारों के गुब्बारे फोड़ दिए जाते हैं और यहाँ तक कि केक के ऊपर टाँगे गए बड़े बड़े गुब्बारे जब फोड़े जाते हैं तो गुब्बारे में भरे चमकीले पदार्थों से अच्छे खासे केक का सत्यानाश हो  जाता है और खाने लायक नहीं रह जाता | वर्तमान समय में युवाओं की सोंच में तेजी से बदलाव देखा जा रहा है और अधिकतर युवा समाज के बारे में समाज के गरीबों के बारे में सोंचने लगे हैं और कुछ युवा खास मौकों की खुशी गरीबों संग बांटने लगे हैं | फरीदाबाद में भी शनिवार को कुछ अलग देखा गया | युवा भाजपा नेता सचिन ठाकुर ने अपने जन्मदिन पर दो दर्जन गरीब बच्चों को वो खुशी दी जो उन्हें अब तक नहीं मिल सकी थी | 

शहर के प्याली चौक के पास कूड़ा बिनने वाले दो दर्जन गरीब बच्चों को सचिन ठाकुर एक फाइव स्टार रेस्टोरेंट में ले गए और सभी बच्चों को उनके पसंद का भोजन कराया | होटल में कुर्सी पर बैठकर इन बच्चों ने अपनी जिंदगी में पहली बार खाना खाया, बच्चे ठीक से चम्मच भी पकड़ नहीं पा रहे थे जिस देख लगा कि इन्हे कभी ऐसा मौका ही नहीं मिला कि इन्होने कभी चम्मच से भोजन किया हो | 

खाने की मेज पर कई तरह के पकवान देख बच्चों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा और जब बच्चों ने खाना खा लिया और होटल से बाहर निकले तो बार बार पीछे मुड़कर होटल देख रहे थे | बच्चों को भोजन कराने के बाद सचिन ठाकुर ने उन्हें समझाते हुए कहा कि अगर आप लोग भी पढोगे तो आप सब भी बड़े आदमी बनोगे और ऐसे होटल में बार बार आओगे | पिंड बलूची रेस्टोरेंट वाले भी बच्चों को एकटक देखते रहे जैसे कि ऐसा ग्राहक उन्होंने जिंदगी में पहली बार देखा हो | 

सचिन की इस बात पर सभी बच्चों ने ताली बजाते हुए कहा कि हम भी पढ़ना चाहते हैं और घर जाकर अपने घर वालों से कहेंगे कि वो हमें स्कूल भेजें | मालुम हो कि शहर में कूड़ा बिनने वाले हजारों ऐसे बच्चे हैं जो सुबह स्कूल जाने के बजाय कूड़ा बिनने जाते हैं | ये बच्चे शिक्षा से बंचित रह जाते हैं |
 अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा विशाल रैली का आयोजन

अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा विशाल रैली का आयोजन

सोनीपत:17 जून (National24news.com) नेहरू युवा केन्द्र सोनीपत में आज शनिवार को ब्लॉक स्तरीय युवा संसद का आयोजन किया गया। इस दौरान युवा संसद में जिले के विभिन्न युवा क्लबों के 100 सदस्यों ने भाग लिया। युवा समन्वयक मधु चौधरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योगा दिवस के उपलक्ष्य में नेहरू युवा केन्द्र द्वारा विशाल रैली का आयोजन किया गया। इसमें 200 युवाओं ने भाग लिया। इस दौरान रेडक्रॉस सोसायटी के ट्रेनर ने रक्तदान व प्राथमिक चिकित्सा की विशेष रूप से जानकारी दी।
   अवैध गेट बनाने के लिए सभी नियमों-कानूनों की अनदेखी कर रहा है मैगपाई टूरिज्म : सुमित गौड़

अवैध गेट बनाने के लिए सभी नियमों-कानूनों की अनदेखी कर रहा है मैगपाई टूरिज्म : सुमित गौड़

फरीदाबाद:17 जून (National24news.com)  एक तरफ तो पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए सरकार लाखों-करोड़ों रुपए खर्च कर रही है, जबकि दूसरी ओर हरियाणा सरकार के अधीन आने वाले मैगपाई टूरिज्म काम्पलैक्स में बार के लिए रिहायशी क्षेत्र में अवैध रूप से गेट बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। इसको लेकर विभाग द्वारा जहां हरे-भरे पेड़ों को काटा जा रहा है वहीं स्थानीय लोगों से भी किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं ली गई है, जिससे उनमें रोष व्याप्त है। टूरिज्म विभाग के इस कदम पर स्थानीय लोगों ने विरोध जताते हुए प्रशासन से उक्त गेट को न बनाने की मांग की है। 

लोगों का कहना है कि रिहायशी क्षेत्र में बार का अवैध गेट बनने से जहां असामाजिक तत्वों की आवाजाही रहेगी वहीं देर रात्रि तक यहां हुडदंग भी मचा करेगा, जिससे उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। लोगों ने विभाग को चेतावनी दी है कि अगर यह गेट बनाया गया तो वह धरने प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। गौरतलब है कि कुछ समय पहले अदालत ने आदेश जारी किए थे कि हाईवे से 500 मीटर के दायरे में कोई भी बार नहीं चलेंगे। उन्हीं आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए मैगपाई टूरिज्म अधिकारियों ने हाईवे की तरफ से बार की एंट्री बंद करके सेक्टर-16ए रिहायशी घरों के ठीक सामने गेट बनाना शुरू कर दिया है, इसके लिए विभाग सभी कायदे-कानूनों को ताकत पर रखकर हरे-भरे वृक्ष भी काट रहा है।

 स्थानीय लोगों ने जब इस बात की जानकारी हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ को दी तो वह तुरंत मौके पर पहुंचे और टूरिज्म विभाग के अधिकारियों को चेताया कि अगर उन्होंने उक्त अवैध गेट को बंद नहीं किया तो वह स्थानीय लोगों के साथ मिलकर हरसंभव लड़ाई लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह जल्द ही इस मुद्दे पर एक लिखित शिकायत टूरिज्म विभाग के आला अधिकारियों को भेजकर उन्हें वास्तुस्थिति से अवगत करवाएंगे। इस मौके पर चंद्रास पाण्डे, श्रीमती ए.के. जैन, ओ.पी. अरोड़ा, मयंक जैन, मुकेश गुप्ता, संदीप वशिष्ठ, अर्जुन सिंह आदि मुख्य रुप से मौजूद थे। 

  रक्तदान करके राहुल गांधी के जन्मदिन को यादगार बनाएंगे समस्त कांग्रेसी : सुमित गौड़

रक्तदान करके राहुल गांधी के जन्मदिन को यादगार बनाएंगे समस्त कांग्रेसी : सुमित गौड़


फरीदाबाद:17 जून (National24news.com) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन को सादगीपूर्वक मनाने के लिए जिले के सभी कांग्रेसी नेताओं ने तैयारियां शुरु कर दी है। श्री गांधी के जन्मदिन को यादगार बनाने के लिए कांग्रेसी नेताओं रक्तदान शिविर का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इसी कड़ी में जन्मदिन की पूर्व संध्या पर 18 जून रविवार को फरीदाबाद के कांग्रेसी नेताओं द्वारा सेक्टर-8 स्थित महाराणा प्रताप भवन में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जिसका शुभारंभ हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा. अशोक तंवर करेंगे वहीं इस मौके पर विशेष रुप से फरीदाबाद के प्रभारी श्री प्रदीप जैलदार भी उपस्थित रहेंगे।  

यह जानकारी देते हुए हरियाणा कांग्रेस कमेटी के सचिव सुमित गौड़ ने बताया कि इस रक्तदान शिविर में युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता बढ़चढक़र हिस्सा लेते हुए रक्तदान करेंगे। इसके उपरांत राहुल गांधी जी का केक काटकर हवन के माध्यम से उनकी दीर्घायु की कामना की जाएगी। श्री गौड़ ने बताया कि इन कार्यक्रमों की तैयारियां पूरी कर ली गई है और सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियां भी सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के तीन वर्ष पूरी तरह से असफल साबित हुए है, 

जनता भाजपा को सत्ता सौंप आज अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है। किसान हितैषी होने का दावा करने वाली भाजपा सरकार में किसानों को गोलियां मारी जा रही है और भाजपा नेता जनता को झूठे सब्जबाग दिखाने में लगे है। उन्होंने कहा कि आज पूरे हरियाणा की जनता कांग्रेस की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रही है और करनाल में होने वाले तीन दिवसीय विरोध प्रदर्शन में फरीदाबाद जिले के साथ-साथ प्रदेश के कोने-कोने से हजारों लोग इक_ा होकर भाजपा सरकार के खिलाफ आंदोलन का बिगुल फूंकेंगे। 


Friday, 16 June 2017

भाजपा नेता सूरजपाल अम्मू ने किया प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला का स्वागत

भाजपा नेता सूरजपाल अम्मू ने किया प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला का स्वागत

गुरुग्राम :17 जून (National24news)आज सुबह हरियाणा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला जी,आस्ट्रेलिया व न्यूज़ीलैंड यात्रा से भारत लौटे। नई दिल्ली,अन्तराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कार्यकर्ताओं ने उनका ज़ोरदार स्वागत किया।

दो नंबर में अचानक एक कार में साँप ने एंट्री की

दो नंबर में अचानक एक कार में साँप ने एंट्री की

फरीदाबाद:16 जून (National24news.com) दो नंबर बी ब्लाक हनुमान मंदिर पार्क के पास में एक कार में साँप ने अपनी एंट्री की और वहा 300 से 400 लोगो मोजूद है और मेयर सुमन बाला और पार्षद मनोज नासवा के प्रयासों से प्रशाशन की मदद से साँप के सपेरो को बुलवा कर साँप को बहार निकले की कोशिश की जा रही है
आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो के लिए मील का पत्थर साबित होती है वल्र्ड विजन इण्डिया जैसी संस्थाएं: सुमन बाला महापौर

आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो के लिए मील का पत्थर साबित होती है वल्र्ड विजन इण्डिया जैसी संस्थाएं: सुमन बाला महापौर

फरीदाबाद:16 जून (National24news.com) बच्चे भगवान का रूप होते है और वह एक समान होते है इसलिए इनके भविष्य को संवारने में वल्र्ड विजन जो कार्य कर रही हे वह वाकई में प्रशंसा के योग्य है यह उदगार फरीदाबाद नगर निगम की महापौर सुमन बाला ने समाजसेवी संस्था वल्र्ड विजन इण्डिया द्वारा पांच दिवसीय जीवन की पाठशाला कार्यक्रम के समापन अवसर पर इन्द्रा नगर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा। इस मौके पर संस्था के संस्था के मैनेजर बाबू सेलवम, वरोनिका एवं  कोडिनेटर श्री महावीर सोनी एवं उनकी टीम ने श्रीमती सुमन बाला का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया।

श्रीमती सुमन बाला ने कहा कि वल्र्ड विजन इण्डिया कच्ची बस्तियों में बच्चों के विकास के लिए अच्छा काम कर रही है और बच्चों को आगे बढने की प्रेरणा भी दे रही है और जिन बच्चों कों आगे बढने का अवसर नहीं मिल पाता वह बच्चे भी आगे बढ़ रहे हैं। उन्होने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर बच्चो के लिए ऐसी संस्थाएं मील का पत्थर साबित होती है जिनके माध्यम से वह अपना भविष्य को उज्जवल बना सकते है।

 इस अवसर पर संस्था  के कोडिनेटर महावीर सोनी ने जीवन की पाठशाला और संस्था के कार्यो के विषय में जानकारी दी उन्होने बताया कि इस जीवन की पाठशाला में इन्द्रा नगर के 700 बच्चों ने भाग लिया और पाँच दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में बच्चों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण तथा एक अच्छे नागरिक बनना और अपने अधिकारों और सुरक्षा के लिए खड़े होने की चुनोती दी जाती है। इस अवसर पर संस्था के मैनेजर बाबू सेलवम और वरोनिका  उपस्थित थे। समाज सेवक नीरज मावी ने बच्चों से कहा कि आपके आगे बढने के लिए वल्र्ड विजन बहुत अच्छा जरिया है और हम वल्र्ड विजन को   धन्यवाद देते हैं हमारे क्षेत्र में कार्यरत है।


नगर निगम प्रशाशन ने भी जलभराव संबंधी समस्या को निपटाने को लेकर कमर कस ली

नगर निगम प्रशाशन ने भी जलभराव संबंधी समस्या को निपटाने को लेकर कमर कस ली

फरीदाबाद:16 जून (National24news.com) मानसून की आहट के साथ नगर निगम प्रषासन ने भी जलभराव संबंधी समस्या को निपटाने को लेकर कमर कस ली है ताकि बारिष के दौरान शहरवासियों को किसी भी प्रकार की परेषानी से न गुजरना पड़े। निगमायुक्त सोनल गोयल ने अतिरिक्त आयुक्त को जलभराव संबंधी सफाई कार्यों का निरीक्षण करने के लिए कहा। इसी के मददेनजर निगम के अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता ने जलभराव संबंधी चिन्हित जगहों को देखने के लिए बाटा फ्लाई ओवर, गौच्छी ड्रेन, नीलम बाटा रोड, अजरौंदा चैक की कई कालोनियों का दौरा कर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया।अपने निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को जलभराव संबंधी समस्या से निपटने के लिए कार्य में तेजी लाने और समय पर कार्य करने के निर्देष भी दिए। निरीक्षण के दौरान उनके साथ निगम के सहायक अभियन्ता पदम भूषण, रवि शर्मा, खेमचन्द, जेई एम.एम. सचदेवा, मनीष सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद थे।

 अतिरिक्त आयुक्त पार्थ गुप्ता ने सबसे पहले बाटा फ्लाई ओवर और उसके आसपास क्षेत्र में सफाई का काम देखा जो संतोषजनक मिला। इसके उपरान्त उन्होंने गौच्छी ड्रेन का दौरा किया जहां पर डिस्पोजल चालू स्थिति में मिले और डिस्पोजलों द्वारा क्षेत्र की कई कालोनियों का गंदा पानी गौच्छी ड्रेन में जा रहा था। इसके उपरांत अतिरिक्त आयुक्त ने नीलम बाटा रोड, अजरौंदा चैक पर जलभराव संबंधी सफाई कार्य का निरीक्षण किया जहां पर कुछ कमियां पाई गई। 

अतिरिक्त आयुक्त ने अधिकारियों को उन कमियों को दूर करने के दिषा-निर्देष दिए।   अतिरिक्त आयुक्त ने अधिकारियों को कहा कि बारिष का मौसम आने वाला है शहर में किसी भी प्रकार की जलभराव संबंधी समस्या न हो इसके मददेनजर नगर निगम के प्रत्येक वार्ड के प्रमुख नालों नालियों, चैक-चैराहों, रोड़ों की सफाई होना बहुत जरूरी है अतः उक्त कार्य में तेजी लाई जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देष देते हुए कहा कि शहर की सड़कों पर जहां-जहां गडढ़ों में पानी भरा है उसे टैंकरों द्वारा निकाल कर सही किया जाए ताकि बारिष में क्षेत्र की जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

गौरतलब है कि मानसून सीजन को देखते हुए शहर के प्रमुख नाले नालियों की प्रमुखता से साफ सफाई को लेकर निगमायुक्त सोनल गोयल ने वीरवार को निगम सभागार में इंजीनियरिंग ब्रांच व तीनों जोनों के कार्यकारी अभियंताओं, सहायक अभियन्यताआ के साथ मीटिंग की थी जिसमें इंजीनियरिंग ब्रांच द्वारा शहर में प्रतिदिन भरने वाले नाले नालियों की सफाई कार्यों की रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई और शहर के उन स्थानों  भी चिन्हित किया कर सफाई कराई गई जहां पर जलभराव की समस्या रहती है थी। इसके अलावा अतिरिक्त आयुक्त ने पिछले तीन दिनों में बल्लबगढ़ सहित मोहना गांव, तिगांव और चंदावली में नाले-नालियों की सफाई कार्य का निरीक्षण किया था।
 क्राईम ब्रांच सैक्टर 30 ने लम्बे समय से फरार हत्यारोपी को किया गिरफ्तार

क्राईम ब्रांच सैक्टर 30 ने लम्बे समय से फरार हत्यारोपी को किया गिरफ्तार

फरीदाबाद:16 जून (National24news.com) पुलिस आयुक्त डा0 हनीफ कुरैशी के दिशा निर्देश पर कार्य करते हुये प्रभारी क्राईम ब्रांच सैक्टर 30 निरीक्षक सत्येन्द्र रावल की टीम ए.एस.आई. नरेन्द्र, ए.एस.आई. कैलाश, ए.एस.आई. शीशपाल व ई.एच.सी. राजबीर ने लम्बे समय से हत्या जैसे मामलों में फरार चल रहे आरोपी बिनोद उर्फ बिन्नू पुत्र वीरेंद्र उर्फ बिरी निवासी गाॅव भैंसरावली थाना तिगाँव फरीदाबाद उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार करने में बडी कामयाबी हासिल की।

 सुखबीर सिहं आई.पी.एस. डी.सी.पी. क्राईम ने प्रैस को सम्बोधित करते हुये  बताया कि आरोपी बिनोद उर्फ बिन्नू गाॅव भैसरावली का रहने वाला है। बिनोद उर्फ बिन्नू हत्या व हत्या के कोशिश जैसे कई अपराधिक मामलों में पिछले करीब 9 माह से फरार चल रहा था। इसके अलावा आरोपी बिनोद अदालत से भी कई मामलों में भगोड़ा घोषित किया जा चुका है। विनोद उर्फ बिन्नू मनोज माँगर गैंग का सदस्य है। इससे पहले भी कई बार जेल जा चुका है। गाँव घरोडामें साल 2015 में हुए दोहरे हत्याकांड में भी आरोपी करीब डेढ साल जेल में रह चुका था। इसके अलावा भी इस पर अवैध हथियार रखने और मारपीट करने के करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है।
सुलझाई गई वारदात,आरोपी के कब्जे से एक पिस्तौल, एक जिन्दा रौद व एक लोहे का सरिया बरामद किया गया।