Tuesday, 30 May 2017

घर-घर जाकर लोगों को दी भाजपा सरकार की नीतियों की जानकारी : मनोज नासवा

घर-घर जाकर लोगों को दी भाजपा सरकार की नीतियों की जानकारी : मनोज नासवा

फरीदाबाद :30 मई (National24news.com)  नवादा भाकरी बड़खल मंडल में अल्पकालीन विस्तारक कार्यक्रम के अंतर्गत मंडल अध्यक्ष विशंभर भाटिया जिला कोषाध्यक्ष जोगेंद्र चावला पार्षद वार्ड नंबर 11 मनोज नासवा और जिला आई टी सेल अध्यक्ष अमित आहूजा के साथ घर-घर जाकर पार्टी का प्रचार कर स्थानीय निवासियों को पार्टी की रीति-नीति एवं सरकार की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी ,भाजपा की नीतियों की जानकारी दी एवं नीतियों व योजनाओं से लिखे पोस्टर भी चिपकाये।

पार्षद मनोज नासवा ने अपनी टीम के साथ घर-घर जाकर लोगों को भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों के बारे में अवगत कराया एवं योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की। कहा कि आज प्रदेश ओजस्वी मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर एवं हमारा फरीदाबाद ओजस्वी केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर के नेतृत्व में दिन दूनी रात चौगनी उन्नति कर रहा है। उन्होंने कहा कि आज देश व प्रदेश के शीर्ष व प्रदेश नेतृत्व ने देश व प्रदेश को खुशहाल कर दिया है।




ग्रेटर फरीदाबाद के अवैध हुक्का बार में छापे में 11 युवक और युवतिया गिरफ्तार

ग्रेटर फरीदाबाद के अवैध हुक्का बार में छापे में 11 युवक और युवतिया गिरफ्तार

फरीदाबाद :30 मई (National24news.com)  फरीदाबाद मुख्यमंत्री  उड़नदस्ता द्वारा गांव  बुढ़ेंना में अवेध रूप से चल रहे हुक्का बार में छापामारी की गई। आज गुप्त सुचना के आधार  पर अवैध रूप से चल रहे हुक्का बार गाँव बूढेना रोड सेक्टर 86 में सिथत Cloudy Cafe & Restaurant  पर छापा मारा गया। दिनेश यादव DSP CM Flying Squad Faridabad के नेतृत्व में   ASI सतबीर सिंह ASI महेंद्र सिंह HC प्रभु दयाल द्वारा गाँव बूढेना रोड सेक्टर 86 में सिथत Cloudy Cafe & Restaurant  पर स्थानीय पुलिस के साथ पहुचे तथाCloudy Cafe & Restaurant को चैक किया गया जहाँ पर करीब 12 नवयुवक हुक्का पिते हुए मिले । इस दौरान हुक्का बार का मालिक मोके से फरार हो गया । इन युवको में कुछ कम उम्र के बच्चे भी मिले जो सभी बच्चे पढ़ने वाले थे। मोका पर हुक्का व् हुक्का में प्रयोग होने वाली सामग्री बरामद की गई। हुक्का पिने वाले सभी बच्चों को काबू करके स्थानीय पुलिस के हवाले किया गया। जिनके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।
 राहुल दलाल की बदोलत से सुबाहनिया क्लब ने जीता मैच

राहुल दलाल की बदोलत से सुबाहनिया क्लब ने जीता मैच

नई दिल्ली : 30 मई (National24news.com)दिल्ली में आयोजित लाला रधुबीर सिंह क्रिकेट टूर्नामेंट में सुबाहनिया क्लब से खेलते हुए फरीदाबाद क्रिकेटर छाए हैं। उन्होने मद्रास क्लब को 70 रनों से हराने में अहम भूमिका निभाई। सुबाहनिया क्लब से राहुल दलाल, अाकाश अंतिल, चंद्रपाल सैनी, अरूण चपराना व रवि बलहारा खेल रहे हैं।

मंगलवार को हुए मैच में सुबाहनिया क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में राहुल दलाल 77 रन, अाकाश अंतिल 82 रन, चंद्रपाल सैनी 21 गेंद नाबाद 42 रन और अरूण चपराना 13 गेंद 30 रन की बदौलत 270 रन बनाए। परविंदर अवाला  और सुनील दलाल ने मद्रास क्लब की ओर से 2-2 विकेट लिए। इस लक्ष्य का पीछा करते मद्रास क्लब की टीम 200 रन पर ऑलआउट हो गई। सुनील दलाल ने 70 और परविंदर अवाला ने 40 रन की पारी खेली। सुबाहनिया क्लब की ओर से अरूण चपराना और रवि बलहारा ने 3-3 विकेट लिए।अरूण चपराना को मैन ऑफ़ दा मैच चुना गया I 
फरीदाबाद में हड्डियों से भरे ट्रक में लगाई आग

फरीदाबाद में हड्डियों से भरे ट्रक में लगाई आग

फरीदाबाद :30 मई (National24news.com)अनंगपुर गांव में कुछ अज्ञात लोगों ने एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया। बताया जाता है ट्रक में पशुओं की हड्डियां फरीदाबाद से होते हुए हापुड़ भेजी जा रही थी आरोपियों ने पहले ट्रक को रुकवाया और फिर ड्राइवर के साथ मारपीट करने के बाद ट्रक में आग लगा दी । घटना शनिवार देर रात की है। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है बाकी अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है। 

फरीदाबाद में अनंगपुर गांव में जलता दिखाई दे रहा यह ट्रक एक बार फिर लोगों के गुस्से का शिकार हुए है। पुलिस के मुताबिक शनिवार की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे मरे हुए  पशुओ  की हड्डियों को लेकर जा रहे ट्रक पर लोंगो ने धावा बोल दिया। लोगों ने पहले ट्रक को रुकवाया और ड्राइवर से मारपीट करके पूछताछ करने पर जब उन्हें पता चला कि ट्रक में पशुओं की हड्डियां हैं तो लोगों का गुस्सा आपे से बाहर हो गया और उन्होंने बिना कुछ सोचे समझे ट्रक को आग के हवाले कर दिया। 


दवाई विक्रेताओं की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को फरीदाबाद दवाई विक्रेताओं ने दिखाया ठेंगा

दवाई विक्रेताओं की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को फरीदाबाद दवाई विक्रेताओं ने दिखाया ठेंगा

फरीदाबाद :30 मई (National24news.com) ऑनलाइन दवाओं की बिक्री , रिटेलर के लिए मार्जिन कम किए जाने और ई पोर्टल पर दवाइयों की बिक्री से नाराज दवाई विक्रेताओं  की हड़ताल को फरीदाबाद के दवाई विक्रेताओं ने फेल कर दिया । फरीदाबाद में जगह-जगह मेडिकल स्टोर खुले रहे  और लोग वहां खरीदारी करते नजर आए ।  मेडिकल संचालको के मुताबिक़  उन्हें इसकी जानकारी ही नहीं दी गयी ।  

दिखाई दे रहा है ये नज़ारा है  फरीदाबाद का जहां आज मेडिकल स्टोर संचालक देशव्यापी हड़ताल में शामिल नहीं हुए और उन्होंने इस आव्हान को फेल कर दिया  .आज  फरीदाबाद में जगह-जगह मेडिकल स्टोर खोले रहे और लोग वहां खरीदारी करते नजर आए । 

दरअसल रिटेलर एंड डिस्ट्रीब्यूटर एंड केमिस्ट एसोसिएशन ने आज यह देशव्यापी हड़ताल बुलाई थी पर फरीदाबाद के दवा विक्रेताओं ने इसमें कोई सहयोग नहीं किया ।  दवा विक्रेताओं की माने तो उनके पास किसी भी तरह की इस बारे में सूचना नहीं थी और इसीलिए फरीदाबाद के सभी मेडिकल स्टोर खोले हुए हैं।
नशे के विरूद्ध छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत की लघु नाटिका

नशे के विरूद्ध छात्र-छात्राओं ने प्रस्तुत की लघु नाटिका

फरीदाबाद :30 मई (National24news.com) दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का सामाजिक प्रकल्प ‘मंथन-संपूर्ण विकास केंद्र’ द्वारा सेक्टर-10 स्थित राजस्थान सेवा सदन में ‘तमसो मा ज्योतिर्गमय’ बड़ी रोचकता के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में प्रदेश की मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा, महापौर सुमन बाला व चेयरमैन धनेश अदलक्खा उपस्थित थे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रुप मेें भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष रामजुनेजा व समाजसेवी सरदार मोहन सिंह भाटी मौजूद थे। 

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि व विशिष्ट अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित करके किया। कार्यक्रम में मंथन की फरीदाबाद शाखा के लाभार्थी छात्रों ने नशे के विरुद्ध सामाजिक संदेश देती हुई एक लघु नाटिका प्रस्तुत की, जिसके उपरांत सभी आगुंतकों ने नशा न करने की शपथ भी ली। वैदिक मंत्रोच्चारण, नृत्य, गायन इत्यादि विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों द्वारा मंथन के लाभार्थी छात्रों ने सबका मन मोह लिया। इन बच्चों की प्रस्तुति देखकर ये नहीं लग रहा था कि उन्हें पहली बार इतना बड़ा मंच मिला है। 

कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों ने इन बच्चों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए इन्हें उपकार देकर सम्मानित किया। उपस्थित अतिथियों ने दिव्य ज्योति जाग्रति संस्था के सामाजिक प्रकल्प मंथन संपूर्ण विकास केंद्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्थान अभावग्रस्त बच्चों को मूल्याधारित शिक्षा प्रदान करके एक बेहतर कार्य कर रहा है। संस्थान के पूरे देश में 18 संपूर्ण विकास केंद्र चल रहे है, जिसमें लगभग 2000 बच्चों को शिक्षा व अच्छे संस्कार दिए जा रहे है, जो समाज के लिए एक बेहतर कार्य है। उन्होंने सामाजिक संस्थाओं से आह्वान किया कि वह भी ऐसे नेक कार्याे में अपना सहयोग देते हुए जरूरतमंद एवं गरीब बच्चों को शिक्षित बनाकर उनमें बेहतर संस्कार देने का बीड़ा उठाए ताकि ऐसे बच्चे कल बेहतर समाज निर्माण में अपना योगदान दे सके। 

कार्यक्रम की संयोजिका साध्वी दीपा भारती ने बताया कि प्रकल्प का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को विविध स्तर जैसे शैक्षणिक, शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक स्तर पर पोषित कर उनमें नैतिक मूल्यों को उन्नत करना है। मंथन में पढ़े लिखे छात्रों की अंतर्निहित प्रतिभाओं का विस्तार करने हेतु मंथन सदैव लक्षित रहता है। मंथन द्वारा गरीब च्चों को प्राथमिक शिक्षा देने के साथ-साथ अभावग्रस्त व बेरोजगार महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके आर्थिक सशक्तिकरण के लिए प्रशिक्षण, सिलाई केंद्र और स्याही प्रौढ़ शिक्षा केंद्र भी खोले गए है। 

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण केंद्र फोटोबूथ एवं प्रदर्शनी रहा, जिसने अतिथियों को अपने स्कूल टाईम की याद दिला दी। इस अवसर पर मंथन के सभी केंद्रों में उच्च श्रेणी प्राप्त करने वाले एवं मेधावी छात्रवृत्ति प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने उपकार देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं, प्रतिष्ठित खिलाडियों, लार्सेन एंड टर्बाे कॉर्पाेरेट के प्रमुख अधिकारी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे। 
नगर निगम में व्याप्त महाभ्रष्टाचार के खिलाफ 14 वे दिन भी जारी है सत्याग्रह

नगर निगम में व्याप्त महाभ्रष्टाचार के खिलाफ 14 वे दिन भी जारी है सत्याग्रह

फरीदाबाद :30 मई (National24news.com)  नगर निगम में व्याप्त महाभ्रष्टाचार और अनियमितताओं को रोकने और पूर्व में हुए घोटालों की सी.बी.आई. जांच की मांग को लेकर नगर निगम मुख्यालय पर अनशनकारी बाबा रामकेवल, पदमश्री  डा.ब्रहमदत्त और निगम अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला  के द्वारा किये जा रहे सत्याग्रह के 14वें दिन संजय गांधी मैमोरियल नगर रेजिडेन्ट वैलफेयर एसोसिएशन के चैयरमेन सुभाष निझावन, प्रधान लज्जा राम व महासचिव हरीश शर्मा के नेतृत्व में इस कालोनी के नागरिकों ने भी सत्याग्रह के समर्थन में निगम मुख्यालय पर धरना दिया।  इसी क्रम में कल 31 मई को सेक्टर रेजिडेन्ट वैलफेयर एसोसिएशन फैडरेशन के द्वारा सत्याग्रह का समर्थन करते हुए धरना दिया जायेगा और 1 जून को रिटायर्ड कर्मचारी संघ हरियाणा के द्वारा धरना दिया जायेगा।  इधर जिला बार एसोसिएशन ने भी भ्रष्टाचार विरोधी मंच को इस आंदोलन में सहयोग का आश्वासन मंच के पदाधिकारियों का दिया है।

              संजय गांधी मैमोरियल नगर रेजिडेन्ट वैलफेयर एसोसिएशन के प्रधान लज्जा राम ने सत्याग्रह स्थल पर अपने सम्बोधन में भ्रष्टाचार विरोधी मंच के भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन को देशहित, जनहित और फरीदाबाद के लाखों नागरिकों के हित का आंदोलन बताते हुए सभी शहरवासियों से इससे जुड़ने का आह्वान किया।  उन्होंने आरोप लगाया कि निगम के बड़े भ्रष्ट अधिकारियों के द्वारा किये गये और किये जा रहे महाघोटालों के कारण एशिया का मानचेस्टर कहे जाने वाले इस शहर का बरबाद करके रख दिया है।  उन्होंने चुनौतीपूर्ण अंदाज में निग्मायुक्त से सवाल किया कि वह बताए नगर निगम से सम्बन्धित क्या चीज सिस्टेमेटिक है।  उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश की मदर कारपोरेशन कही जाने वाली फरीदाबाद नगर निगम में व्यवस्था के नाम पर कुछ भी नहीं है।  

हर काम में कमियां व धांधलेबाजी है और इसके लिए छोटे कर्मचारी व छोटे अधिकारी नहीं निगम के लिए नीति निर्धारित करने वाले बड़े अधिकारी सीधे रूप से जिम्मेवार है अतः स्थानीय जनप्रतिनिधियों केन्दीय मंत्री कृष्णपाल गूर्जर, मंत्री विपुल गोयल, मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा व विधायक मूल चंद शर्मा को निगम में हुए घोटालों की जांच के लिए अविलंब एस.आई.टी. बनाने के लिए मुख्यमंत्री से बात करनी चाहिये अन्यथा निगम मुख्यालय पर चल रहे इस संघर्ष की गूंज शहर की हर गली में सुनाई देगी।  उन्होंने भ्रष्टाचार के विरोध में आवाज उठाने वाले बहादुर व ईमानदार अधिकारी रतन लाल रोहिल्ला को सरकार के द्वारा तंग किये जाने की कार्यवाही की भत्र्सना की और उनके तबादला आदेशों का रद्द करने उन्हें सम्मानित करने की मांग सरकार से की।

              एसोसिएशन के उपप्रधान महा सिंह, रमेश शर्मा, सतबीर सरपंच, सहसचिव शिवकुमार शर्मा, कैशियर चन्द्रसेन ,खुराना, आगेनाईजर राजीव गांधी, सदस्य वीर सिंह, ज्ञान सिंह सैनी, जयप्रकाश सैनी, गौरव विनोद, भारद्वाज, शिवदत्त शर्मा के इलावा जाने माने आर.टी.आई एक्टिविस्ट वरूण श्योकंद, पवन कुमार गुलाटी, कर्मी नेता शाहाबीर खान, दशरथ रेढ़ू, धीर सिंह, बनारसी राठी, देवेन्द्र अधाना, महेश कौशिक, सुरेश कुमार, समाज सेवी धीरज हिन्दुस्तानी, राजेशशर्मा, हरीदत्त, आदि भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

अपने आसपास के क्षैत्र को साफ व स्वच्छ रखना हम सबका नैतिक दायित्व : नगेन्द्र भडाना

अपने आसपास के क्षैत्र को साफ व स्वच्छ रखना हम सबका नैतिक दायित्व : नगेन्द्र भडाना

फरीदाबाद :30 मई (National24news.com) अपने आसपास के क्षैत्र को साफ व स्वच्छ रखना हम सबका नैतिक दायित्व है । देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी , प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री मनोहर लाल जी एवम् केंद्रीय मंत्री माननीय श्री कृष्णपाल गुर्जर जी की प्रेरणा से एन. आई. टी. क्षैत्र के विधायक श्री नगेन्द्र भडाना द्वारा पिछले कई सालों से लगातार चलाया जा रहा स्वच्छता अभियान काबिले-तारीफ है । 

नगर निगम प्रशासन द्वारा उनके इस स्वच्छता अभियान में पूर्ण सहयोग किया जा रहा है । उक्त विचार नगर निगम आयुक्त श्रीमति सोनल गोयल द्वारा एन. आई. टी. विधानसभा क्षैत्र में विधायक श्री नगेन्द्र भडाना द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में भाग लेने के दौरान व्यक्त किए । इससे पहले विधायक श्री नगेन्द्र भडाना ने स्वच्छता अभियान में भाग लेने के लिए एन. आई. टी. विधानसभा क्षैत्र में पहुंचने पर नगर निगम आयुक्त श्रीमति सोनल गोयल का फूलों के बुक्के देकर स्वागत किया ।

              इस दौरान विधायक श्री नगेन्द्र भडाना एवम् नगर निगम आयुक्त श्रीमति सोनल गोयल ने वार्ड नंबर 5 के लिए फ्री सफाई सेवा के तहत सफाई के लिए एक ट्रैक्टर व ट्राली को हरी झंडी दिखाकर क्षैत्र की जनता की सेवा के लिए समर्पित किया । गौरतलब है कि उक्त ट्रैक्टर व ट्राली को विधायक श्री नगेन्द्र भडाना ने अपने निजी कोष से जनता के लिए समर्पित किया है । 

           इस अवसर पर अपने संबोधन में विधायक श्री नगेन्द्र भडाना ने कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी , प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री मनोहर लाल जी एवम् केंद्रीय राज्यमंत्री माननीय श्री कृष्णपाल गुर्जर जी की प्रेरणा से क्षैत्र में यह सफाई अभियान निरंतर चलाया जा रहा है । देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवम प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री मनोहर लाल जी एवम् केंद्रीय मंत्री माननीय श्री कृष्णपाल गुर्जर जी की सबका साथ-सबका विकास की अनूठी नीति से पूरे प्रदेश का एकसमान विकास करवाया जा रहा है । इसी के तहत एन. आई. टी. क्षैत्र में भी करोड़ों रूपए के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं ।

         इस अवसर पर क्षैत्र के लोगों ने नगर निगम आयुक्त श्रीमति सोनल गोयल के समक्ष क्षैत्र की समस्याएं भी रखी । इस पर नगर निगम आयुक्त ने क्षैत्र की सभी समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करवाए जाने का आश्वासन दिया । 

        इस अवसर पर नगर निगम पार्षद ललिता यादव, पार्षद मनवीर भडाना, कमलजीत सिंह, नीरज भाटिया, राम जुनेजा, भाजपा नेता दिगपाल रावत, संतोष यादव, राममैहर चौधरी, सुनील यादव, अजेय एडवोकेट , नमन, कुलदीप सिंह, रतन लाल, नरेन्द्र गेरा, राजीव खटाना, गुरप्रीत सिंह, कुलदीप सिंह, राजू, किस्मती देवी, विनोद मेहता, शंभुराम शर्मा, सतबीर चौधरी, हुकम सिंह यादव, जोगिन्द्र पाल यादव, पवन जोशी, पूर्व पार्षद वासवानंद शर्मा, गणेश शर्मा, उमेश शर्मा, गुड्डू मिश्रा, सविता राणा, राजू शर्मा, लक्ष्मण सिंह, परवीन, नरेन्द्र पांचाल, महेन्द्र कोहली, पूनम सिंह, यतिन्द्र डोभाल, बसंत लाल, सुरेन्द्र शर्मा, गिरधारी लाल, हरिशचंद जैन, नवीन सैनी, राणा , राकेश पाल, विजय सिंह सहित नगर निगम के अनेक अधिकारी मौजूद थे । 
                                     
फरीदाबाद सेक्टर 16 सिथत अपना पार्क में पुलिस पब्लिक कार्यक्रम का आयोजन

फरीदाबाद सेक्टर 16 सिथत अपना पार्क में पुलिस पब्लिक कार्यक्रम का आयोजन

फरीदाबाद :30 मई (National24news.com) आरडब्ल्यूए सैक्टर 16 नार्थ द्वारा सैक्टर 16 स्थित अपना पार्क में सुरक्षा की दूष्टि को देखते हुए पुलिस पब्लिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आरडब्लयूए सैक्टर 16 नार्थ के प्रधान श्री एल.पी.सिंह ने की। इस पुलिस पब्लिक कार्यक्रम में सैन्ट्रल थाना एस एच ओ श्री राजदीप मोर , चौकी इंचार्ज श्री राम किशन, एएसआई श्री जयभगवान, सिपाही मोहन ने शिरकत की।

 इस मौके पर प्रधान एल.पी.सिंह ने पुलिस अधिकारियों को बताया कि सैक्टर 16 के विभिन्न पार्को में असमाजिक तत्वों का काफी बोलबाला है इसीलिए इन पार्को में गश्त लगायी जाये ताकि क्षेत्रवासियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो साथ ही सब्जी मण्डी चौक पर ऑटो चालकों द्वारा जाम की स्थिति रोजाना उत्पन्न होने से क्षेत्रवासी काफी परेशान है इसीलिए इस परेशानी को भी दूर किया जाये ताकि क्षेत्रवासियों को संतुष्टि मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र में गश्त होने से जहां अपराधिक तत्वों पर शिंकजा कसा जायेगा साथ ही क्षेत्र में हो रही चैन स्नेचिंग सहित अन्य कई तरह की अपराधिक गतिविधियों पर भी रोक लगेगी।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सैन्ट्रल थाना इंचार्ज श्री राजबीर सिंह ने कहा कि पब्लिक और पुलिस का आपसी सहयोग ही अपराधो को कम कर सकता है। उन्होंने कहा कि अपराधों को रोकने में जनता को जागरूक होने की जरूरत है क्योकि जनता को ही किसी अपराधिक घटना व अपराधिक व्यक्ति की सबसे पहले पता चलती है इसीलिए जनता अगर जागरूक होगी तो वह तुंरत पुलिस को जानकारी देगी और पुलिस विभाग समय रहते अपराध व अपराधी को पकडने में कामयाब हो सकेगा। 

इस अवसर पर चौकी इंचार्ज श्री रामकिशन एवं एएसआई जय भगवान ने कहा कि आपकी समस्याओं को ध्यान में रखा जायेगा और जल्द ही आपकी जो भी समस्या है उसका समाधान हो जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्रवासियों को जागरूक होना बहुत जरूरी है क्योकि आज कुछ लोगों में इस बात की भा्रंति है कि हम किसी मामले में नहीं पडते परंतु जब तक आप मामले की जानकारी हमें नहीं देंगे तो हम उस पर काबू नहीं पा सकेंगे इसीलिए जनता समय रहते हमें जानकारी दे आपको अपराध और अपराधी दोनो से मुक्त करवाना हमारा ध्येय है। 

इस अवसर पर प्रधान एल.पी. सिंह, चौ हरबीर सिंह उपप्रधान, सुनीत चड्ढ़ा, एस.के.लुधानी, पुष्कर गोयल, बी.एल.डुडेजा, जयनारायण गुप्ता, राजेन्द्र भारती जी,  बी. एल शर्मा, राकेश गुप्ता, तरूण भारद्वाज, डी.वी.गर्ग, नरेश पाराशर, डी.डी.सिंघल, ललित सैनी, राजेश कैन्त, एस.पी.मदान, सहित अन्य क्षेत्रवासी व आरडब्लयूए के पदाधिकारी उपस्थित थे। 
मोदी फेस्ट में जनता को बताई जा रही है मोदी सरकार की उपलब्धि :मेयर सुमन बाला

मोदी फेस्ट में जनता को बताई जा रही है मोदी सरकार की उपलब्धि :मेयर सुमन बाला

फरीदाबाद :30 मई (National24news.com) सेक्टर 12 स्थित हुड्डा कन्वेंशन हॉल के प्रांगण में आयोजित मोदी फेस्ट के दूसरे दिन आज भारी संख्या में लोगों ने मोदी फेस्ट में दिखाई व् बताई जा रही है जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल की। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, विधायक नगेन्द्र भडाना, महापौर श्रीमती सुमन बाला, वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी, जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह, जिला सचिव मदन पुजारा, हरेन्द्र भडाना, मीडिया सह प्रभारी दीपक मोहन, सुखबीर मलेरना, युवा जिला मीडिया प्रभारी रविन्द्र फौजदार सहित अन्य भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। 

          इस अवसर पर जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि मोदी फेस्ट का मुख्य उद्देश्य आमजन को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देना है नए भारत के निर्माण में सभी लोगों की भूमिका सुनिश्चित हो इसके लिए एक योजनाबद्ध तरीके से आमजन को योजनाओ के बारे में जानकारी देने का प्रयास करने के लिये 3 दिन का मोदी फेस्ट का आयोजन 29 से 31 मई तक किया जा रहा है।  श्री शर्मा ने आज उपस्थितजनों को सरकार की कई जन कल्याणकरी  योजनाओं के बारे में जानकारी दी।

          गोपाल शर्मा ने उपस्थितजनो को प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, सोयल हेल्थ कार्ड मेकिंग इन इंडिया सुकंया योजना, अटल योजना, अटल पेंशन योजना ,जन आवास योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, चंदन बीमा योजना प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री सुकन्या जैसी योजना के बारे में जमकारी देकर लोगो को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के 3 वर्ष 300  शहरों में मोदी फैज़ का आयोजन किया जा रहा है और इस कड़ी में फरीदाबाद जिले में भी तीन दिवसीय मोदी फेस्ट का आयोजन किया गया जिसमें कल 31 मई 2017 को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर अनिल जैन, केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गूर्जर शाम 4.00 बजे मोदी फेस्ट के तीसरे दिन कार्यक्रम का समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित होकर जनसमूह को संबोधित कर इस संबंध में अपने उद्बोधन से जागरुक करेंगे।  

          इस मोके पर महापौर सुमन बाला, वरिष्ठ उपमहापौर देवेन्द्र चौधरी ने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य आम जन को सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी देना है और भारत के नव निर्माण में सभी लोगों की भूमिका सुनिश्चित हो इसके लिए 1 योजनाबद्ध तरीके से निचले पायदान पर योजनाओं का लाभ लोगों तक इसके लिये विसेष तोर पर काम करना है। 

          इस मौके पर जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह ने कहा कि  प्रधानमंत्री आवास योजना जन धन योजना सोयल हेल्थ कार्ड मेकिंग न्यू इंडिया सुकन्या योजना अटल योजना अटल पेंशन योजना अन्य लोगों द्वारा सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी एवं अन्य उपस्थितज जनो को भी जागरुक करने का संकल्प लिया 

           इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, विधायक नगेंद्र भडाना, महापौर सुमन बाला, वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, जिला महामंत्री सोहनपाल सिंह, जिला सचिव मदन पुजारा, सह मीडिया प्रभारी दीपक मोहन, ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरेन्द्र भडाना, युवा भाजपा मीडिया प्रभारी रविन्द्र फौजदार,  सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे इस अवसर परं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से आमजन को जागरुक करने का भी आव्हान किया गया।